Acident
भारत देश में महिलाएं और जानवर सुरक्षित नहीं हैं, सनकियों पर सिर्फ फांसी ही एक रास्ता,गर्भवती बकरी गैंगरेप -जॉन अब्राहम

हरियाणा के नूंह जिले में गर्भवती बकरी के गैंगरेप की घटना ने सभी को हैरान कर दिया बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने इस घटना पर टिप्पणी की है. एंटरटेनमेंट पोर्टल ‘बॉलीवुड हंगामा’ में छपी खबर की मानें तो जॉन ने कहा,
“मैं इस बारे में जानकर हैरान हूं. एक भारतीय होने के नाते मैं कहूंगा कि हमारे देश में महिलाएं और जानवर सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में सिर्फ फांसी ही एक रास्ता नजर आता है. देश में इस तरह के सनकियों पर कोई सजा काम नहीं करेगी.”
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने 29 जुलाई को ट्वीट कर लिखा,
“इस पुरुष प्रधान समाज में अभी तक महिलाएं और बच्चे ही डर के साए में जी रहे थे. लेकिन अब बकरी और कुत्ते भी ऐसी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. हमारे विकास और शिक्षा में जरूर को कमी रह गई है. इस काली गहरी सुरंग के आखिर में उजाला कहां है?”
Women and children living in fear of the Indian man’s power politics and sexual perversion was not enough.. now goats and dogs will too. Something has gone seriously wrong in our evolution and our education. Where’s the light at the end of this tunnel?
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) July 29, 2018
सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद गर्भवती बकरी की मौत हो गई. बकरी के मालिक असलू ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 429 और 377 के तहत ये मामला दर्ज किया. दर्ज शिकायत के मुताबिक आठ लोगों ने बकरी चुराई और उसका रेप किया. इसके बाद पांच आरोपी भाग गए. लेकिन तीन वहीं रहे.
मेवात में बकरी का गैंगरेप-मर्डर केस पर जॉन अब्राहम बोले, ऐसे सनकियों को मिलना चाहिए मृत्युदंड
हरियाणा, 1 अगस्त हरियाणा के मेवात जिले में बकरी से गैंगरेप और मर्डर का मामला अब और गरमा गया है. इस मामले में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा मैं इस शर्मनाक घटना के बारे में जानकार हैरान हूं. भारतीय होने के नाते मैं कहूंगा कि हमारे देश में महिलाएं और पशु सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे सनकी लोगों का सिर्फ मृत्युदंड ही एकमात्र रास्ता नजर आता है
क्या है मामला
http://thenewsroomnow.com/havniyat-did-humanity-shame-pregnant-goat-8-people-committed-gangrape-goat-death/havniyat-did-humanity-shame-pregnant-goat-8-people-committed-gangrape-goat-death
जानकारी के अनुसार बुधवार 26 जुलाई को हारून, जाफर, सावकार सहित 8 आरोपियों ने मारोड़ा गाँव से बकरी का अपहरण किया और बाद में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. नगीना थाने की पुलिस ने बकरी के मालिक असलूप की शिकायत के बाद कार्यवाही करने का भरोसा जरूर दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल इनमें से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पायी है.
Acident
कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे
‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा
Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
Acident
Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति