Connect with us

PUNJAB

पंजाब कैबिनेट मीटिंग मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू और मनप्रीत बादल

Published

on

Bihar

सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लैग्रेंज प्वाइंट में एंटर

Published

on

सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लैग्रेंज प्वाइंट में एंटर

Aditya-L1: आदित्य एल1 ने दी सूरज के दरवाजे पर दस्तक, ISRO के इतिहास रचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Aditya L1: सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लैग्रेंज प्वाइंट में एंटर हो गया है. लैग्रेंज प्वाइंट वह क्षेत्र है, जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाएगा.

Aditya-L1 mission: Role of seven payloads, scientific goals of the solar mission explained

 

इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन (ISRO) ने इतिहास रच दिया है. इसरो का पहला सूर्य मिशन-आदित्य एल1 शनिवार (6 जनवरी) को लैग्रेंज प्वाइंट में दाखिल हो गया है. सितंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया आदित्य एल1 आज अपनी आखिरी और बेहद जटिल प्रक्रिया से होकर गुजरा.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारत ने एक और माइलस्टोन हासिल किया है. भारत की पहली सोलर ओबजर्वेटरी आदित्य-एल 1 अपनी मंजिल तक पहुंच गई. यह सबसे जटिल अंतरिक्ष मिशनों में से एक को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं देशवासियों के साथ इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करता हूं. हम मानवता के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे.”Aditya L1 Launched: इसरो ने रचा नया इतिहास, अब सूर्य की ओर आदित्य की 125 दिन की यात्रा शुरू - isro aditya l1 sun mission successfully launched ssc - AajTak

‘इसरो ने लिखी सफलता की एक और कहानी’
वहीं, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में इसरो ने एक और सफलता की कहानी लिखी है. आदित्य एल1 सूर्य से जुड़ो रहस्यों की खोज के लिए अपनी अंतिम कक्षा में पहुंच गया है.

स्पेस क्राफ्ट पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी सिस्टम के लैग्रेंज प्वाइंट  (एल 1) के आसपास एक हेलो कक्षा में पहुंच चुका है. एल1 प्वाइंट पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का लगभग एक प्रतिशत है. अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने के बाद अंतरिक्ष यान बिना किसी ग्रहण के सूर्य को देख सकेगा.

क्या है लैंग्रेज प्वाइंट?
लैग्रेंज प्वाइंट वह क्षेत्र है, जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाएगा. हेलो कक्षा में  एल1 प्वाइंट के चारों ओर सैटेलाइट के जरिए सूर्य को लगातार देखा जा सकता है. इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव के जानकारी मिलेगी.

क्या है इसका उद्देश्य?
इस मिशन का उद्देश्य सौर वातावरण में गतिशीलता, सूर्य के परिमंडल की गर्मी, सूर्य की सतह पर सौर भूकंप, सूर्य के धधकने से जुड़ी गतिविधियों और उनकी विशेषताओं और अंतरिक्ष में मौसम संबंधी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझना है.

सूर्य की स्टडी करेगा आदित्य एल1 
आदित्य एल1 मिशन का लक्ष्य सूर्य का अध्ययन करना है. यह मिशन सात पेलोड लेकर गया था, जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल), क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपर) और सूर्य की सबसे बाहरी परत (कोरोना) पर रिसर्च करने में मदद करेंगे.Aditya-L1 Mission को मिली बड़ी सफलता, HEL1OS ने ली सोलर फ्लेयर्स की पहली हाई एनर्जी एक्सरे तस्वीर | Jansatta

बता दें कि सूर्य अध्ययन करना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसके सतह का तापमान लगभग 9,941 डिग्री फारेनहाइट है. अब तक सूरज के बाहरी कोरोना का तापमान भी मापा नहीं जा सका है. इसी को देखते हुए आदित्य एल1 पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी के लगभग एक प्रतिशत दूरी 15 लाख किलोमीटर पर मौजूद एल1 की पास की कक्षा में स्थापित किया गया है.

Continue Reading

Ayodhya

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं.

Published

on

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं.
ये मूर्तियाँ राजस्थान के भरतपुर जनपद के ग्राम बंसीपहाड़पुर के हलके गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं.May be an image of 6 people, temple and monumentMay be an image of monumentMay be an image of elephant, temple and monumentMay be an image of monumentMay be an image of monument and templeMay be an image of elephant and monument
Continue Reading

Featured

अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल  की DGP, मिला अतिरिक्त कार्यभार… 

Published

on

Satwant Atwal Trivedi, a 1996 batch IPS officer of Himachal Pradesh cadre, has been given the additional charge of the post of Himachal Pradesh Director General of Police (DGP).

साल 1996 बैच की IPS सतवंत अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल  की DGP, मिला अतिरिक्त कार्यभार…
मौजूदा वक्त में वे स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की एडीजी हैं…
साल 2023 में 23 जून से लेकर 13 जुलाई तक वे पहले भी हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं…
बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 26 दिसंबर, 2023 को संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के आदेश दिए थे…
Continue Reading
Advertisement

Trending