‘मेरा वाला इंडिया’ के भावपूर्ण अभियान के साथ निकलओडियन ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

0
863

निकलओडियन किरदार शिवा ने चंडीगढ़ में न्यू पब्लिक स्कूल में रिवर्स मार्च का नेतृत्व किया और बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित किया

‘मेरा वाला इंडिया’ के भावपूर्ण अभियान के साथ निकलओडियन ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

चंडीगढ़, 14 अगस्त, 2019: स्वतंत्रत दिवस हर साल पूरे देश में भव्य समारोह के साथ मनाया जाता है। देश के सभी स्कूलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। भारत का अग्रणी किड्स एंटरटेनमेंट चैनल, निकलओडियन ने हर अवसर को एक ट्विस्ट के साथ मनाया है और यह हर उत्सव मनाने के सही उद्देश्य के महत्व पर बल देता रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस पर यह चैनल अपने इनोवेटिव अभियान, ‘मेरा वाला इंडिया’ के साथ आजादी के 73 साल पूरे हो जाने के बावजूद भारत के सामने खड़ी चुनौतियों को संबोधित कर रहा है। एक बच्चे की दृष्टि से आदर्श भारत कैसा होना चाहिए, इस बात से प्रेरणा लेते हुए यह चैनल एक आदर्श व स्वतंत्र देश की कल्पना एक बच्चे की दृष्टि से प्रस्तुत कर रहा है।

इस प्रयास के तहत, इस अभियान में स्कूलों के बच्चों ने आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी मौजूद जल संरक्षण, सुरक्षा, स्वच्छता, सभी के लिए शिक्षा और स्टीरियोटाइपिंग जैसी समस्याओं को उठाते हुए एक रिवर्स मार्च आयोजित किया। सबसे लोकप्रिय निकलओडियन किरदार शिवा ने चंडीगढ़ में न्यू पब्लिक स्कूल में रिवर्स मार्च का नेतृत्व किया और बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित किया। अपनी डिजिटल और सोशल मीडिया की पहुंच का विस्तार करते हुए इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को ‘मेरा वाला इंडिया’ के उनके अपने रूपांतर की अभिव्यक्ति करने के लिए प्रोत्साहित करना और न केवल बच्चों, बल्कि बड़ों के बीच भी समाज में होने वाले इस सकारात्मक परिवर्तन के लिए संकल्प लिए जाने को प्रोत्साहित करना था।

इस अभियान के बारे में चंडीगढ़ के न्यू पब्लिक स्कूल के टीचर सुश्री हरप्रीत ने कहा, ‘‘बच्चों को ट्विस्ट के साथ सीखते हुए देखकर खुशी होती है। इस अभियान ने हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या हम भारत को स्वतंत्र रखने का अपना दायित्व सही निभा रहे हैं? हम सभी को अपनी अपेक्षाओं के भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here