Acident

माइकल जैक्सन खास तरह के पेटेंटेड जूते पहनते थे ,माइकल डांस पीजीआई के डॉक्टरों ने ऐसा न करने की सलाह

Published

on

डांसर ने करें माइकल जैक्सन की नकल, खास तरह के पेटेंटेड जूते पहनते थे माइकल जैक्सन

माइकल जैक्सन का मूव तकनीक और असाधारण मेहनत का मेल था. जैक्सन खास तरह के पेटेंटेड जूते पहनते थे, जिसकी हील में एक स्लॉट होता था. परफॉर्मेंस के वक्त स्टेज से एकदम सही समय पर एक ब्लॉक बाहर आता था, जिसमें माइकल की हील का स्लॉट अटक जाता था और उन्हें आगे की ओर झुकने में मदद करता था.

उनके डांस की नकल करने वालों को पीजीआई के डॉक्टरों ने ऐसा न करने की सलाह दी.माइकल जैक्सन के डांस की पूरी दुनिया कायल है. हर कोई उनकी तरह डांस करना चाहता है और उनकी वीडियो को देख कर उनके डांस की नकल करता है|

भले ही माइकल जैक्सन इस दुनिया में न रहे हो लेकिन चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के तीन न्यूरो सर्जन निशांत एस याग्निक

, संदीप मोहिन्द्रा, मंजुल त्रिपाठी  ने उनके ‘स्मूथ क्रिमिनल’ में एंटीग्रेविटी झुकाव के संबंध में न्यूरोसर्जन के नजरिए से एक अध्ययन किया है.

इस शोध में सामने आया है कि माइकल जैक्सन की नकल डांसरों को भारी पड़ रही है. इससे डांसरों की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच रहा है. न्यूरो सर्जनों की मानें तो माइकल जैक्सन की तरह नाचने का प्रयास करने से डांसरों की रीढ़ में नई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.

न्यूरोसर्जनों ने डांसरों को माइकल जैक्सन की नकल करने के प्रति आगाह किया

और कहा कि इस तरह की नकल करने से रीढ़ में नई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. डॉ. त्रिपाठी ने कहा, ‘मेरी क्लिनिकल प्रैक्टिस के दौरान मैंने डांसरों की रीढ़ में कई तरह की समस्या देखी है जिसमें मांसपेशियों का फटना, डिस्क संबंधी दिक्कत और ग्रीवा अस्थि में दरार जैसी समस्याएं शामिल हैं.

निशांत यागिनी की वाइफ ने बताया की उन्होंने और उनके हस्बैंड ने इस पर काफी रिसर्च की है वह खुद भी डांस करती हैं
उन्होंने और उनके हस्बैंड ने भी काफी कंपटीशन में भाग लिया है और कई बार उनको डांस कंपटीशन जीता है
और इसी प्रकार डांस करने से उनको इस शर्ट पर ध्यान आया और उन्होंने इस पर काम किया।

इसकी रिपोर्ट अमेरिका में प्रकाशित की जाएगी अमेरिका में नीरो जनरल डिपार्टमेंट में भी यह रिपोर्ट को प्रकाशित की जाएगी और इस रिपोर्ट के द्वारा लोगों को यह बताया जाएगा कि लोगों को डांस करते वक्त किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए जिससे उनकी स्पाइन कॉड या कोई और बीमारी ना हो
डांस करते समय बहुत ही सावधानी से बहुत ही चीजों का ध्यान रखकर करना चाहिए अगर आपके पास बहुत एक्सपोर्टर्स है तो आप तो आप यह इस टाइप करने की सोच सकते हैं लेकिन इसके पीछे भी काफी अभ्यास और प्रयास रहा है जो कि माइकल जैक्सन ने अपने दिमाग और अपने शरीर को इस प्रकार डाल दिया था की वह इस प्रकार के स्टेप बड़ी आसानी से अपने जूतों की सहायता से कर लेते थे

उन्होंने और उनके हस्बैंड ने भी काफी कंपटीशन में भाग लिया है और कई बार उनको डांस कंपटीशन जीता है
और इसी प्रकार डांस करने से उनको इस रिसर्च पर ध्यान आया और उन्होंने इस पर काम किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version