HIMACHAL

शरद नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां दुर्गा आयोजन ,प्रथम संध्या में लोक गायिका नीरू चांदनी होगी मुख्य आकर्षण जोगिंद्रनगर

Published

on

प्रथम संध्या में लोक गायिका नीरू चांदनी होगी मुख्य आकर्षण
जोगिंद्रनगर : शरद नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां दुर्गा आयोजन समिति द्वारा 10 से 18 अक्तूबर तक करवाए जा रहे मां दुर्गा उत्सव एवं विसर्जन कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। समिति के प्रधान मोहित गुरूंग व प्रैस सचिव अमिता बंटा ने बताया की मां महिषासुर मर्दिनी की सुंदर एवं भव्य मूर्ति जोगिंद्रनगर पहुंच गई है। जिसे विधिवत रूप से कलश स्थापना एवं पूजा अर्चना के उपरांत प्रथम नवरात्रे को सांई मार्केट स्थित पंडाल में विराजमान करवाया जाएगा। उन्होने बताया की नवरात्रों के दौरान प्रत्येक नवरात्रे में भजन संध्याओं का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोक गायक एवं गायिकाएं मां की महिमा का गुणगान करेंगे।
इस दौरान प्रथम संध्या में विख्यात लोक गायिका नीरू चांदनी,दूसरी संध्या में लोक गायिका सपना गुप्ता सुंदरनगर,तीसरी संध्या में लोक गायिका सोनम चौधरी धर्मशाला,चौथी संध्या में लव म्यूजिकल ग्रुप पंजाब के कलाकारों की सुंदर झांकियां व अन्य नवरात्रों में विख्यात लोक गायक मनोहर ठाकुर,विकास शर्मा,राकेश रावत व सुभाष राणा संध्याओं का मुख्य आकर्षण होंगे। नवरात्रों के पावन अवसर पर दुर्गा उत्सव आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उत्सव के लिए सांई मार्केट जोगिंद्रनगर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है व मां दुर्गा के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है। समीक्षा बैठक में समिति के सभी कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version