Featured
जून में चालू माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए रोपवे
रोपवे के जून में चालू होने की संभावना है माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए रोपवे |
माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए रोपवे का परीक्षण 25 मई से जम्मू कश्मीर के रिआसी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए रोपवे का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा और 20 दिनों तक चलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को ताराकोटे मार्ग का उद्घाटन करेंगे.वैष्णो देवी यात्रा में यह सबसे सीधी चढ़ाई है, श्राइन बोर्ड भैसमुद्र तल से 6619 फिट की ऊंचाई पर भवन से करीब तीन किलोमीटर की सीधी और कठिन चढ़ाई करके भैरोनाथ के मंदिर में पहुंचा जाता है।
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड अतिरिक्त सीईओ डॉ. एम के कुमार -प्रायोगिक परीक्षण 15 जून तक चलेगा और इस दौरान सुरक्षा और आपात तंत्र सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को मार्ग पर आंशिक परीक्षण किया गया और यह सफल रहा.