Bihar

NEFT, RTGS के जरिए लेन-देन से जुड़े चार्जेस खत्म किए RBI

Published

on

RBI ने NEFT, RTGS के जरिए लेन-देन से जुड़े चार्जेस खत्म किए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आम आदमी के लिए बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने RTGS और NEFT पर बैंकों के साथ अपनी ओर से वसूले जाने वाले चार्जेस को पूरी तरह से हटा दिया है. इसका मतलब साफ है कि ग्राहक अब बैंकों की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेस ही चुकाएंगे. ऐसे में RTGS और NEFT करना सस्ता हो जाएगा. RBI अगले एक हफ्ते में इससे जुड़ा सर्कुलर जारी करेगा. आपको बता दें कि  RTGS (Real-time gross settlement) लाखों रुपये ट्रांसफर करने का एक बेहतरीन माध्यम है. जैसा कि नाम है, यह सिस्टम वैसे ही काम करता है यानी बिजनेस ऑवर्स में तो कुछ सेकंड में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. इसके विपरीत एनईएफटी (NEFT या national electronic funds transfer) में किसी खास समय में ही पैसा ट्रांसफर होता है.बड़े ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानी RTGS फंड ट्रांसफर और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के लिए चार्ज हटा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version