Home Blog

बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता ,अधिकारी हम किसी से डरते नहीं हिमाचल प्रदेश मंडी

0
बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता . शिकायत करने पर भी नहीं हो रही

बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता .

शिकायत करने पर भी नहीं हो रही बिजली की मरम्मत बिजली कर्मचारियों बिजली कर्मचारियों का शिकायत करने पर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता का जवाब जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत करें हम किसी से डरते नहीं . हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहसील लड भडोल के समूचे इलाके में बिजली जाने से लोग हुए परेशान लोगों को कहना है कि बिजली कर्मचारियों को शिकायत करने पर भी नहीं कर रहे बिजली की मरम्मत और वही बिजली कर्मचारी की शिकायत अगर किसी को करते हैं तो बिजली कर्मचारियों का जवाब होता है कि आप जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत कर दीजिए हम किसी से डरते नहीं। तो वहीं गांव वासियों का कहना है कि आजकल करोना के दौर पर जहां बच्चों के पढ़ाई ऑनलाइन होते हैं तो वहीं बिजली बार-बार चली जाती है और बिजली के बार-बार जाने से बिजली लोडिंग बहुत ज्यादा आता है उसे उनके घरों के TV फ्रीज इत्यादि काफी बार जल चुके हैं और गांव वालों का कई बार काफी सामान का नुकसान भी इसमें चुका है लड़ भड़ोल के लोग बिजली के अनियमित कटो से परेशान ! बसालन गांव वासी रवि कुमार पराशर ने कहा कि मेरे घर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता लड़ भरोल आये थे क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 में शिकायत की हुई थी मैंने शिकायत नहीं करनी परन्तु जब मैंने दो दिन पहले पंडोल सेक्शन के कनिष्क अभियंता को फ़ोन किया उन्होने मुझे बताया की बिजली की समस्या मैं ट्रांसफार्मर से हैं क्योंकि वो लोड नहीं उठा पा रहा बहुत पुराना हो चुका हैं बार बार ट्रिप हो जाता हैं फिर मैंने सहायक अभियंता जी को फ़ोन किया सहायक अभियंता जी ठीक से बात करना उचित नहीं समझे बोलते हैं ये बिजली की से समस्या पीछे से हैं परन्तु ये नहीं बताया कि कहाँ से समस्या हैं मैने बोला इस समस्या का हल करो फिर उन्होने बोला की अभी नही होगी मैने क्यो नही होगी मैने बोला आगे बात करता हूँ तो बोलते कर दो जहा मर्जी शिकायत करनी मुझे कोई प्रॉब्लम नही हैं फिर मैने कल शुबह 7 बजे मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन में शिकायत कर दी और सहायक अभीयता जी का कल 8:45 फ़ोन आ जाता हैं और आग बबुले हो गए की आप कौन हो कहाँ से हो आपकी ऊमर कितनी हैं मेरी ऊमर 55 साल हैं क्या प्रॉब्लम आपको मैने बोला की बार बार बिजली जा रही हैं स्कूल की ऑनलाइन पढाई मैं दिक्कत आ रही हैं मैने ये भी बोला सारे भरोल इलाके की समस्या हैं उसका हल कीजिये मेरी ऊमर चाहे कितने साल भी हो मैने बोला कोई टीवी, फ्रीज खराब हो जाता तो कौन ज़िम्मेबार तो इनका जबाब था अगर जलेगा तो हम हरजाना दे देंगे मैने बोला जब ज़लेगा तब देंगे परंतु आप समस्या का हल नही करेंगे और अपने कौन सी अपनी जेब से देना और आज मेरे घर के पास आते तो मुझे धमकाने लग गए बोलते तेरे घर का लोड़ चेक्क करवाता हूँ मैने बोला की करवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोलकरवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोल रहे थे की इन्वेर्टर लगा लो क्या सभी लोग इन्वर्टर लगाने में सक्षम है ऐसे अधिकारी जनता से ऐसे बात करते हैं क्यो नही काम करते ये लोग सरकार इंतनी तनखाह दे रही फिर भी ये लोग काम नही करना चाहते और आम जनता को ऐसे धमकाते हैं समस्त भड़ोल् इलाके मैं लोगो को इतनी समस्या आ रही हैं परंतु इनको लोड़ चेक्क करवाना हैं तो करवाओ जी हम बिजली की चोरी नही करते और बिल देते देते फ्री की बिजली नही हैं ऐसे अधिकारी रखे हैं भड़ोल में ज़िनसे इनके अधिकारी भी दुखी हैं ये ऊच अधिकारी ऐसे बात करते हैं आम जनता से कैसे बात की जाती हैं ये लोग आम जनता को समझते कुछ नही और काम नही करना चाहते हैं बिजली की समस्या का हल नही हो रहा हैं ! दूसरे दिन सहायक अभियंता जी ने गाँव बसालन में रवि कुमार पराशर के घर बिजली बिभाग के कार्मचारीयों को लोड़ चेक्क करने के लिए भेज दिया रवि का कहना हैं सहायक अभियंता जी बिजली समस्या को ठीक करने के बाजये लोगो का लोड़ चेक करके अपनी कुर्शी का गलत दुरपयोग कर रहे हैं ! आम जनता अगर कुछ बोले भी तो फिर धमकिया मिलती हैं तो ऐसे अधिकारी को किसकी छतरछाया हैं ये लोग अपनी ज़िमेबारी क्यो नही समझ रहे हैं !

अगले 24 घंटे मुश्किल भरे करुणानिधि

0

94 साल के करुणानिधि की नब्ज़ (Pulse) बहुत धीमी चल रही है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष एम. करुणानिधि पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैंडॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

करुणानिधि की सेहत में गिरावट की खबर सुनते ही सोमवार को समर्थक अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं. अस्पताल के बाहर बैरिकेटिंग कर दी गई है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई

पौधा खाते ही शरीर में पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीनअमेरिकी वैज्ञानिक

0

पौधा खाते ही शरीर में पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन, अमेरिकी वैज्ञानिक डेवलप कर रहे है ऐसा प्लांट

 

  • फाइजर और मॉडर्ना ने mRNA तकनीक से तैयार की है अपनी कोविड की वैक्सीन
  • कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इसी mRNA को पौधों में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं
  • वैक्सीन का नाम सुनते ही कई लोगों को इंजेक्शन का डर सताने लगता है। अमेरिका के वैज्ञानिक इसी डर को खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं। वो ऐसा पौधा विकसित कर रहे हैं जिसे खाने के बाद इंसान में वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसकी शुरुआत कोविड वैक्सीन से की जाएगी। आसान भाषा में समझें तो लोगों को पौधा खिलाकर कोविड की वैक्सीन दी जाएगी।

    वैक्सीन वाले पौधे को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के शोधकर्ता विकसित कर रहे हैं। पौधे की मदद से कोरोना की mRNA वैक्सीन को इंसान में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

    पौधों में कैसे पहुंचेगी वैक्सीन, कैसे इसमें स्टोर होगी, वैक्सीन के इस नए तरीके के क्या फायदे होंगे और कितना कुछ बदलेगा, जानिए इन सवालों के जवाब….

    सबसे पहले जानिए, कैसे काम करती है mRNA टेक्नोलॉजी से तैयार कोविड वैक्सीन
    फाइजर और मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन को तैयार करने में mRNA तकनीक का इस्तेमाल किया है। इससे पहले तक इस तकनीक का इस्तेमाल कम ही किया जाता था। हाल में कोविड वैक्सीन तैयार करने के बाद इस तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है। कई कंपनियां फ्लू का टीका बनाने के लिए mRNAतकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं।

    इस तकनीक से तैयार कोविड वैक्सीन रोगों से लड़ने वाले इम्यून सिस्टम को ट्रेनिंग देती है कि कोरोना वायरस का स्पाइक प्रोटीन कैसा होता है। इस ट्रेनिंग के बाद शरीर स्पाइक प्रोटीन को समझने के लायक बन जाता है। जब भी कोरोना शरीर को संक्रमित करता है तो इम्यून सिस्टम उस वायरस के स्पाइक प्रोटीन को पहचान लेता है और उसे खत्म करने की कोशिश करता है।

    ऐसी वैक्सीन से कितना कुछ बदल जाएगा, अब यह समझिए

    • शोधकर्ताओं का कहना है, जिस तकनीक से फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना ने कोविड वैक्सीन तैयार की है, हम उसी तकनीक से वैक्सीन तैयार करके पौधे के जरिए इंसानों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं।
    • पौधे आसानी से पच जाते हैं जबकि सिरिंज से वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट का खतरा बना रहता है। पौधों के रूप में दी जाने वाली वैक्सीन का रख-रखाव और लाना-ले जाना आसान होगा। कम तापमान पर पौधों को रखने पर इसमें मौजूद वैक्सीन के खराब होने का खतरा भी नहीं होगा।
    • अगर यह प्रयोग सफल रहता है, निम्न आय वर्ग वाले देशों के लिए वैक्सीन वाला पौधा एक वरदान की तरह होगा। जहां कोविड की वर्तमान वैक्सीन के मुकाबले इन पौधों का स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा और खर्चा भी कम आएगा।

    एक इंसान को वैक्सीन के लिए कितने पौधे चाहिए होंगे?
    जवाब है, सिर्फ एक। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जुआन पाब्लो कहते हैं, एक पौधा एक इंसान के लिए पर्याप्त mRNA का निर्माण करेगा और उसे वैक्सीनेट किया जा सकेगा। पौधे के जरिए वैक्सीन पहुंचना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए हम अपने बगीचे में पालक और लेट्टुस उगा रहे हैं। किसान भी इसे पूरे खेत में उगा सकेंगे।

    वैज्ञानिक पौधे के क्लोरोप्लास्ट में पहुंचाएंगे mRNA
    शोधकर्ताओं का मानना है कि पौधों में मौजूद क्लोरोप्लास्ट mRNA को संभाल सकता है। इससे साफ है कि इसमें काफी क्षमता है। क्लोरोप्लास्ट है क्या, इसे भी समझते चलिए। दरअसल, पौधों का रंग जिस पिगमेंट के कारण हरा होता है, उसे ही क्लोरोप्लास्ट कहते हैं।

    इस क्लोरोप्लास्ट में mRNA को कैसे पहुंचाया जाए और लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जाए, वैज्ञानिकों की एक टीम में इसका पता लगाने में जुटी हुई है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो यह ओरल वैक्सीन की तरह काम करेगी।

    -130 डिग्री पर वैक्सीन स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
    वर्तमान में मौजूद mRNA वैक्सीन को स्टोर करने के लिए -130 डिग्री तापमान और ड्राय आइस की जरूरत होती है। ऐसे रखरखाव के कारण वैक्सीन की महंगी पड़ती है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसे पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन वैक्सीन वाले पौधों को आसानी से विकसित किया जा सकेगा। यह लम्बी दूरी तय कर सकेगा।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्त्तम पटेल की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा दिग्विजय सिंह ‘देव’ द्वारा विजय सैनी ‘भगत’ को समाजवादी छात्र सभा लखनऊ उ0प्र0

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश  यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्त्तम पटेल की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा दिग्विजय सिंह ‘देव’ द्वारा विजय सैनी ‘भगत’ को समाजवादी छात्र सभा लखनऊ उ0प्र0 की लखनऊ जिले कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत जी महासचिव शब्बीर खान साहब समाजवादी छात्र सभा लखनऊ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव जी की उपस्थिति रही।

जेड स्क्वायर को बुधवार सुबह सील कर दिया गया26 करोड़ बकाया गृह

0
Kanpur's Biggest Shopping Mall Sealed Over Rs 13 Crore Unpaid Tax thenewsroomnow

कानपुर में बड़ा चौराहा स्थित शापिंग मॉल जेड स्क्वायर को बुधवार सुबह सील कर दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सीलिंग की कार्रवाई की है। शापिंग मॉल पर13.36 करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर-सीवरकर बकाया है।

अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया कि मॉल पर 13.36  करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर बकाया है। कई बार नोटिस दिए जाने पर भी जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई है।


Kanpur’s Biggest Shopping Mall Sealed Over Rs 13 Crore Unpaid Tax thenewsroomnow

कानपुर का सबसे बड़ा मॉल जेड स्क्वायर सील, साढ़े 26 करोड़ गृह और जलकर बकाया

अचानक हुई कार्रवाई से मॉल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मॉल के सभी गेटों को सील कर दिया गया है, मॉल के अंदर के कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए एक गेट को खुला छोड़ा गया है। बाकि किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

बताते चलें कि यह शहर का सबसे बड़ा मॉल है। मॉल पर कुल 26.50 करोड़ टैक्स बकाया है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के आदेश पर नगर निगम और पुलिस की टीम जब मॉल को सील करने पहुंची तब वहां काम करने वाले कई कर्मचारी आ चुके थे।

टीम ने सीलिंग की कार्रवाई से पहले सभी को बाहर निकाला। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया कि मॉल पर 13.36  करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर बकाया है। कई बार नोटिस दिए जाने पर भी जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई है। यदि जमा नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता और प्रवर्तन के अधिकारी मौजूद रहे।

दो दिन में बंद हो सकती है पानी और सीवर की लाइन
जलकल के जीएम नीरज गौड़ ने बताया कि 12.50 करोड़ जल और सीवर कर बकाया है। अगर दो दिन के भीतर मॉल प्रशासन ने कर जमा नहीं किया तो मॉल के भीतर पानी की सप्लाई और सीवर की लाइन बंद कर दी जाएगी।

दुकानें, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट से है मॉल की शान
मॉल के अंदर देशी और विदेशी ब्रांडों के कपड़े एवं अन्य सामानों की दुकानें, रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स हैं। रोजाना शहर के तकरीबन 10 हजार लोग मॉल में शॉपिंग, पार्टी या फिल्म देखने के लिए आते हैं।

Kanpur’s Biggest Shopping Mall Sealed Over ₹ 13 Crore Unpaid Tax
Kanpur: A civic body official said they sealed the Z Square Mall’s gates and notices were pasted on all of them to deposit tax dues.
The Kanpur Municipal Corporation on Wednesday sealed Z Square Mall, the city’s biggest shopping centre at the posh Mall Road, for not depositing property tax to the tune of over ₹ 13 crore, officials said.
KMC’s Zonal Officer Rajesh Kumar Gupta told PTI that the shopping mall was sealed for not paying the civic body’s dues of ₹ 13,36,24,712 that comprises property tax of ₹ 10,44,88,848 and the interest of ₹ 2,91,35,864.

“Z Square Shopping Mall’s Managing Director Tahir Husain owes ₹ 13.36 crore as property tax, which was not paid in the last several years even after several notices were served,” he added.

Following the instruction of the Municipal Commissioner, Shivasharanappa GN, a KMC team headed by Additional Municipal Commissioners Arvind Rai and Roli Gupta, along with other teams members reached the mall and sealed it.

Elaborating further, Mr Gupta said the KMC team sealed mall’s gates and notices were pasted on all of them to deposit tax dues.Some portion of the mall was left open to allow insiders to go out and the remaining part was sealed.

Earlier too, Kanpur Mayor Pramila Pandey

had got the mall sealed but it reopened after its management cleared a part of the dues and also assured

MahapaurPramilaPandey Kanpur Mayor Pramila Pandey had got the mall sealed thnewsroomnow

the KMC that it would pay the balance amount at the earliest.

लोकार्पण:गीता सुधा संगम हेमा मालिनी

0
Debut: Geeta Sudha Sangam Hema Malini thenewsroomnow

—————लोकार्पण:गीता सुधा संगम—‐———-

 

वृन्दावन(वि.प्र.)नगर में 24 अगस्त को प्रसिद्ध सिने तारिका तथा मथुरा से सांसद हेमा मालिनी

Debut: Geeta Sudha Sangam Hema Malini thenewsroomnow

द्वारा रघोत्तम शुक्ल व शारदा शुक्ला द्वारा रचित पुस्तक ‘गीता सुधा संगम’का लोकार्पण किया गया,जो श्रीमद्भगवद्गीता का हिन्दी व अंग्रेजी पद्य में सरस अनुवाद है।यह अनुवाद दोनों भाषावों के तुकान्त एवं लयमय छन्दों में किया गया है और इसमें संस्कृत के श्लोकों का मूल पाठ भी दिया गया है।श्री शुक्ल उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के वर्ष  2017 के ‘सुब्रह्मण्य भारती’ पुरस्कार से राज्यपाल द्वारा सम्मानित हो चुके हैं और उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं,जिनमें मुख्य हैं ‘गीत गोविन्द’ ‘शिव स्तवन’ ‘सचित्र रामायण सार ‘  गीता दोहन’ ‘युग द्रष्टा दीन दयाल उपाध्याय’ आदि। सुश्री शारदा शुक्ला इस पुस्तक के अतिरिक्त ‘कलम की काॅकटेल’ की भी लेखिका हैं। वे ‘ई टीवी’ की ऐंकर रह चुकी हैं तथा ‘आई बी एन -7’ व ‘आज तक’टीवी चैनलों में अधिकारी रही हैं। दोनों रचनाकार कई बड़े समाचार पत्रों के स्तम्भ लेखक भी हैं।कार्यक्रम हेमा मालिनी जी के वृन्दावन की ओमेक्स सिटी स्थित उनके आवास पर सम्पन्न हुवा।कोविद के संयमों के चलते समारोह को वृहद् रूप नहीं दिया गय;,फिर भी वरिष्ठ साहित्यकारों और पत्रकारों ने अवसर की शोभा बढ़ाई।हेमा मालिनी ने तत्समय कृति को सरसरी तौर पर देखा और रचना धर्मिता की प्रशंसा की।लेखक द्वय ने ग्रंथ की विषयवस्तु और उद्येश्यों पर पर प्रकाश डाला।लोकार्पण का संयोजन वरिष्ठ टी वी पत्रकार नितिन गौतम ने और छायांकन विजय शुक्ल ने किया।

—————लोकार्पण:गीता सुधा संगम—‐———-

वृन्दावन(वि.प्र.)नगर में 24 अगस्त को प्रसिद्ध सिने तारिका तथा मथुरा से सांसद हेमा मालिनी द्वारा रघोत्तम शुक्ल व शारदा शुक्ला द्वारा रचित पुस्तक ‘गीता सुधा संगम’का लोकार्पण किया गया,जो श्रीमद्भगवद्गीता का हिन्दी व अंग्रेजी पद्य में सरस अनुवाद है।यह अनुवाद दोनों भाषावों के तुकान्त एवं लयमय छन्दों में किया गया है और इसमें संस्कृत के श्लोकों का मूल पाठ भी दिया गया है।श्री शुक्ल उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के वर्ष 2017 के ‘सुब्रह्मण्य भारती’ पुरस्कार से राज्यपाल द्वारा सम्मानित हो चुके हैं और उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं,जिनमें मुख्य हैं ‘गीत गोविन्द’ ‘शिव स्तवन’ ‘सचित्र रामायण सार ‘ गीता दोहन’ ‘युग द्रष्टा दीन दयाल उपाध्याय’ आदि। सुश्री शारदा शुक्ला इस पुस्तक के अतिरिक्त ‘कलम की काॅकटेल’ की भी लेखिका हैं। वे ‘ई टीवी’ की ऐंकर रह चुकी हैं तथा ‘आई बी एन -7’ व ‘आज तक’टीवी चैनलों में अधिकारी रही हैं। दोनों रचनाकार कई बड़े समाचार पत्रों के स्तम्भ लेखक भी हैं।कार्यक्रम हेमा मालिनी जी के वृन्दावन की ओमेक्स सिटी स्थित उनके आवास पर सम्पन्न हुवा।कोविद के संयमों के चलते समारोह को वृहद् रूप नहीं दिया गय;,फिर भी वरिष्ठ साहित्यकारों और पत्रकारों ने अवसर की शोभा बढ़ाई।हेमा मालिनी ने तत्समय कृति को सरसरी तौर पर देखा और रचना धर्मिता की प्रशंसा की।लेखक द्वय ने ग्रंथ की विषयवस्तु और उद्येश्यों पर पर प्रकाश डाला।लोकार्पण का संयोजन वरिष्ठ टी वी पत्रकार नितिन गौतम ने और छायांकन विजय शुक्ल ने किया।

28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड

0

‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला

राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड

‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड’ लखनऊ, 22 अप्रैल 2021. उत्तरप्रदेश के रियल इस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भाग्यांश ग्रुप के चेयरमैन देवेश मिश्रा ने मात्र 28 साल की उम्र मे देश का बड़ा भरोसेमंद और प्रतिस्थिट (राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड) अपने नाम कर प्रदेश का मान बढ़ाया| दिल्ली के द पार्क होटल मे आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे देश के 100 से ज़्यादा कॉरपोरेट जगत की नामचीन कंपनिया शामिल थी जिसमे उत्तरप्रदेश के देवेश मिश्रा ने रियल इस्टेट राइज़िंग स्टार ऑफ यूपी का अवार्ड अपने नाम कर यह साबित कर दिया की उत्तरप्रदेश का युवा हर क्षेत्र मे अपनी कुशलता साबित करने का दम रखता है| बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फिल्मजगत के जाने माने अभिनेता रज़ामुराद, बाग़बान फिल्म के अभिनेता अमन वर्मा तथा करणवीर वोहरा एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे| अवधेश नारायण पाण्डे जी ने कहा की 28 साल के युवा का इस क्षेत्र मे इस मुकाम तक पहुँचना खुद मे एक बड़ा कदम है| प्रदेश के हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए| पुरस्कार विजेता देवेश मिश्रा ने बताया की वो प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के दिशा से प्रेरित होकर भाग्यांश बिल्डर्स ग्रुप का गठन किया और हर वर्ग के लोगो तक अपना घर अपनी छत मिशन के अंतर्गत कम मूल्य पर लखनऊ शहर मे प्लॉट और घर उपलब्ध कराए| उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय अपनी पूरी टीम और भाग्यांश परिवार को दिया| भाग्यांश ग्रुप शहर की सबसे तेज़ उभरती हुई एक रियल इस्टेट कंपनी है जिसने मात्र कुछ ही साल के अंदर लखनऊ शहर के सुल्तानपुर नगराम रोड पर इंद्रपुरम हाइटेक सिटी बनाकर लोगो का अपना घर अपनी छत का सपना पूरा करने मे अहम योगदान दिया था|
‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला
the newsroomnow

 

 

लखनऊ, 22 अप्रैल 2021. उत्तरप्रदेश के रियल इस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भाग्यांश ग्रुप के चेयरमैन देवेश मिश्रा ने मात्र 28 साल की उम्र मे देश का बड़ा भरोसेमंद और प्रतिस्थिट (राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड) अपने नाम कर प्रदेश का मान बढ़ाया| दिल्ली के द पार्क होटल मे आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे देश के 100 से ज़्यादा कॉरपोरेट जगत की नामचीन कंपनिया शामिल थी जिसमे उत्तरप्रदेश के देवेश मिश्रा ने रियल इस्टेट राइज़िंग स्टार ऑफ यूपी का अवार्ड अपने नाम कर यह साबित कर दिया की उत्तरप्रदेश का युवा हर क्षेत्र मे अपनी कुशलता साबित करने का दम रखता है| बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फिल्मजगत के जाने माने अभिनेता रज़ामुराद, बाग़बान फिल्म के अभिनेता अमन वर्मा तथा करणवीर वोहरा एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे| अवधेश नारायण पाण्डे जी ने कहा की 28 साल के युवा का इस क्षेत्र मे इस मुकाम तक पहुँचना खुद मे एक बड़ा कदम है| प्रदेश के हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए| पुरस्कार विजेता देवेश मिश्रा ने बताया की वो प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के दिशा से प्रेरित होकर भाग्यांश बिल्डर्स ग्रुप का गठन किया और हर वर्ग के लोगो तक अपना घर अपनी छत मिशन के अंतर्गत कम मूल्य पर लखनऊ शहर मे प्लॉट और घर उपलब्ध कराए| उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय अपनी पूरी टीम और भाग्यांश परिवार को दिया| भाग्यांश ग्रुप शहर की सबसे तेज़ उभरती हुई एक रियल इस्टेट कंपनी है जिसने मात्र कुछ ही साल के अंदर लखनऊ शहर के सुल्तानपुर नगराम रोड पर इंद्रपुरम हाइटेक सिटी बनाकर लोगो का अपना घर अपनी छत का सपना पूरा करने मे अहम योगदान दिया था|

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

0

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया #Rainfall in the #National #Capital #Region also #BrokenRecord 45 #years ago. #CycloneTauktae #Tauktae #delhi #wather #rain
महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती टाउते (Cyclone Tauktae) के आने और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बेमौसम बरसात हो रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि बारिश भी हल्की या मध्यम नहीं इतनी तेज हो रही है कि कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पिछले 24 घंटे से हो रही ये बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं बारिश ने मई में अब तक पिछले कुछ सालों में हुई बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए मानक स्‍थापित कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में  मई माह में 1 दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने 19 मई को रात्रि 8:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 60 मिलीमीटर बारिश होना रिकॉर्ड किया है.

वहीं, इसने 1976 यानी कि 45 साल पहले 24 मई को रिकॉर्ड किए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभी बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने संभावना भी जताई है कि ‘भारी’ से ‘बेहद भारी’ बारिश कुछ इलाकों में होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी बताया है कि निचले इलाकों में वाटर लॉगिंग और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या के साथ-साथ कुछ हल्के छोटे पौधों के उखड़ने का भी पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम की वजह से नमी महसूस की जा रही है. साथ ही नोएडा में भी पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 60 मिलीमीटर, पालम में 36.8 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 57 मिलीमीटर, एसपीएस में 39.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

0
Delhi Highest Rainfall: मौसम विभाग ने 19 मई को रात्रि 8:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है. बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती टाउते (Cyclone Tauktae) के आने और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बेमौसम बरसात हो रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि बारिश भी हल्की या मध्यम नहीं इतनी तेज हो रही है कि कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पिछले 24 घंटे से हो रही ये बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं बारिश ने मई में अब तक पिछले कुछ सालों में हुई बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए मानक स्‍थापित कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में  मई माह में 1 दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने 19 मई को रात्रि 8:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 60 मिलीमीटर बारिश होना रिकॉर्ड किया है.

वहीं, इसने 1976 यानी कि 45 साल पहले 24 मई को रिकॉर्ड किए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभी बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने संभावना भी जताई है कि ‘भारी’ से ‘बेहद भारी’ बारिश कुछ इलाकों में होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी बताया है कि निचले इलाकों में वाटर लॉगिंग और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या के साथ-साथ कुछ हल्के छोटे पौधों के उखड़ने का भी पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम की वजह से नमी महसूस की जा रही है. साथ ही नोएडा में भी पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 60 मिलीमीटर, पालम में 36.8 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 57 मिलीमीटर, एसपीएस में 39.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

विद्यांत कॉलेज मे “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस”

0
  • विद्यांत कॉलेज मे  “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना  कार्यक्रम अधिकारी डॉ उषा देवी,डॉ. बीबी यादव,डॉ. शहादत हुसैन और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार यादव ने किया। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, स्व- रचित  कविता,भाषण, स्किट सेल्फ डिफेंस स्किल्सआदि जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी छात्राओ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डा. राजीव शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ बीवी यादव ने बालिकाओं एवं महिलाओं तथा छात्रों को  सुरक्षा के लिये शपथ दिलाई । साथ ही एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ धर्म कौर (प्रिंसिपल), डॉ राजीव शुक्ला, डॉ गीता कपिल, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ विजय  यादव, डॉ अमित वर्धन, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ  शशिकांत, डॉ डी.के त्रिपाठी, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ  नरेंद्र सिंह, डॉ  श्रवण गुप्ता, डॉ  प्रभा गौतम, डॉ  अर्शी परवीन, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. सुरभि शुक्ला, डॉ  नीलिमा, डॉ  जितेंद्र, डी. के  मौर्य, डॉ अनित श्रीवास्तव, सौरभ पालीवाल, डॉ  राजू , डॉ कौटिल्य, डॉ अभिषेक, डॉ शांतनु, डॉ गीतेश ,सुरेंद्र मिश्रा, मीता चौधरी, विमल कुमार, मनोहर लाल यादव, अब्दुल, विश्वजीत, आलोक तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं  उपस्थित थी। नैंसी निगम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत वैष्णवी मिश्रा ने गाया । शिवम यादव तथा मुस्कान ने नाटक प्रस्तुत किया तथा बेटी गीत गाया। शिफा ने स्वरचित बेटी गीत गाया। रावत, नसरा खातून, नैंसी निगम, सिमरन वाही ,कोमल गौतम, सोनाली मिश्रा, नेहा शुक्ला, दीपाली सिन्हा, अंजलि, मुस्कान, उमा,  मेघना वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, तथा निलेश ने स्वरचित  कविता प्रस्तुत की । मंदिरा मिश्रा ने इंग्लिश में, जानवी गुप्ता तथा  कृष्ण कुमार ने हिंदी में महिला दिवस पर निबंध प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त सोनाली मिश्रा, कोमल गौतम, नसरा खातून, मेनका रावत, कृष्ण कुमार शुक्ला, अंशुमन यादव ,मेघना वर्मा, वैष्णवी मिश्रा ,मनीषा यादव, आर्ची निगम नेहा शुक्ला अंकिता सिंह ,गौरव श्रीवास्तव, शिफा, ईशा राजपूत आदि ने पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया इन्हीं छात्राओं के द्वारा सेल्फ डिफेंस के कौशलो का भी प्रदर्शन किया गया और यह बताया गया कि विभिन्न परिस्थितियों में किसी के द्वारा शोषण करने या छेड़छाड़ करने पर हम किस तरह से स्वयं को बचा सकते हैं । महाविद्यालय के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। मेनका, नशरा,सोनाली,अमन सोनकर, अभय सिंह, अथर्व, मानस, अनुराग,जतिन आदि छात्रों ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा. उषा देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पहले 27 से 8 मार्च तक महिलाओं के मुद्दों पर 10 दिनों तक वेबिनार, मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस अभ्यास सत्र , सुरक्षा और सशक्तिकरण की शपथ, पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 10 दिनों के वेबिनार में  वैश्विक स्तर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा उपायों, राष्ट्रीय स्तर पर, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दों को कवर किया। महिलाओं के मुद्दों पर दैनिक वेबिनार में विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पहलुओं को कवर किया ।कल 8 मार्च, 2021 को, विद्यांत कॉलेज मे “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ उषा देवी,डॉ. बीबी यादव,डॉ. शहादत हुसैन और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार यादव ने किया। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, स्व- रचित कविता,भाषण, स्किट सेल्फ डिफेंस स्किल्सआदि जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी छात्राओ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डा. राजीव शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ बीवी यादव ने बालिकाओं एवं महिलाओं तथा छात्रों को सुरक्षा के लिये शपथ दिलाई । साथ ही एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ धर्म कौर (प्रिंसिपल), डॉ राजीव शुक्ला, डॉ गीता कपिल, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ विजय यादव, डॉ अमित वर्धन, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ शशिकांत, डॉ डी.के त्रिपाठी, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ श्रवण गुप्ता, डॉ प्रभा गौतम, डॉ अर्शी परवीन, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. सुरभि शुक्ला, डॉ नीलिमा, डॉ जितेंद्र, डी. के मौर्य, डॉ अनित श्रीवास्तव, सौरभ पालीवाल, डॉ राजू , डॉ कौटिल्य, डॉ अभिषेक, डॉ शांतनु, डॉ गीतेश ,सुरेंद्र मिश्रा, मीता चौधरी, विमल कुमार, मनोहर लाल यादव, अब्दुल, विश्वजीत, आलोक तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी। नैंसी निगम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत वैष्णवी मिश्रा ने गाया । शिवम यादव तथा मुस्कान ने नाटक प्रस्तुत किया तथा बेटी गीत गाया। शिफा ने स्वरचित बेटी गीत गाया। रावत, नसरा खातून, नैंसी निगम, सिमरन वाही ,कोमल गौतम, सोनाली मिश्रा, नेहा शुक्ला, दीपाली सिन्हा, अंजलि, मुस्कान, उमा, मेघना वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, तथा निलेश ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की । मंदिरा मिश्रा ने इंग्लिश में, जानवी गुप्ता तथा कृष्ण कुमार ने हिंदी में महिला दिवस पर निबंध प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त सोनाली मिश्रा, कोमल गौतम, नसरा खातून, मेनका रावत, कृष्ण कुमार शुक्ला, अंशुमन यादव ,मेघना वर्मा, वैष्णवी मिश्रा ,मनीषा यादव, आर्ची निगम नेहा शुक्ला अंकिता सिंह ,गौरव श्रीवास्तव, शिफा, ईशा राजपूत आदि ने पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया इन्हीं छात्राओं के द्वारा सेल्फ डिफेंस के कौशलो का भी प्रदर्शन किया गया और यह बताया गया कि विभिन्न परिस्थितियों में किसी के द्वारा शोषण करने या छेड़छाड़ करने पर हम किस तरह से स्वयं को बचा सकते हैं । महाविद्यालय के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। मेनका, नशरा,सोनाली,अमन सोनकर, अभय सिंह, अथर्व, मानस, अनुराग,जतिन आदि छात्रों ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा. उषा देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले 27 से 8 मार्च तक महिलाओं के मुद्दों पर 10 दिनों तक वेबिनार, मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस अभ्यास सत्र , सुरक्षा और सशक्तिकरण की शपथ, पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 10 दिनों के वेबिनार में वैश्विक स्तर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा उपायों, राष्ट्रीय स्तर पर, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दों को कवर किया। महिलाओं के मुद्दों पर दैनिक वेबिनार में विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पहलुओं को कवर किया ।

दिल्‍ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प

0

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021)

दिल्‍ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प THENEWSROOMNOW
दिल्‍ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प

के मौके पर किसान ट्रैक्‍टर रैली (Farmers tractor Rally) निकाल रहे हैं. लेकिन इस रैली के दौरान किसान पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़कर कई जगहों से दिल्‍ली में घुस गए हैं. इस दौरान पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुई हैं.दिल्‍ली के ट्रांसपोर्ट नगर में सिंघु बॉर्डर की ओर से घुसे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागेदिल्‍ली के ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों और पुलिस की झड़प हुईट्रांसपोर्ट नगर में किसानों ने झड़प के दौरान पुलिस के वाहन पर भी कब्‍जा ट्रांसपोर्ट नगर में किसान और किसान समर्थकों की पुलिस से झड़पकिसान दिल्‍ली के आईटीओ इलाके में पहुंच गए हैं. वहां डीटीसी की बस को पुलिस ने रास्‍ता रोकने के लिए लगायाआईटीओ पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागकर उन्‍हें रोकने की कोशिश

MOST POPULAR

HOT NEWS