HIMACHAL

जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल हाईकोर्ट के नए CJ नियुक्त

Published

on

जनवरी में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिशें की थी.पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज सूर्यकांत को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. बुधवार को उनकी नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी की गई है. जिस दिन वह कार्यभार संभालेंगे, उस दिन से उनकी नियुक्ति के आदेश मान्य होंगे. जनवरी में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिशें की थी. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज सूर्यकांत हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी.

हरियाणा के रहने वाले हैं जज सूर्यकांत
10 फरवरी 1962 को जन्में सूर्यकांत हिसार के सरकारी कॉलेज से 1977 में ग्रेजुएशन की थी. बता दें कि अप्रैल 2017 में हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मंसूर अहमद मीर की रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली था.

जस्टिस सूर्यकांत
जस्टिस सूर्यकांत का संवैधानिक, सेवा और सिविल मामलों में विशेषज्ञ हैं. साल 2000 में हरियाणा के सबसे युवा एडवोकेट जनरल नियुक्त हुए. लगातार दो बार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य रहे. 1984 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से लॉ की. पहले जिला न्यायालय और फिर 1985 में चंडीगढ़ में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस शुरू की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version