MUMBAI

महज़ कुछ ही मिनटों में निवेशकों के कुल मिलाकर चार लाख करोड़ का नुकसान शेयर बाजार में रही भारी गिरावट

Published

on

आज के दिन भी शेयर बाजार में रही भारी गिरावट।

आज गुरुवार 11Oct. शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली जिसके कारण भारतीय बाजार में महज़ कुछ ही मिनटों में निवेशकों के कुल मिलाकर चार लाख करोड़ का नुकसान सहन पड़ा। वैसे तो बाजार पिछले एक महीनों लगातार गिरता जा रहा है पर कल 10oct को बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला और बाजार में अच्छा उछाल रहा।
जहाँ आज मुनाफा वशूली के कारण बाजार में मंदी की आशंका थी वहीं रही सही कसर गिरते ग्लोबल मार्केट ने पूरी कर दी।
जहां 697.07 की गिरावट के साथ खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स ने 1000 अंक का गोता लगा दिया, वहीं, निफ्टी में भी 290.3 अंक की गिरावट के साथ 10,169.80 पर कारोबार की शुरुआत हुई। यानी लगभग 2%से भी निचे इंडेक्स मे गिरावट के साथ सुरु हुई कारोबार।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 34063.82 से शुरू होकर 33723.53 का निम्न स्तर तथा 34325.18 का उच्च स्तर बनाकर मार्केट बन्द होने तक 34001.15 पर आ टिका। यानी 2.19% का घाटा।
वहीँ दूसरी ओर निफ़्टी भी 10169.80 के ओपनिंग के साथ 10138.60 के निम्न स्तर को छुआ और 10335.95 के उच्च स्तर को छू कर 10234.65 पर बनफ हुआ। यानी निफ़्टी मे भी आज 2.16% की गिरावट देखने को मिला।
एशियाई बाजारों में ताइवान का प्रमुख सूचकांक 5.21 प्रतिशत कमजोर हो गया। वहीं, जापान का निक्केई भी 3.7 प्रतिशत, कोरिया का कोस्पी 2.9 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 2.4 प्रतिशत टूट गए।
कुछ जानकारों का मानना है कि इंडेक्स BSE और NSE दोनों ही नए 52 सप्ताह के निम्न स्तर को छू सकता है। वासे बाजार में छोटे निवेशकों मे तो डर का मौहोल तो है मगर वहीँ बाजार में निवेश करने का अच्छा मौका भी है ,पर नज़रिया 6 से 12 महीनों की या फिर उससे भी लम्बी अवधी की होनी चाहिए।
वैसे आज म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशकों के पैसे काफी जगह इन्वेस्ट किए , जिससे एक बेहतरीन मुनाफा पाने की उमीद की जा सकती है।

विश्लेषणकर्ता
बलराम सिंह ,तारापुर(मुंगेर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version