Acident
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चली गोलियां गोलियों की आवाज से गूंजा हिमाचल का शक्तिपीठ
SSP मोहाली कुलदीप चहल ने बताया कि यह तीन बदमाश जिन में सन्नी मशी गोल्डी मशीऔर अमन पूरी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चली गोलियां गोलियों की आवाज से गूंजा हिमाचल का शक्तिपीठइनमें सुबह के समय एनकाउंटर में मारा गया सनी मसीह की मौत हो गई है
दो को गिरफ्तार कर लिया है इनमें सनी मशीन गुरदासपुर का रहने वाला है जबकि गोल्डी मशी डेरा बाबा नानक और अमन पुरी चमकौर साहब का रहने वाला है
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चली गोलियां
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में समय दहशत का माहौल बरकरार हो गया
जब सुबह-सुबह पंजाब पुलिस ने और बदमाशों के बीच चली गोलियांबदमाश जो गाड़ी लेकर लेकर के नैना देवी की तरफ आ रहे थेपंजाब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की और हाथापाई के अलावा गोलियां चलीजिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे आनंदपुर साहब ले जाया गया हैश्री नैना देवी का बस अड्डे का मुख्य मार्ग पुलिस ने बंद कर दिया हैश्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा हैऔर पूरी तरह से शहर में दहशत का माहौल बरकरार है पंजाब और हिमाचल पुलिस ने पूरी तरह से बस अड्डा को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया है
मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे श्री नैना देवी बस अड्डा मार्ग पूरी तरह से सील श्री नैना देवी गाड़ियों की आवाजाही बंद श्रद्धालुओं को हो रही है भारी दिक्कत
इस घटना में Ghayal पुलिस के डीएसपी इस घटना में घायल पुलिस के डीएसपी का नाम रमनदीप सिंह और ड्राइवर त्रिलोचन सिंह