Connect with us

Bihar

यौनकर्मियों और जीबी रोड, दिल्ली के अन्य निवासियों के लिए चिकित्सा शिविर

Published

on

Medical camp for sex workers and other residents of GB Road, Delhi

चिकित्सा कर्मचारियों के पैनल केमाध्यम से यौनकर्मियों औरजीबी रोडदिल्ली Medicalcamp sexworkers GBRoad

स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत पंजीकृत www.MedicinesMall.com की ऑफलाइन पॉलीक्लिनिक कम फार्मेसी चेन, *मेडिसिन्स मॉल हेल्थ स्टोर*, फराश खाना, दिल्ली- 06, द्वारा अपने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के पैनल के माध्यम से यौनकर्मियों और जीबी रोड, दिल्ली के अन्य निवासियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क परामर्ष, बीपी जांच, वजन जांच, शुगर जाँच और दवा वितरित की गई। शिविर रविवार को सुबह 12 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 286 लोगों के अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । शिविर में डॉक्टर पैनल में डॉ पूनम गुप्ता व डॉ एस के हीरा शामिल रहे।

उन्होंने सभी को स्वास्थ्य संबंधि जानकारी उपलब्ध करवाई। साथ ही कोरोना काल में कैसे अपने आप का बचाव कर सकते हैं इस बारे भी अवगत करवाया। इस दौरान शिविर के आयोजक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन CSR के अंतर्गत समय-समय पर किया जाता है। शिविर को सफल बनाने में डॉ पूनम गुप्ता, डॉ एस के हीरा, अर्पित, आसिफ, शिवानी, शादाब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा

ई ।

#Medicalcamp for #sex #workers and other #residents of #GBRoad was #organized by #Polyclinic Cum #Pharmacy chain, #MedicinesMall Health Store*, located at Farash Khana, #Delhi – 06, which is an offline extension of Startup India recognized www.MedicinesMall.com, through its panel of #doctors and medical staff. #Free consultation, BP tests, weight checks, sugar tests were done and medicines were also distributed in this camp. The camp was organized from 12 pm to 5 pm on Sunday. During this, about 286 people got their health checked. Dr. Poonam Gupta and Dr. SK Hera were included in the doctor panel in the camp. During this, the organizer of the camp #AnkurAgarwal said that such camps were organized from time to time under #CSR initiative. #DrPoonam, #DrHeera, Arpit, #Asif, #Shivani and #Shadab played an important role in making the camp a success.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ayodhya

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

Published

on

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…

अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।

Continue Reading

Ayodhya

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

Published

on

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

 

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।

Continue Reading

Ayodhya

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

Published

on

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।

रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।

राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।

बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending