Acident
फांसी पर चढ़ा बाबा शोको असहारा महिलाओं से संबंध बना शीशियों में रखता था ……

फांसी पर चढ़ा बाबा शोको असहारा को फांसी दे दी गई. महिलाओं से संबंध बना शीशियों में रखता था ……
अपनी तमाम अनुयायियों से संबंध बना जापान का सबसे विवादास्पद बाबा शोको असहारा
1984जापान में एक ओम शिनरिकयो के नाम से एक धार्मिक संगठन बना. जापानी तेजी से इसके सदस्य बनने लगे. इसमें पढ़े-लिखे जापानी ज्यादा थे. इस संगठन को खड़ा करने वाला बाबा का नाम था शोको असहारा. वो अंधा था. खुद को क्राइस्ट और भगवान का दूत बताता था. अपने संगठन की महिलाओं से संबंध बनाने के बाद उनके बाल काटकर छोटी शीशियों में रख लेता था. विरोध करने वालों को मौत के घाट उतरवा देता था. ये बाबा छह जुलाई को फांसी पर चढ़ा दिया गया.
1995 में जापान की राजधानी तोक्यो में भयावह हादसा हुआ था. अचानक कुछ लोग मास्क पहने अंडर-वे में दाखिल हुए. उनके हाथों में जहरीली गैस सरीन के सिलिंडर थे. उन्होंने भीड़भाड़ वाले अंडर-वे पर लोगों पर ये गैस स्प्रे की. गैस के रिसाव से दर्जनों लोग मारे गए, जबकि बड़े पैमाने पर लोग बीमार हो गए. ये कांड इसी बाबा के दिमाग की उपज थी. बाद में एक साल बाद जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसने कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार वो नहीं बल्कि भगवान हैं, जिन्होंने उसे ऐसा करने का निर्देश दिया था.
स्कूल में बच्चों को धमकाता था और वसूलता था पैसा
शोको की उम्र 63 साल थी. एक गरीब परिवार पैदा शोका की बाईं आंख की रोशनी बचपन में ही ग्लूकोमा से चली गई. दाईं आंख से कम दिखता था. उसने ब्लाइंड स्कूल में दाखिला लिया. उसे ऐसे बच्चों में गिना जाता था, जो बच्चों को धमकाता और पैसे वसूल करता था. 1977 में उसने एक्यूपंचर और पारंपरिक चीनी चिकित्सा में ग्रेजुएशन किया. अवैध प्रैक्टिस करने के चलते उस पर मोटा जुर्माना लगा.
12 बच्चों का बाप था
1978 में उसने शादी की. उसके 12 बच्चे थे. वर्ष 84 के आसपास उसने धर्म में दिलचस्पी लेनी शुरू की. तमाम धर्म और उनके उपदेशों के बारे में पढ़ा. चाइनीज एस्ट्रोलॉजी और ताओइज्म सीखी. योगा, ध्यान और कई चीजों में पारंगत बन गया.असहरा के पास कोई प्राइवेट निवास नहीं था. लिहाजा संगठन के मुख्यालय पर ही महिलाओं से संबंध बनाता था
धार्मिक संगठन शुरू किया
1987 में उसने अपना नाम चिजुओ मातसुमोतो से बदलकर शोको असहारा कर लिया. अब उसने ओम शिनरिकयो नाम से धार्मिक संगठन के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया. कुछ मुश्किल के बाद रजिस्ट्रेशन हासिल हो गया. इसके बाद उसने लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया. किसी तरह वो टीवी पर धार्मिक उपदेश के प्रोग्राम्स में शामिल होने लगा. टीवी और मैगजीन के कवर पर आने से उसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. यूनिवर्सिटीज उसे लेक्चर के लिए बुलाने लगीं. उसने कई धार्मिक किताबें भी लिखीं.
खुद को ‘लैंब ऑफ गॉड’ बताया
आमतौर पर उसका धार्मिक संगठन ओम शिनरिकयो बौद्ध धर्म की शाखा वज्रयान, बाइबल और कई अन्य धार्मिक किताबों की बातों पर होने का दावा करती थी. 1992 में असहारा ने खुद को क्राइस्ट घोषित कर दिया. उसका कहना है कि वो जापान का अकेला ऐसा शख्स है, जिसे ज्ञान प्राप्त हो चुका है. उसने खुद को भगवान का भेजा हुआ दूत ‘लैंब ऑफ गॉड’ बताया. वो अपनी आध्यात्मिक शक्तियों को अनुयायियों में ट्रांसफर करने का दावा करता था.
अनुयायियों का ब्रेन वॉश करता था
शोको को हर ओर यहुदियों, फ्रीमेसंस, डच, ब्रिटिश रायल परिवार और जापान के दूसरे प्रतिद्वंद्वी धर्मों से गहरी साजिशें नजर आती थीं. उसका मानना था कि एक अंत का दिन आएगा, जिसमें तीसरा विश्व युद्ध भी होगा. उस अनुयायी तेजी से बन तो रहे थे लेकिन अनुयायियों के साथ खराब व्यवहार की खबरें भी आती थीं. असहारा पर लोगों के ब्रेन वॉश करने का आरोप लगने लगा. खासकर अनुयायियों के परिवारजनों ने ये शिकायतें करनी शुरू कीं.
शीशियों में रखता था महिलाओं के बाल
असहारा के प्राइवेट कमरे में पुलिस को कई छोटी कांच की शीशियों में छोटे बाल मिले. इस बोतलों पर उसकी महिला फॉलोअर्स के नाम लिखे थे. असहारा ने अनुयायियों के बीच शादी और सेक्स संबंधों पर पाबंदी लगाई हुई थी, लेकिन खुद इन सबसे परे था. वो बेधड़क अनुयायी महिलाओं से संबंध बनाता था और उनके साथ तंत्र साधनाएं करता था.
ट्रायल ऑफ सेंचुरी
चूंकि, . वर्जिन महिलाओं को वो डाकिनी कहता था. उसके ऊपर 27 हत्याओं के आरोपों में मुकदमा चलाया गया, जिसमें उसे 13 में दोषी पाया गया. जापानी मीडिया ने असहारा के खिलाफ चल रहे मुकदमे को ट्रायल ऑफ सेंचुरी भी कहा
Acident
कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे
‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा
Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
Acident
Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति