Acident

रहस्यमयी बीमारी चीन में हड़कंप ,अमेरिकी राजनयिक वापस

Published

on

अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को किसी असमान्य आवाज़ या किसी विज़न (दृष्य) से सतर्क रहने को कहा गया

चीन में इस रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, अमेरिका ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाया

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चीन के गुआनझोऊ में मेडिकल टीम भेजी|मेडिकल रिपोर्टों के जरिए अमेरिकी विदेश विभाग को ये जानकारी मिली कि चीन में राजनयिकों को भी वैसी ही बीमारी हुई है , जैसी कि क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को हुई थी. इसके बाद कई राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया.

अमेरिकी सरकार सभी परिवार के सदस्यों की भी मेडिकल जांच करेगी. जिन कर्मचारियो में ऐसे लक्षण मिले हैं या जिन्होंने अनुरोध किया है उनकी मेडिकल जांच की जा रही है.
2016 में क्यूबा के हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास पर राजनयिकों पर रहस्यमयी बीमारी हमले किए गए थे. रेडियोधर्मी अथवा सोनार तरंगों से हमला किया गया था.असमान्य आवाज़ या किसी विज़न (दृष्य) से सतर्क रहने को कहा इस हमले से अमेरिकी दूतावास में रह रहे राजनयिकों का स्वास्थ खराब हो गया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के 20 से ज्यादा राजनयिक इस सोनार तरंगों के हमले की चपेट में आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version