Bihar
चंडीगढ़ डिफेंस अकेडमी को फ्री लैंड की ऑफर का कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा ऐलान 5 लाख की अनुदान

चंडीगढ़ डिफेंस अकेडमी को फ्री लैंड की ऑफर का कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा ऐलान 5 लाख की अनुदान किया।
विदेश जाने की होड़ में लगे पंजाब के युवाओं को वापिस देश की डिफेंस सर्विसेज से जोड़ने के लिए शुरू हुआ एक बड़ा अभियान
पंजाब सरकार के सहयोग से चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी ने पंजाब के युवाओं को देश की डिफेंस सर्विसेस से जोड़ने के लिए शुरु किया अभियान
ग”विदेशां नू नहीं…देश नू चल्लो” दिया गया अभियान को नाम
पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा का ऐलान – पंजाब के युवाओं को फिर से NDA के माध्यम से देश की डिफेंस सर्विसेज से जोड़ने के लिए पूरा सहयोग करेगी पंजाब सरकार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार चाहती है कि पंजाब का युवा विदेशों में जाकर छोटी-मोटी नौकरी करके अपना टैलेंट वेस्ट करने की बजाय देश में रहकर ही डिफेंस सर्विसेज के माध्यम से देश की सेवा करें।
पंजाब के युवाओं में लगातार विदेशों में जाकर छोटी-मोटी नौकरी करने और अपना कैरियर बनाने की होड़ लगी रहती है और उनकी इसी होड़ की वजह से वो पंजाब जोकि कुछ सालों देश की सेना और डिफेंस सर्विस में अव्वल नंबर पर अपना योगदान देता था उसी पंजाब से अब देश की डिफेंस सर्विसेज और सेनाओं में जाने वाले युवाओं की संख्या घटकर सिर्फ हाशिये तक ही रह गई है। इसे लेकर चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के सहयोग से चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है और इस अभियान को नाम दिया गया है “विदेशां नू नहीं….देश नू चल्लो”। पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के इस अभियान की शुरुआत की और इस अभियान की काफी सराहना भी की और पंजाब सरकार की और से भरोसा दिलाया कि पंजाब के युवाओं के लिए शुरू किए गए इस अभियान के साथ पंजाब सरकार भी मजबूती से खड़ी है और चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी का पूरा सहयोग पंजाब सरकार की और से किया जाएगा और पंजाब सरकार भी चाहती है कि पंजाब का युवा विदेशों में जाकर छोटी-मोटी नौकरी करके अपना टैलेंट वेस्ट करने की बजाय अपने देश की डिफेंस सर्विसेज में NDA के माध्यम से अपना करियर बनाएं और देश की सेनाओं को मजबूत करने के साथ ही पंजाब को उसका वो गौरवशाली स्थान एक बार फिर से वापस दिलाए जो कि एक कुछ सालों पहले देश की डिफेंस सर्विसेज में पंजाब का हुआ करता था। डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर अंकुर मल्होत्रा ने बताया कि इस कैंपेन के तहत शहीदों के परिवारों के बच्चों, अनाथालय में रहकर पढ़ाई कर रहे उत्कृष्ट बच्चों और गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले बढ़िया प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सिंगल मदर के बच्चों को करीब 1 लाख 80 हजार की स्कॉलरशिप (टयूशन फी वेवर) चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा रिटायर्ड आर्म्ड फोर्सेज के जवानों और अफसरों के बच्चों और पंजाब के वो छात्र जोकि दसवीं में 80% से ज्यादा मार्क्स लेकर आए हैं उन्हें करीब 90 हजार रुपये की स्कॉलरशिप(टयूशन फी वेवर) देने का ऐलान किया गया है। डिफेंस एकेडमी की कोशिश है कि पंजाब को एक बार फिर से देश की अॉर्म्ड फोर्सेज और डिफेंस सर्विसेज में वही स्थान दिलवाया जाए जो कुछ साल पहले पंजाब का हुआ करता था। वो पंजाब जिसके नाम पर पांच परमवीर चक्र, 40 महावीर चक्र, 209 वीर चक्र जैसे ना जाने कितने प्रतिष्ठित डिफेंस अवार्ड मौजूद हैं, पिछले कुछ सालों में वो पंजाब जोकि देश की अॉर्म्ड फोर्सेज और डिफेंस सर्विसेज में सबसे ज्यादा योगदान देता था अब वो संख्या घटकर सिर्फ 16% तक ही रह गई है। इसी वजह से माननीय पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब सरकार के सहयोग से चंडीगढ़ अकादमी ने अपना विजन 2022 लॉन्च किया है जिसके तहत कोशिश की जाएगी कि पंजाब से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को NDA क्लियर करवा कर देश की आर्म्ड फोर्स में भेजा जाए। चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी के साथ इस मुहिम को पूरा करने के लिए ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह, कर्नल एस पी एस पूरी और कर्नल अरविंदर सिंह जैसे बड़े नाम पहले से ही जुड़ चुके हैं।
जल्द ही चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी पूरे पंजाब में एक मुहिम शुरू करेगा और पंजाब का वो युवा जो विदेशों में जाकर अपने टैलेंट को वेस्ट कर रहा है उन्हें समझाया जाएगा कि NDA ना सिर्फ एक अच्छा कैरियर है बल्कि देश की अॉर्म्ड फोर्सेज और डिफेंस सर्विसेज के गौरवशाली इतिहास से जुड़ने और देश सेवा का एक सुनहरा मौका भी है। पंजाब सरकार के सहयोग से जल्द ही चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी देश की डिफेंस सर्विसेज में पंजाब के उस मुकाम को एक बार फिर से हासिल करने की कोशिश करेगा जिसे लेकर पंजाब अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी में युवाओं को सेना के अनुशासन में ही #NDA के लिए तैयार किया जाएगा और यहां तक कि सेना की तरह ही वर्दी में रहकर NDA के अनुशासन की तरह ही युवा NDA की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।
#diffance ##punchkula #live #chandigarh #thenewsroomnow #newsroom #now #saidarbar #army #haryana #training #accadmy
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Ayodhya
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।
राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।
बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति