HARYANA
ई-पंचायत का विरोध, पारदर्शिता का विरोध है, भविष्य में समस्याएं आएंगी उन्हें दूर किया जाएगा।

वीओ-1- ई पंचायत प्रणाली के विरूद्ध हो रहे विरोध पर विकास और पंचायत विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रसतोगी ने शनिवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो मुद्दे सामाने आये हैं उनमें पंचायतें ग्राम पंचायत विकास प्लान से बंध जायेंगी और साल के बीच में किसी काम की जरूरत आन पड़ी तो नही करवा पायेंगी। इसके लिए हरियाणा सरकार केन्द्र सरकार से आग्रह कर रही है कि साल में हर तीन महीने बाद जीपीडीपी में सुधार का अवसर दिया जाये व अचानक जरूरत पड़ने पर एक बार तुरंत सुधार का मौका दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरपंचों को मजदूरी का पैसा नकद रखने की शक्तियॉ प्रदान कर दी जायेगी। अचानक होने वाले कामों के लिए नकद राशि का प्रावधान है। उसका प्रयोग कर सकतें है। ग्राम सचिव व सरपंचों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। ग्राम सचिवालयों के अटल सेवा केंन्दों में ट्रेंड आपरेडर है।
अनुराग रस्तोगी, प्रधान सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा।
प्रधान सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायतों के स्वयं शासन को सुदृढ़ करने के लिए 1620 सचिवालय हरियाणा में स्थापित किये जा चुके है। जिन्हे समस्त उपकरण व फर्नीचर से सुसज्जित किया जा रहा है। तीन-चार पंचायतों के मध्य एक ग्राम सचिवालय स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अटल सेवा केन्द्र ग्राम सचिवालयों में स्थापित किये जा रहे है। अटल सेवा केन्द्र कम्पयूटर व नेट की सभी सुविधाओं से लैस है और ई-पंचायत की सभी इंट्री करने के योग्य है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें मानधन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवों का लगातार प्रशिक्षण हो रहा है तथा ग्राम सचिवों को लैपटॉप उपलब्ध कराये गये है।
उन्होंने कहा कि जो काम अभी 2017-18 के चल रहे है, जो पंचायतें नहीं चाहेंगी उनको ई-पंचायत का हिस्सा नहीं बनायेंगे। 2018-19 के सभी कामों को ही ई पंचायत का हिस्सा बनायेंगे। यदि इसके बावजूद भी कुछ पंचायतें ई पंचायत का हिस्सा बनना नही चाहती तो ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित करके भेजें। उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत पारदर्शिता व नियोजित योजना का हिस्सा नहीं बनना चाहती, उन्हें अधिक आर्थिक आधार नहीं दिये जा सकते, जो पंचायतें ई-पंचायत को लागू नहीं करना चाहती उन्हें 20 लाख के स्वयं खर्च करने के अधिकार के स्थान पर पिछले दस लाख स्वयं खर्च करने के अधिकार तक सिमित रखा जायेगा। इन पंचायतों को गुड गवर्नेस की प्रफोरनैंस ग्रांट भी प्रदान नहीं की जायेगी। इस सबके बावजूद भी अन्य सुधारो के लिए विभाग तत्पर है।
अनुराग रस्तोगी, प्रधान सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा।
उन्होंने कहा कि ई-पंचायत पूर्णतया लागू होने पर गॉव के विकास की पूरी कहानी पूरी पारदर्शी हो जायेगी, गांव में कितना पैसा विकास के लिये आया है और कहां-कहां खर्च हुआ है। यह जानकारी भी पोर्टल पर हमेशा उपलब्ध रहेगी कौन-कौन से काम बाकी है। पंचायतें भी प्रदेश सरकार की तरह पूर्व योजना बनाकर पोर्टल पर डाल देंगी की आगामी वर्ष की ग्राम पंचायत की विकास योजना क्या है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 6204 पंचायतों मे से 3638 ग्राम पंचायत, ई-पंचायत के ई-पोर्टल पर पहले ही प्रारम्भ हो गई है, जो कुल का 60 प्रतिशत है। जिनके भिन्न-भिन्न स्तर पर डाटा अपलोड हो गये है।
अनुराग रस्तोगी, प्रधान सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा।
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Ayodhya
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।
राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।
बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति