CHANDIGARH
टैटू के रूप में पोर्ट्रेट आपके शरीर पर बनाने का हुनर
आज हम आपको मिलवा रहे हैं एक ऐसे आर्टिस्ट से जो कि टैटू के रूप में पोर्ट्रेट आपके शरीर पर बनाने का हुनर रखते हैं।
आइए देखिए आर्टिस्ट गिल का कमाल। पोर्ट्रेट आर्टिस्ट रहे गिल आज अपनी कला को टैटू के रूप में शरीर पर उतार देते हैं
न्यूज़ रूम से बात करते हुए उन्होंने बताया कीजिए उस उनका प्रोफेशन ही नहीं बल्कि Passion भी है। आर्टिस्ट गिल को लोग शहर भर में नहीं बल्कि पूरे विश्व में जानने लगे हैं। उनके पास आने वाले कस्टमर सिर्फ हिंदुस्तान के नहीं बल्कि बाहर के कई देशों से भी आते हैं। रोजाना अगर हम बात करें उनकी फोन कॉल्स की जिन पर लोग पूछने के लिए कॉल करते हैं तो लगभग 1500 सौ के करीब रोज की इंक्वायरी कॉल्स आती