Acident

दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस बंद

Published

on

दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के जिलों में मोबाइल सर्विस बंद (Mobile service Ban) कर दिया गया है. केंद्रीय गृह सचिव राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora) ने मंगलवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है.

इसके तहत हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और SMS सर्विस बंद रहेगी. केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी. यह बैन बुधवार शाम पांच बजे तक लागू रहेगा. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन और ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को लेकर अफवाहों और गलत सूचना के फैलाने को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद की गई है.

दरअसल मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और परेड निकाली थी. इस दौरान लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा और उपद्रव हुआ. स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई थी. शाम तक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. माना जा रहा है कि इसके तहत ही गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने यह आदेश जारी किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version