Acident
कांगड़ा 118 mm सबसे ज्यादा बारिश ,एनएच-3 समेत 323 सड़कें बंद,

एनएच-3 समेत 323 सड़कें बंद, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 118 mm बारिश वाहन फंसे
हिमाचल में आज भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है. ताजा बारिश के चलते कई मार्ग बाधित हो गए हैं. बीती रात से हो रही बारिश के चलते 323 मार्ग बाधित हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जोन में 129 मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. इसी तरह शिमला जोन में 66 मार्ग, हमीरपुर में 6 मार्ग और मंडी में 122 मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. लाहौल स्पीति में एनएच-3 नालों के उफान में आने के कारण बाधित हो गया है. इस राजमार्ग पर कोकसर से ग्रांफू तक वाहन फंसे हुए हैं. इनमें लोग भी शामिल हैं. मनाली-केलंग के बीच कोकसर के नजदीक नाले में भारी बाढ़ आने के कारण दोनों ओर कई वाहन फंसे हुए हैं.
केलांग डीपीसीआर द्वारा ताजा मिली जानकारी के अनुसार एनएच-3 पर केलांग की तरफ कोकसर और तेलिंग नल्ला के बीच 36 गाड़ियां फंसी हुई हैं. इनमें 3 एचआरटीसी की बसें, 8 बाइक और 25 लाइट व्हीकल्स हैं. यहां 149 लोग फंसे हुए हैं. सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं मनाली की तरफ कोकसर और ग्रम्फू के बीच एनएच-3 पर 450 लोग फंसे हुए हैं. इस मार्ग पर 211 गाड़ियां फंसी हैं. इनमें 70 ट्रक, 40 बाइक, 80 लाइट व्हीकल्स, 20 सेना की गाड़ियां और 1 एचआरटीसी की बस शामिल है. ट्रक और सेना की गाड़ियों में सवार लोग अपनी गाड़ियों में ही सवार हैं.
बस में सवार लोगों के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. वहीं कुछ गाड़ियों के मनाली लौट जाने की भी सूचना है.
हिमाचल प्रदेश रेड अलर्ट 17 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी में जारी किया गया वहीं 18 अगस्त को रेड अलर्ट कांगड़ा, मंडी में जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में 115 mm से 204 mm तक बारिश हो सकती है. जिन जिलों में अलर्ट जारी कि गया है वहां के जिला प्रशासन को पहले ही सूचना दी जा चुकी है. उन्हें मुस्तैद रहने के भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं. सोमवार के बाद बारिश की रफ्तार में कुछ कमी आ सकती है.
शनिवार को राजधानी में सुबह से ही रुक रूक कर बरिश होती रही. शिमला में आज 40mm बारिश दर्ज की गई. वहीं कांगड़ा में सबसे ज्यादा 118 mm बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार इसे भारी से बहुत भारी बारिश की श्रेणी में माना जाएगा. इसके अलावा, कांगड़ा के धर्मशाला में 115.6mm बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि भारी बारिश होने की वजह से 5 जिलों चंबा, कुल्लू , लाहौल स्पीति, कांगड़ा और मंडी में सड़कों के बाधित होने की आशंका है.
बारिश से प्रदेश को 474 करोड़ 37 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. इसमें लोक निर्माण विभाग को 290 करोड़, आईपीएच को 167 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचा है. हिमाचल में आज ऊना जिला को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
Acident
कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे
‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा
Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
Acident
Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति