CHANDIGARH
चंडीगढ़ में रखा कदम सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने अपनी सैलून चेन गीतांजलि सैलून ।
चंडीगढ़ में रखा कदम सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने अपनी सैलून चेन गीतांजलि सैलून ।
दुनियाभर के हेयर स्टाइलिस्ट बालों के ज्ञान, रचनात्मक कट्स, टूल्स के प्रयोग और कलर टेक्निक्स के लिये जानते हैं। ऐसा व्यवसायी, जिसे गीतांजलि सैलून के लिये उसके उत्साह के कारण जाना जाता है, जिसने उसे भारत का सबसे तेजी से बढ़ता और स्थायी हाई स्ट्रीट सैलून साम्राज्य बनाया है।
गीतांजलि सैलून की सह-संस्थापना प्रेम इसरानी और नीतू इसरानी ने वर्ष 1989 में नई दिल्ली में की थी। उनके बेटे सुमित इसरानी एक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और गीतांजलि सैलून के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के उत्पादों, उत्कृष्टतम सुविधाओं और पेशेवर तौर पर प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा गीतांजलि ग्राहकों को बाल, त्वचा, बॉडी स्पा, हाथ एवं पैर और मेकअप सेवा में लक्जरी अनुभव देने में अग्रणी रहा है।
आज भारत के 20 शहरों में गीतांजलि के 100 से अधिक सैलून हैं, जो उसे सुदृढ़ और सुसंस्कृत श्रृंखला बनाते हैं। गीतांजलि सैलून 30 वर्ष से लक्जरी सैलून उद्योग के संरक्षण में है और हर साल नई ऊँचाइयाँ छू रहा है तथा लगातार वृद्धि कर रहा है और इसने अब भारत के सबसे व्यवस्थित शहर चंडीगढ़ में कदम रखा है।
अपने ब्राण्ड गीतांजलि के अंतर्गत इस नये सैलून के शुभारंभ पर सुमित इसरानी ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ आकर मैं बहुत खुश हूँ! गीतांजलि सैलून पिछले 30 वर्षों से पेशेवर हेयरकेयर और ब्यूटी स्पेस में अग्रणी है। हम बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने वाले भारत के सर्वश्रेष्ठ हाई स्ट्रीट सैलून के तौर पर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के लिये कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन में विश्वास करते हैं और उनके लिये श्रेणी की सर्वोत्तम सेवाओं तथा उत्पादों की पेशकश करते हैं।’’
इस सैलून ने चंडीगढ़ शहर के प्रीमियम और सबसे बड़े मॉल, एलांटे मॉल में अपने दरवाजे खोले हैं। इस सैलून के डिजाइन एलीमेन्ट्स आधुनिक हैं, यहां का वातावरण मोहक और भव्य है। आंतरिक सज्जा में प्राकृतिक प्रकाश का भरपूर समावेश किया गया है, जो सागौन और उसकी सजावटी परत को एकरूपी बनाता है। न्यूनतावादी अभिगम के साथ यह सैलून सामंजस्य और सौंदर्य के बीच सही संतुलन दर्शाता है। चंडीगढ़ के एलांटे मॉल,मे गीतांजलि सैलून, एलांटे मॉल ग्राउंड फ्लोर, पर खोला हैचंडीगढ़ मे नए प्रकार हेयर स्टाइल कराने वाले लोगों के लिए एक नया सैलून चंडीगढ़ में आ गया है
चंडीगढ़ में, गीतांजलि सैलून, एलांटे मॉल ग्राउंड फ्लोर, फेज , इंडस्ट्रियल एरिया फेज मैं खोला है। गीतांजलि सैलून, सह-संस्थापना प्रेम इसरानी और नीतू इसरानी ने वर्ष 1989 में नई दिल्ली में की थी। उनके बेटे सुमित इसरानी एक सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और गीतांजलि सैलून के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
गीतांजलि ग्राहकों को बाल, त्वचा, बॉडी स्पा, हाथ एवं पैर और मेकअप सेवा में लक्जरी अनुभव देने में अग्रणी रहा है।
आज भारत के 20 शहरों में गीतांजलि के 100 से अधिक सैलून हैं, जो उसे सुदृढ़ और सुसंस्कृत श्रृंखला बनाते हैं। गीतांजलि सैलून 30 वर्ष से लक्जरी सैलून उद्योग के संरक्षण में है और हर साल नई ऊँचाइयाँ छू रहा है तथा लगातार वृद्धि कर रहा है और इसने अब भारत के सबसे व्यवस्थित शहर चंडीगढ़ में कदम रखा है।
अपने ब्राण्ड गीतांजलि के अंतर्गत इस नये सैलून के शुभारंभ पर सुमित इसरानी ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ आकर मैं बहुत खुश हूँ! गीतांजलि सैलून पिछले 30 वर्षों से पेशेवर हेयरकेयर और ब्यूटी स्पेस में अग्रणी है। हम बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने वाले भारत के सर्वश्रेष्ठ हाई स्ट्रीट सैलून के तौर पर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के लिये कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन में विश्वास करते हैं और उनके लिये श्रेणी की सर्वोत्तम सेवाओं तथा उत्पादों की पेशकश करते हैं।’’
सैलून ने चंडीगढ़ शहर के प्रीमियम और सबसे बड़े मॉल, एलांटे मॉल में अपने दरवाजे खोले हैं। इस सैलून के डिजाइन एलीमेन्ट्स आधुनिक हैं,
1989, Sumit Israni’s Geetanjali Salons has grown to a chain of 90 Pan India and Israni has gone from styling locals from Green Park That’s where the first salon opened. to working #Michelle #Obama,#Hillary #Clinton,#NarendraModi, #SoniaGandhi,#KatrinaKaif,#NargisFakhri,#Shahid #Kapoor #DeepikaPadukone, #Lisa #Haydon, #TwinkleKhanna, #HumaQureshi, #VaaniKapoor,#Raveena #Tandon, #Arpita,#ChitrangadaSingh.
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
CHANDIGARH
चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प संजीव राणा की एंट्री



Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति