देश की सियासत का केंद्र रहे अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए टाल दी गई है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच करेगी। विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर ये मामला काफी समय से कोर्ट में लंबित है। आज सीजीआई रंजन गोगोई और एसके कॉल की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। गौरतलब है कि इस मामले के मंदिर-मस्जिद से जुड़े होने के कारण देश के लोगों की निगाहें इस केस पर लगी है। आरएसएस और विहिप लगातार मोदी सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि अदालत में लंबे समय से लटके इस मामले को देखते हुए अध्यादेश लाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करें।
अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब 10 जनवरी को 3 जजों की नई बेंच के सामने होगा मामला |