कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

0
542

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे

‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा

लगा. भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
जहाज पर मौजूद सभी 21 चालक दल के लोग सुरक्षित
उत्तरी अरब सागर में एमवी लीला नॉरफ़ॉक के अपहरण के प्रयास पर भारतीय नौसेना की त्वरित गति से कार्रवाई की. जहाज पर सवार सभी 21 चालक दल (15 भारतीयों सहित) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here