CHANDIGARH
फेसबुक लाइव में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, बदला जा सकता है नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग
सिद्धू ने हाल ही में फेसबुक लाइव कर कैप्टन अमरिंदर से गिले शिकवे दूर किए थे और कहा था कि पंजाब सरकार में कई मंत्री हैं लेकिन अंगुली सिर्फ उन पर ही क्यों उठाई जा रही है. सिद्धू ने कैप्टन सिंह को अपना बड़ा भाई बताया और अपनी गलती पूछी.लाइव में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी अब फाइनल दौर में पहुंच चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू का डिपार्टमेंट बदल सकते हैं. हालांकि इस पर आखिरी मुहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही लगाएंगे.