Uncategorized

लोकसभा चुनाव में नहीं दिखेंगे बीजेपी के ये दिग्‍गज नेता,284 प्रत्‍याशियों के नाम पर मुहर लग चुकी है.

Published

on

बीजेपी के कुछ दिग्‍गज नेता जो पार्टी का चेहरा हुआ करते थे, इस चुनाव में नजर नहीं आएंगे

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी छठी लिस्‍ट जारी कर चुकी है. इसमें 284 प्रत्‍याशियों के नाम पर मुहर लग चुकी है. लगभग सभी राज्‍यों में प्रत्‍याशी उतारे जा चुके हैं

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. 2014 के चुनाव में जेटली हार गए थे और पार्टी ने उन्‍हें राज्‍यसभा सांसद बनाया था. इस बार वे लोकसभा चुनाव में नहीं उतर रहे हैं

बीजेपी की पहली सूची में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को जगह नहीं दी गई. गांधीनगर सीट पर उनकी जगह पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे

शाहनवाज हुसैन ने पिछला लोकसभा चुनाव भागलपुर सीट से लड़ा था. हालांकि इस बार यह सीट जदयू के खाते में चली गई है. ऐसे में वे इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देवरिया से सांसद कलराज मिश्रा इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने खुद इसकी घोषणा की हैपार्टी इस बार 75 साल से अधिक उम्र होने के कारण कलराज मिश्रा को चुनाव लड़ाने की जगह अन्य तरह की जिम्मेदारियां देने के मूड में रही. इसे भांपते हुए कलराज मिश्रा ने टिकट की सूची जारी होने से पहले ही चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर इस बार चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी.

शांता कुमार ने शुक्रवार को चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. वह इस समय कांगड़ा से सांसद हैं

मुरली मनोहर जोशी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. कानपुर की सीट से उन्‍होंने पिछला लोकसभा चुनाव जीता था. बताया जा रहा है इस बार उन्‍हें टिकट नहीं दिया जाएगा.

पूर्व मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दो बार विदेश राज्य मंत्री और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि इस बार खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देकर उन्‍होंने चुनाव न लड़ने की इच्‍छा जताई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version