Gallary

करवाचौथ के दिन शहीद बृजेश का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा, बृजेश की गर्भवती पत्नी और छह साल की बेटी….

Published

on

ऊना: जिले के बंगाणा उपमंडल की पंचायत धुंदला के गांव ननावीं काएक जवान जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए. करवाचौथ के दिन जवान का पार्थिव शव उसके घर पहुंचेगा.शहीद की पत्नी श्वेता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. करवाचौथ व्रत से पहले ही श्वेता का सुहाग उजड़ गया है. जिस दिन श्वेता ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखना था, उसी दिनशहीद बृजेश का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा. शहीद बृजेश के परिवार में उसकी मां, गर्भवती पत्नी और छह साल की बेटी है. सालभरबृजेश की शादी श्वेता निवासी अमरेहड़ा के सन 2009 में साथ हुई थी. बता दें कि बृजेश देश की सेवा करने के लिए सन 2003 में 14 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. शहीद की पत्नी गर्भवती है और कुछ महिने बाद वह बृजेश के दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.बृजेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला से हासिल की. शहीद बृजेश के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष विवेक शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनाथ शर्मा, आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version