Acident

सुखबीर बादल के भाषण अंशो का तोड़ा मरोड़ाः अकाली दल

Published

on

सुखबीर बादल के भाषण अंशो का तोड़ा मरोड़ाः अकाली दल
चंडीगढ़/07 अक्तूबरः यह बहुत ही अफसोसजनक् बात है कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा आज पटियाला रैली में दिए गए भाषण के कुछ अंशों को तोड़ मरोड़ कर यह प्रभाव देने की कोशिश की गई है कि उन्होने अपने पिता सरदार परकाश सिंह बादल का संबोधित करते समय गलत शब्दों का उच्चारण किया था

कुछ वैबसाईटों के द्वारा इस भाषण के कुछ अंशों की गई गलत व्याख्या के बारे में टिप्पणी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता श्री हरचरण बैंस ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज के भाषण में सीनियर बादल को ‘अपने पिता समान बुजुर्ग’ कहकर संबोधित किया था तथा पार्टी के हर नेता तथा वर्कर के लिए सरदार बादल की‘ पिता जैसी हस्ती’ होने के कारण उन्होने ऐसा कहा था। उन्होने कहा कि कुछ वैबसाईटों ने सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा कहे शब्दों को गलती से ‘मेरे पिता समान बुजुर्ग’ समझ लिया गया है। अकाली दल में सीनियर बादल को सभी एक पिता समान हस्ती समझते हैं, इसीलिए सुखबीर बादल द्वारा उन्हे ‘अपने पिता समान बुजुर्ग’ कहकर संबोधित करने में कुछ भी गलत नही था।

उन्होने मीडिया कर्मियों से अपील की है कि वे अपनी रिपोर्टो मे जरूरी सुधार कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version