Airways

जेट एयरवेज पायलट्स ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Published

on

भारतीय पायलटों की रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि एयरलाइंस के बर्बाद होने से हजारों लोग बेरोज़गार हो जाएंगेपायलटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से कंपनी को बचाने के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की है.

पायलटों ने चेतावनी दी थी कि 31 मार्च तक उनकी पिछली सैलरी नहीं मिली, तो वो 1 अप्रैल से हड़ताल पर चले जाएंगे. बताया जा रहा है कि पायलट और इंजीनियरों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिल रहा है. जेट एयरवेज के भारतीय पायलटों की रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कहा है कि एयरलाइंस के बर्बाद होने से हजारों लोग बेरोज़गार हो जाएंगे. इसके अलावा हवाई किराया भी बढ़ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेट के 260 पायलट उसके प्रतिस्पर्धी एयरलाइंस स्पाइसजेट में नौकरी हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. इससे कंपनी की मुश्किल और बढ़ सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version