Bihar

 ‘श्री राम’ ने ट्विटर पर लाइवइंटरव्‍यू 33 साल में दर्शक बदले नहीं, बल्कि बढ़ गए

Published

on

‘श्री राम’ ने Twitter पर द‍िया लाइव इंटरव्‍यू – 33 साल में दर्शक बदले नहीं, बल्कि बढ़ गए

दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित हो रही निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) ने टीवी सीरियल की सफलता के सारे पैमाने तोड़ द‍िए और नए आयाम तय कर ल‍िए हैं. 33 साल पहले टीवी पर प्रसारित हुई निर्देशक रामानंद सागर की रामायण को तब भी दर्शकों ने सर-माथे से लगाया था और आज जब इस सीरियल का फिर से प्रसारण हो रहा है तो फिर से दर्शकों को इस महागाथा की हर बात, हर अंदाज काफी भा रहा है. रामायण में श्री राम (Lord Ram) का किरदार निभाने वाले एक्‍टर अरुण गोविल (Arun Govil) इस सीरियल के पुन: प्रसारण के बाद से ही ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में श्री राम ने ट्विटर पर लाइव इंटरव्‍यू देकर कई दर्शकों और अपने फैंस के सवालों के जवाब द‍िए.

फिल्‍मफेयर मेगजीन के पत्रकार द्वारा पूछे गए इस सवालों पर अरुण गोविल ने ट्विटर के जरिए खुलकर अपनी राय रखी. एक सवाल में उनसे पूछा गया कि रामायण आज दूसरी बार व्यापक तौर पर प्रसारित हो रहा है. समय बदला है, दर्शक बदले हैं. वर्तमान दर्शकों की प्रतिक्रिया और तैंतीस साल पहले की प्रतिक्रिया में अंतर महसूस करते हैं? इस पर जवाब देते हुए अरुण गोविल ने लिखा, ‘काल और दर्शक भले ही बदल गए हैं, लेकिन भाव नहीं बदला है. उतने लोगों ने मुझे तैंतीस साल पहले भगवान नहीं कहा था, जितने लोग आज भगवान कह रहे हैं. आज दर्शकों की संख्या बहुत बढ़ गयी है.’

रामायण का सबसे पहले प्रसारण दूरदर्शन पर 33 साल पहले हुआ था. तब भी इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं उनसे पूछा गया रामायण के प्रसारण के बाद आपको लोग भगवान राम मानने लगे थे. एक कलाकार के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती, लेकिन क्या कभी आप इस इमेज की वजह से किसी मुश्किल में पड़े? इस पर उन्‍होंने कहा, ‘रामायण के बाद मुझे कमर्शियल फिल्में मिलनी बंद हो गयीं. हर बात के निगेटिव-पॉज़िटिव पहलू होते हैं. रामायण से मुझे जो कुछ मिला,वह शायद मैं कितनी भी फिल्में कर लेता, मुझे नहीं मिलता. भगवान राम ने अपना नाम मेरे साथ जोड़ दिया, और क्या देगा भगवान? मैं इंसान ही बना रहूं, बहुत है मेरे लिए.’

कोरोना महामारी के इस दौर में रामायण का प्रसारण एक सम्बल की तरह दर्शकों के बीच आया है. जब आपको यह सूचना मिली तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी? इसपर अरुण गोविल ने कहा, ‘इस समय हम एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, ऐसे में जब मुझे रामायण के प्रसारण की सूचना मिली तो प्रसन्नता हुई. उस समय हम काम में व्यस्त रहते थे, तो रामायण देख ही नहीं पाते थे. इस बार हम भी इसका प्रसारण सुकून से देख पा रहे हैं. नयी पीढ़ी यह सीरियल परिवार के साथ देख रही है.’
जब उनसे ये भी पूछा गया कि वह ट्विटर से इतने समय तक दूर क्‍यों थे. इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, ‘मेरी बिटिया ने वर्ष 2011 में ट्विटर पर मेरा अकाउंट बना दिया था. लेकिन मैं एक्टिव था ही नहीं. रामायण के प्रसारण के बाद मित्रों और दर्शकों के आग्रह पर मैं इस माध्यम से जुड़ गया. फिर हमने सबसे पहले मेरे नाम से बने नकली अकाउंट्स को बंद करवाए. अब मैं इस मीडियम पर एक्टिव रहूंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version