HARYANA
करनाल में 50 एकड़ मेंविकसित किया जायेगा फार्मा-पार्क ।

हरियाणा के उद्यमियों को बड़ी सौगात प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं ढ़ांचागत विकास की औद्योगिक संपदाओं में विकसित की जा रही औद्योगिक इकाइयों के लिए फ्लोर एरिया रेशो 150 से बढ़ाकर 200 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा करनाल में 50 एकड़ में फार्मा-पार्क विकसित किया जाएगा जोकि क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल उद्योग को बढ़ावा देगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को करनाल व कुरूक्षेत्र जिलों के उद्यमियों की करनाल में ‘समाधान दिवस’ कार्यक्रम में समस्याएं सुनी। इस अवसर पर व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल भी उन के साथ थे। उद्यमियों द्वारा रखी गई 29 समस्याओं में से 27 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने जिला करनाल व कुरूक्षेत्र में औद्योगिक विकास को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की। जिस में औद्योगिक इकाइयों के लिए फ्लोर एरिया रेशो 150 से बढ़ाकर 200 प्रतिशत करने,
करनाल में 50 एकड़ में फार्मा-पार्क विकसित करने , औद्योगिक प्लाटों की दो श्रेणियों के मामले में औद्योगिक कार्यान्वयन में 10 प्रतिशत की अंतर-लागत के साथ अनुमति देने ,और खाली पड़े प्लाटों के मामले में वर्तमान दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ परिवर्तन के लिए अनुमति दिए जाना शामिल है ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
बैठक में करनाल एग्री इंप्लीमेंटस मैनूफैक्चरिंग एसोसिएशन ने मिनी क्लस्टर योजना के तहत स्थापित किए जाने वाले टूल-रूम के लिए उपकरणों की सूची प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया। । बैठक में बताया गया कि हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन बोर्ड द्वारा आग के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जो कि सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम है। इस मामले में 45 दिन से अधिक का कोई भी केस शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी द्वारा इंपैनल्ड 289 आर्किटेक्ट की सेवाएं अब औद्योगिक इकाइयों द्वारा ली जा सकती हैं। चूंकि एचईपीसी में मामलों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है, ऐसे में उद्योग विभाग ने सक्षम युवाओं को रिलेशनशिप आफिसर के रूप में रखने का फैसला किया है जो एचईपीसी से आवश्यक सेवाओं का लाभ उठाने में उद्योगों की सहायता करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोत्साहनों को दाखिल करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। सेवा के अधिकार अधिनियम के अनुसार प्रोत्साहनों की मंजूरी के लिए 45 दिनों की समय सीमा अधिसूचित की गई है। आवेदनों की स्क्रूटनी और अनुमोदन की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म और लघु उद्योगों के सामने बैंकों द्वारा कई बार सूक्ष्म एवं लघु उद्यम योजना के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट द्वारा अड़चनें डाली जाती थी। जिस कारण करनाल जिले में 2000-2018 की अवधि के दौरान 7977 केसों में मात्र 461 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई थी। लेकिन अब डी.आई.सी द्वारा ऐसे मामलों पर फॉलोअप करने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया गया है। हरियाणा में राज्य स्तरीय बैंकर समिति बनाई गई है जो कि डी.आई.सी को ऐसे मामले भेजेगी ताकि उद्योग लगाने वालों को सही रास्ता मिल सके।
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Ayodhya
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।
राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।
बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति