Gallery
बारूदी सुंरग विस्फोट में दोनों टांगे गंवाने वाले रिटायर हवलदार (संजू राम मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकूर जी को पत्र लिखकर लम्बे समय से सड़क मार्ग घर तक बनाने के लिए पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग

बारूदी सुंरग विस्फोट में दोनों टांगे गंवाने वाले रिटायर हवलदार (संजू राम मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकूर जी को पत्र लिखकर लम्बे समय से सड़क मार्ग घर तक बनाने के लिए पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा की मुझे बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।मेरा गांव त्रेम्बली पंचायत जो सड़क सरकार द्वारा चौक गलू से , जहल-1 जहल-2,ओर कड़कूही,मोलथरी से चघेड़-बनगोटा गांव तक बन रही हैं उस सड़क की डीपीआर (DPR) जो तैयार की
की गई हैं। डीपीआर जोगिंदर PWD विभाग में 10 महीने से पड़ी है। इस सड़क के लिए मैंने संजू राम और Bdc सदस्य रजनी ठाकूर ने साझ पत्र मुख्यमंत्री जी को लिखा ओर संजू राम ने का कहा बहुत दुख की बात मैंने देश के लिए मेरी दोनो टाँगोये चली गई थी अपंग हो गया लेकिन हिमाचल सरकार मेरे गांव तक सड़क नही बना पाई।
2012 से मैंने प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक पत्र लिखे जबाब भी आया पर कागजों मे ही पर सड़क तो बानी नही। चाहे पुरानी सरकार हो वर्तमान सरकार हो अभी तक दोनो सरकारे सड़क नही बना पाई। उन्होंने कहा 6 साल मैं pwd विभाग ओर सरकार 600 मीटर सड़क बना पाई ।हैरानी की बात तो यह की जो निजी भूमि की गाँव वालों ने noc pwd विभाग को दी है उसमें भी विभाग सड़क नही बना पाई
इस सड़क की dpr pwd विभागपिछले4साल ओर पिछले 9 महीन दोबाराे से बना रहा है उनकी लापरवाही से आजतक ना dpr बनी ओर नहीं forest case बनाया
इस सड़क को लेकर संजू राम ने कहा कि मै खुद विधायक, ओर संसद मोहदय से मिला पर उन्होंने आश्वासन तो दिया अभी तक सड़क बनने के नाम पर कुछ नही हुआ अब अन्त मे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगा रहा हू। साथ ही तुल्लाह, खडीहार तरेम्बली पंचायत की bdc सदस्या रजनी ठाकुर ने भी कहा है।की इस सड़क की मांग काफी लम्बे से चल रही काम धीमी गति से चल रहा है ये सड़क भाई संजू राम के घर ही नही जहल, जहल कड़कुही मोल्थरी से बनगोटा मैं मिलेगी जिससे 5 ,500 किलोमीटर है। पंचायतों को फायदा होगा इससे पहले मैंने अपनी 3 पंचायतो ओर साथ ही खादर ओर कोलंग पचायत से भी ओर ब्लॉक से भी प्रस्ताब डाला है और सांसद ओर विधायक मोहदय से मिलकर मांग भी की है कि कम से कम जो जमीन लोगो ने विभाग को दी है इसमें तो सड़क बनाने के लिये मांग की थी ओर कहा था विभाग को इस सड़क की dpr ओर forest case तैयार करवाये। दुःख की बात है कि जी जिन जिन गांव ने अपनी निजी जमीन विभाग को दी है उसमें भी सड़क नही निकल रही है अन्त मे विधायक ,सांसद और मुख्यमंत्री जी मांग करती हूं कि भाई संजू राम के घर कड़कुही 1 जहल 2जहल ,मोल्थरी बनगोटा तक सड़क बने जिससे 5 पंचायतों के लोगों को फायदा होगा धन्यवाद।
[”””””'”””
”””””””””””””””””””””””‘””””””””””””‘”””””सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
श्री जयराम ठाकुर,
हिमाचल प्रदेश।
विषय:- बारूदी सुंरग विस्फोट में दोनों टांगे गंवाने वाले हवलदार (संजू
राम) को घर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग बनाने हेतु।
मान्यवर ,
मे रिटायर हवलदार संजू राम,
सपुत्र श्री मोनी राम, भारतीय सेना की 19 डोगरा रेजिमेंट में सेवारत हैं।
जो 6 सितंबर, 2012 को जब श्रीनगर में तैनात थे, उस वक्त गश्त के दौरान
एक बारूदी सुरंग विस्फोट में उनको अपनी दोनों टांगे गंवानी पड़ी थी। आज
जब भी उनको फौज से छुट्टी लेकर अपने गांव कड़कुही जाना होता है तो उन्हें
चार लोगों के कधों का सहारा लेना पड़ता है। एक सेवारत फौजी के लिए इससे
बड़ी ज़िल्लत और क्या हो सकती है लिहाज़ा अब उन्होंने अपने घर जाना छोड़
ही दिया है और वह छुट्टी के दिनों में जोगिन्दर-नगर बस अड्डे पर किराए के
मकान में रहता है जहां उनके परिजन वहां आकर मुलाकात करते हैं। इसकी मुख्य
वजह ये रही है कि उनके गांव कड़कुही काफी ऊंचाई पर स्थित है और वहां
पहुंचने के लिए कोई भी सड़क की सुविधा नहीं है।
और अपने घरों तक पहुंचने की ये समस्या मेरी ही नहीं बल्कि
मेरी पंचायत के उन दूसरे गांवों के निवासियों को भी है जिन्हें रोज़ाना
कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ये गांव त्रेम्बली पंचायत के जहल
वॉर्ड के अधीन आने वाले कड़कुही, जहल(1)/जहल(2) और मोलथरी हैं। इन तीनों
गांवो की जनसंख्या करीब 300 है। यहां के लोगों को पैदल चलने के अलावा और
कोई चारा नहीं हैं। अगर कभी गांव में कोई आपात स्थिति आन पड़ती है, जैसे
कि गंभीर रूप से बीमार किसी व्यक्ति को उपचार के लिए अगर अस्पताल ले जाना
हो तो बेहद कठिनाई होती है।
महोदय जी अगर हमारे गांव में सड़क का प्रावधान होता तो हमें कई और मुख्य
समस्याओं से थोड़ा आराम मिल जाता। महोदय सड़क ही समस्त ग्रामवासियों की
प्राथमिक मांग है इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा
जाए, जो सड़क राज्य सरकार द्वारा चौक गलू से कड़कूही, जहल-1 और जहल-2,
मोलथरी से चघेड़-बनगोटा गांव बन रही हैं उस सड़क की डीपीआर (DPR) तैयार
की गई हैं परन्तु अभी तक डीपीआर जोगिंदर नगर PWD विभाग के टेबल के ऊपर
ही रखी पड़ी है परन्तु PWD विभाग की अनदेखी के कारण 5 वर्ष में सिर्फ 600
मीटर ही सड़क बन पाई है गांव वालों ने जो भी अपनी जमीन PWD विभाग सड़क
निर्माण के लिए दे रखी है उस जमीन पर भी अभी तक सड़क नहीं बना पाई और ना
ही (Forest Case) आज तक बना पाया। यह सड़क की दूरी करीब 5, किलोमीटर की
दूरी है, जिससे तीन पंचायतों को फायदा पहुंचेगा इन गांवों की आबादी करीब
8000 है। आप से विनम्र निवेदन है कि सड़क की हमारी इस मांग को जल्द से
जल्दी स्वीकृति प्रदान कर दें।
धन्यवाद,
निवेदक
रिटायर्ड हवलदार संजू राम समेत गांव कड़कुही, जहल एवं मोलथरी पंचायत त्रेम्बली,
ब्लॉक चौंतड़ा के समस्त निवासी
तहसील- लड भड़ोल, जोगिंद्रनगर
ज़िला मण्डी, हिमाचल प्रदेश
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Election
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका
महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहा। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में 1200 पन्नों का फैसला सुनाया। विधानसभा स्पीकर ने अपने फैसले में शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। साथ ही 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी। फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी में बंटवारा हुआ था, तब शिंदे गुट के पास 37 विधायकों का समर्थन था। ऐसे में उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने भी इसे मान्य करार दिया था।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति