Connect with us

MUMBAI

CM Devendra Fadnavis at dedication of 108 feet tall statue of Shri Shri Shri 1008 Jagadguru PanditaRadhya BhagwatPad at VeerTapaswi Mandir, Akkalkot Road in Solapur

Published

on

श्री श्री श्री 1008 जगदगुरू पंडिताराध्य भगवतपाद यांची 108 फुटाची मूर्ती, 14 फूट नंदिश्वर यांचा लोकार्पण सोहळा, 1008 शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठापणा, पूर्णाहूती, सामूदायिक विवाह सोहळा आणि वीरशैव लिंगायत संमेलनाला आज मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस उपस्थित होते. वीरतपस्वी मंदिर, अक्कलकोट रोड, सोलापूर येथे आयोजित या कार्यक्रमाला  शैलम, उज्जैन, काशी येथील जगदगुरू, डॉ. मल्लिकार्जुन शिवाचार्य महास्वामी, मंत्री पंकजा मुंडे, सुभाष देशमुख, विजय देशमुख उपस्थित होते. लिंगायत समुदायातील विविध संतांनी यावेळी मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस यांचा सत्कार करून त्यांना आशिर्वाद दिले. लिंगायत बांधवांच्या उच्च परंपरा आणि विविध मठांच्या माध्यमातून होत असलेले शैक्षणिक आणि सामाजिक कार्य याची यावेळी मुख्यमंत्र्यांनी प्रशंसा केली. जेथे जेथे श्रद्धा असते, तेथे उज्वल भविष्य असतेच. लिंगायत बांधवांना ओबीसींप्रमाणे विविध सवलती देण्यासाठी राज्य सरकार सकारात्मक आहे. यासाठी ओबीसी आयोगाकडे राज्य सरकारतर्फे विनंती करण्यात येईल. महात्मा बसवेश्वरजी यांचे मंगळवेढा येथे भव्य स्मारक उभारण्यासाठी सुद्धा राज्य सरकार जोरकस प्रयत्न करीत असल्याचे यावेळी मुख्यमंत्र्यांनी सांगितले.
CM Devendra Fadnavis at dedication of 108 feet tall statue of Shri Shri Shri 1008 Jagadguru PanditaRadhya BhagwatPad at VeerTapaswi Mandir, Akkalkot Road in Solapur this afternoon.
Ministers Pankaja Munde , Subhash Deshmukh , Vijay Deshmukh were present.
CM also attends VeerShaiv Lingayat Sammelan and community marriage ceremony on this occasion. JagadGuru from Shrishailam, Ujjain, Kashi and Dr Mallikarjun Shivacharya MahaSwami were present. Many saints from ‪Lingayat‬ community felicitates and gave blessings to CM on this occasion.
CM spoke on rich tradition of ‪Lingayat‬ community and how with the help of various ‘Math’ they are contributing in various educational and social initiatives. We always believe that wherever is faith (श्रद्धा), there is bright future (उज्वल भविष्य) , said CM. We are extremely positive on giving various benefits to ‪#Lingayat‬ community and State will make reference to OBC commission for the same. We are also working for grand memorial of Mahatma Basweshwar at Mangalvedha, he said.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ayodhya

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

Published

on

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…

अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।

Continue Reading

Ayodhya

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

Published

on

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

 

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।

Continue Reading

Election

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका

Published

on

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहा।  महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में 1200 पन्नों का फैसला सुनाया। विधानसभा स्पीकर ने अपने फैसले में शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। साथ ही 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी। फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी में बंटवारा हुआ था, तब शिंदे गुट के पास 37 विधायकों का समर्थन था। ऐसे में उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने भी इसे मान्य करार दिया था।

Continue Reading
Advertisement

Trending