Crime

कास्टिंग काउच के खिलाफ कपड़े उतार किया प्रदर्शन श्री रेड्डी

Published

on

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से पर्दा उठाने के लिएफिल्म इंडस्ट्री में ‘कास्टिंग काउच’ के खिलाफ इस ऐक्ट्रेस ने सरेआम कपड़े उतार किया प्रदर्शन

दो दिन पहले ही तेलुगू एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग काउच को लेकर फिल्म चैंबर के सामने सड़क पर ही अपने कपड़े उतार दिए जिससे हड़कंप मच गया.श्री ने फिल्म नगर स्थित तेलुगू फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में सरेआम कपड़े उतारकर श्री रेड्डी ने अपने ऊपर हुए अत्याचार को बताया

श्री रेड्डी ने आरोप लागाया कि कई निर्माताओं और निर्देशकों ने फिल्मों में काम देने के नाम पर उनका यौन उत्पीड़न किया। यही नहीं, श्री का आरोप है कि 3 फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट असोसिएशन (MAA) की मेंबरशिप नहीं दी गई। श्री रेड्डी का आरोप है कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनसे उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो मांगे और रोल मिलने की आशा में उन्होंने दिए भी, लेकिन फिर भी उन्हें काम नहीं मिला। इस फिल्म ऐक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में काम मांगने वाली अभिनेत्रियों का यहां के लोग इसी तरह फायदा उठाते हैं।

 


श्री रेड्डी ने आरोप लागाया कि कई निर्माताओं और निर्देशकों ने फिल्मों में काम देने के नाम पर उनका यौन उत्पीड़न किया। यही नहीं,

श्री रेड्डी  का आरोप है कि 3 फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट असोसिएशन (MAA) की मेंबरशिप नहीं दी गई।

 

श्री रेड्डी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनसे उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो मांगे और रोल मिलने की आशा में उन्होंने दिए भी, लेकिन फिर भी उन्हें काम नहीं मिला। इस फिल्म ऐक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में काम मांगने वाली अभिनेत्रियों का यहां के लोग इसी तरह फायदा उठाते हैं।

श्री रेड्डी ने कहा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में स्थानीय लड़कियों को किरदार नहीं दिए जाते हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की इंडस्ट्री में स्थानीय लड़कियो का यौन उत्पीड़न किया जाता है।

 

खुद के बारे में बताते हुए श्री ने कहा कि वह भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं।

श्री ने कहा कि वह इन बातों से इस हद तक परेशान हो गई थीं

 

कि उन्हें अपनी बात कहने के लिए यही तरीका समझ में आया।

Tollywood female actor Sri Reddy sat topless

outside the office in Hyderabad to protest against the existence of ‘casting couch’ in the industry7/4/2018,Sri Reddy came to the film chamber attired in Indian wear and started slipping down to her under garments in front of the cameras,Telugu Film Chamber employees were in for a surprise when Tollywood female actor Sri Reddy sat topless
.

police

She was there to lodge her protest. We told her to protest in a democratic way and not resort to such acts

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version