Acident

बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले 5 पायलट को मिलेगा वायु सेना मेडल

Published

on

पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में एयर स्ट्राइक (Air strike) करने वाले 5 पायलट को वायु सेना मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) दिया जाएगा. ये सभी मिराज फाइटर 2000 के पायलट हैं.

इससे पहले खबर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को वीर चक्र देने का ऐलान किया. इसी के साथ बालाकोट में आतंकी संगठनों को नेस्तानाबूत करने वाली भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version