Acident

हिमाचल प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं से प्रदेश की सरकार ने कोई सबक नहीं लिया,ऐहजू से बसाही सड़क मे लखनोटलिंक रोड

Published

on

हिमाचल प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं से प्रदेश की सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है
बरसात आने में कुछ ही दिन रह गए हैं लेकिन सड़कों के हालात वैसे के वैसे ही हैं और कई जगह पर दो सड़कों के हाल यह है कि उनकी गिरी पड़ी है
किसी प्रकार का एक्शन भी नहीं लिया गया है हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि को दिए गए संज्ञान में यह बातें बताई गई हैं लेकिन वहां के जिलाधिकारी और संयोजक अधिकारी ने भी किसी प्रकार की एक्शन नहीं ली स्थानीय लोगों ने और बीडीसी मेंबर रजनी ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक लेटर जारी करके यह बताया है कि किन-किन सड़कों के हालात पर रिटेनिंग वॉल लगानी चाहिए जोकि वहां पर रोडो की हालत को लेकर दुर्घटनाओं से बचा जा सके

ऐहजू से बसाही सड़क मे लखनोटलिंक रोड के पास32/135 to32/150 मीटर मे रिटेन retain wallलागने के लिये पीडब्लू डी जोगिंदर नगर को अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर मांग की है कि पिछले एक साल से आप के संज्ञान मैं ला चुके हैं इस लिंक रोड मैं पिछले साल से तारकोल के खाली ड्रम लगे हुए हैं बस और गाड़िया भी मुश्किल से निकलती है बरसात आने पर ये सड़क कभी भी बंद हो सकती यया कभी भी दुर्घटना हो सकती है मैं रजनी ठाकुर pwd विभाग से मांग करती हूं कि retain wall को जल्दी लगया जाए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version