CHANDIGARH
भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 27 वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें कुल 18 खाने 6 बड़ी मशीनीकृत व 12 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 27 वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया जिसमें कुल 18 खाने 6 बड़ी मशीनीकृत व 12 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग ले रही थीं जिसका निरीक्षण दो विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ खान अभियंता , वरिष्ठ भूवैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रवन्धकों ने भाग लिया। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमों द्वारा खानों का विस्तृत निरीक्षण किया गया खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में आँका गया जैसे
एफॉरेस्टेशन , वैस्ट डंप मैनेजमेंट , सिस्टेमेटिक & साइंटिफिक डेवलपमेंट ऑफ़ माइंस , मिनरल कन्ज़र्वेशन , रिक्लेमेशन & रिहैबिलिटेशन , मिनरल बेनेफिसिअशन , एनवायर्नमेंटल पॉलूशन कण्ट्रोल के तरीके & मॉनिटरिंग , सस्टेनेबल डेवलपमेंट , पब्लिसिटी & प्रोपेगंडा व स्वच्छता अभियान I
निरीक्षण के बाद एक उच्च मूल्यांकन समिती द्वारा अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया गया I
आज खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह होटेल शीवालिक व्यू में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार खान मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटेरी व भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक डॉ० के.राजेश्वर राव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ट्राटेक सीमेंट के यूनिट हेड नवनीत चौहान करेंगें। विशिष्ट अतिथियों में डॉ० पी. के. जैन सी.एम.ई. भारतीय खान ब्यूरो , पुष्पेन्द्र गौड़ क्षेत्रीय खान नियंत्रक व संयोजक रहे । अल्ट्राटेक सीमेंट के ए.वी. पी. व आयोजन सचिव अमित दुबे तथा ए.सी.सी. सिमेंट के माइनिंग हेड पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से चंद्रकांत , अल्मोड़ा खान के एम.डी.योगेश शर्मा ,
अंबुजा सिमेंट से लोकेश श्रीमाली , भारतीय खान ब्यूरो से अधिकारी दामोदर शर्मा , शैलेंद्र सकलानी, नरेन्द्र मालिक, तथा सिरमौर खनन उद्योग से आए खनन मालिक , खान प्रबंधक व खनन कर्मी भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर आधुनिक खनन तकनीकी प्रक्रिया के चार स्टाल व मॉडल भी प्रदर्शित किए गए जिसका मुख्य अतिथि ने शुभारम्भ किया। यह तकनीकी खनन उद्योग के भविष्य में बहुत सहायक होगी।
मुख्य कार्यक्रम को अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया I
पुष्पेन्द्र गौड़ क्षेत्रीय खान नियंत्रक व संयोजक होंगें। अल्ट्राटेक सीमेंट के ए.वी. पी. व आयोजन सचिव अमित दुबे तथा ए.सी.सी. सिमेंट के माइनिंग हेड पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से चंद्रकांत , अल्मोड़ा खान
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
CHANDIGARH
चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प संजीव राणा की एंट्री



Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति