CHANDIGARH
रॉकी मित्तल द्वारा मामला उछालने के बाद सुरजेवाला पहुंचे विधानसभा – रॉकी मित्तल इसे हरियाणा एक और सुधार की एक और उपलब्धि बता रहे हैं

रॉकी मित्तल द्वारा मामला उछालने के बाद सुरजेवाला पहुंचे विधानसभा
– रॉकी मित्तल इसे हरियाणा एक और सुधार की एक और उपलब्धि बता रहे हैं
चंडीगढ़ : एक और सुधार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल द्वारा रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मामला उछालने का असर शुक्रवार को विधानसभा में देखा गया। रॉकी मित्तल के लगातार हमलों और कई मामले उछालने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता और कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला विधानसभा में उपस्थित दिखे। वहीं दूसरी तरफ रॉकी मित्तल ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि रणदीप सुरजेवाला गलत कर रहे थे। रणदीप सुरजेवाला पिछले पांच साल में महज 5 बार ही विधानसभा आए थे। रॉकी मित्तल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के डीम प्रोजेक्ट एक और सुधार की एक और कामयाबी है।
रॉकी मित्तल ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया था कि सुरजेवाला पिछले पांच साल में 5 बार ही विधानसभा में उपस्थित हुए और सैलरी के अलावा उन्होंने 60 लाख रुपये तमाम अलाउंस के तौर पर हरियाणा सरकार से झटके हैं। रॉकी मित्तल का आरोप था कि जब सुरजेवाला विधानसभा आते ही नहीं हैं, जनता के मुद्दे उठाते ही नहीं है, कैथल की पब्लिक व अधिकारियों से मिलते ही नहीं है तो फिर इतने अलाउंस किस बात के ले रहे हैं। इसके अलावा घूमने फिरने के नाम पर उन्होंने 13 लाख रुपये सरकारी खजाने से हड़प लिए।
इससे पहले भी रॉकी मित्तल ने रणदीप सुरजेवाला पर कई तीखे हमले किए थे। कैथल विधानसभा से भाजपा की तरफ से टिकट पाने के प्रबल दावेदार रॉकी मित्तल ने इससे पहले रणदीप सुरजेवाला से उनके हलके की गतिविधियों को लेकर दस सवाल भी दागे थे जिनका जवाब सुरजेवाला आज तक नहीं दे पाए। रॉकी मित्तल का कहना है कि पिछले पांच सालों में कैथल क्षेत्र में रणदीप सुरजेवाला शनिवार रविवार को ही आते हैं। जनता से मिलते नहीं हैं और छुट्टी वाले दिन अधिकारी मौजूद नहीं होते हैं। कैथल की जनता के मुद्दे पिछले पांच साल में पांच बार भी विधानसभा में नहीं उठाए गए। रॉकी मित्तल का कहना कि जनता ने विधायक चुनकर सुरजेवाला को यह जिम्मेदारी दी है कि उनके इलाके की समस्याओं को विधानसभा में उठाए लेकिन सुरजेवाला तो यहां पर अलाउंस के नाम पर लाखों रुपये वसूल कर राहुल गांधी का ऑफिस संभाल रहे हैं और जनता यहां बेबस घूम रही है।
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
CHANDIGARH
चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प संजीव राणा की एंट्री



Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति