Featured

केसरी पर हुई पैसों की बरसात, जानें दो दिनों में कमाए कितने करोड़

Published

on

अक्षय कुमार ने  2019 में  शानदार शुरुआत की है. उम्मीद के मुताबिक ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाई कि आते ही एक रिकॉर्ड तोड़ डाला. अक्षय की ‘केसरी’ साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी रखा है.

‘केसरी’ ने पहले दिन 21 करोड़ की धाकड़ कमाई की थी. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 17 करोड़ की कमाई कर डाली है. ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ के मुताबिक ‘केसरी’ ने दो दिनों में कुल 38 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ अपने पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को और ज्यादा कमाई करेगी.

21 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन के साथ ‘केसरी’ अक्षय की भी दूसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है. बता दें कि ये फिल्म देशभर में 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. वहीं दुनियाभर में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. कुलमिलाकर 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म काफी तारीफें पा रही हैं. इसे लंबे वीकएंड का अच्छा फायदा मिल सकता है. हो सकता है कि फिल्म 5 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) ‘सारागढ़ी के युद्ध (Battle of Saragarhi)’ पर आधारित है. ‘केसरी’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version