चंडीगढ़ सुखना लेक में मरा मिला प्रवासी पक्षी .बर्ड फ्लू’ के चलते शासन-प्रशासन अलर्ट,हरियाणा और पंजाब की राजधानी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी एक प्रवासी पक्षी मृत पाया गया है| चंडीगढ़ की सुखना लेक में प्रवासी पक्षी मृत (Sukhna lake Dead bird) मिला है| वहीँ शहर से सटे पंचकूला में मुर्गे-मुर्गियों की मौत से ही चंडीगढ़ प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है और अब सुखना लेक में पर पक्षी के मरने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है| मृत मिले पक्षी का सैंपल जालंधर लेबोरेट्री में टेस्ट के लये भेजा गया है और चंडीगढ़ में माॅनिटरिंग और सर्विलांसिंग तेज कर दी गई है।इसके साथ शहर में पोल्ट्री फार्म मालिकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। वन विभाग के साथ पशु-पक्षी पालन विभाग मामले पर नजर रखे हुए है|चंडीगढ़ के जलाशयों की चेकिंग की जा रही है|.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि किसानों की माँगों में कुछ भी गलत नहीं तुरंत ही रद्द कर देना चाहिए।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि किसानों की माँगों में कुछ भी गलत नहीं है इसलिए समस्या से निपटने हेतु खेती कानूनों को तुरंत ही रद्द कर देना चाहिए।
· मीडिया के एक हिस्से में प्रसारित हो रही रिपोर्टों कि पंजाब द्वारा नये खेती कानून पहले ही लागू कर दिए गए हैं, को बेहद ग़ैर-जिम्मेदाराना कहकर रद्द करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु के बयान को एक अखबार द्वारा गलत तरीके से और ही रंगत दे दी गई जिसको अन्यों ने छाप दिया।
· मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब केंद्रीय खेती कानूनों का विरोध करने वाला पहला राज्य था और यहाँ तक कि राज्य द्वारा संशोधन बिल भी पास किये गए जिससे इन बिलों के कृषि क्षेत्र पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों का प्रभाव ख़त्म किया जा सके। उन्होंने इस मुद्दे सम्बन्धी भ्रामक प्रचार किये जाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को भी आड़े हाथों लिया।
· उन्होंने आगे कहा,‘‘राज्यपाल को हमारे बिल राष्ट्रपति को मंज़ूरी के लिए भेजने चाहिए थे, परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’
· मुख्यमंत्री ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह साफ़ किया कि पंजाब की तरफ से नये कानूनों द्वारा अपने किसानों की जि़ंदगी को बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा,‘‘किसानों और उनके परिवारों की मदद करने के लिए हम जो भी संभव हुआ करेंगे और सरकार ने किसानों के लिए दो हैल्पलाईनें भी शुरू की हैं जिन पर वह किसी भी संकट के समय संपर्क कर सकते हैं।’’
· प्रधानमंत्री को ये कृषि कानून वापस लेने और किसानों के साथ बातचीत करने की अपील करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा,‘‘किसानों ने अपना रूख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि कानून रद्द किये जाने चाहिएं। यह भारत सरकार का काम है कि वह किसानों की आवाज़ सुने।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के साथ बाकायदा बातचीत और सलाह परामर्श के बाद नये कानून लाए जा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि संविधान में कई बार संशोधन किया जा चुका है और हाल ही में लागू किये गए खेती कानूनों को रद्द करने के लिए यह संशोधन फिर किया जा सकता है।
· इस पक्ष पर ध्यान देते हुए कि देश भर के किसानों ने खेती कानूनों के खि़लाफ़ प्रदर्शनों में भाग लिया है, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि 6-7 मीटिंगों के बाद अब समय आ गया है कि किसानों के साथ यह मसला सुलझा लिया जाये जिससे ठंड और बारिश के मौसम का सामना कर रहे किसान वापस जाकर अपनी रोज़मर्रा की जिम्मेदारियां निभा सकें।
· मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को नक्सली और दहश्तगर्द कहने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा करना बिल्कुल गलत और ग़ैर-जि़म्मेदार व्यवहार है।
यौनकर्मियों और जीबी रोड, दिल्ली के अन्य निवासियों के लिए चिकित्सा शिविर
चिकित्सा कर्मचारियों के पैनल केमाध्यम से यौनकर्मियों औरजीबी रोडदिल्ली Medicalcamp sexworkers GBRoad
स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत पंजीकृत www.MedicinesMall.com की ऑफलाइन पॉलीक्लिनिक कम फार्मेसी चेन, *मेडिसिन्स मॉल हेल्थ स्टोर*, फराश खाना, दिल्ली- 06, द्वारा अपने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के पैनल के माध्यम से यौनकर्मियों और जीबी रोड, दिल्ली के अन्य निवासियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क परामर्ष, बीपी जांच, वजन जांच, शुगर जाँच और दवा वितरित की गई। शिविर रविवार को सुबह 12 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 286 लोगों के अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । शिविर में डॉक्टर पैनल में डॉ पूनम गुप्ता व डॉ एस के हीरा शामिल रहे।
उन्होंने सभी को स्वास्थ्य संबंधि जानकारी उपलब्ध करवाई। साथ ही कोरोना काल में कैसे अपने आप का बचाव कर सकते हैं इस बारे भी अवगत करवाया। इस दौरान शिविर के आयोजक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन CSR के अंतर्गत समय-समय पर किया जाता है। शिविर को सफल बनाने में डॉ पूनम गुप्ता, डॉ एस के हीरा, अर्पित, आसिफ, शिवानी, शादाब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा
ई ।
#Medicalcamp for #sex #workers and other #residents of #GBRoad was #organized by #Polyclinic Cum #Pharmacy chain, #MedicinesMall Health Store*, located at Farash Khana, #Delhi – 06, which is an offline extension of Startup India recognized www.MedicinesMall.com, through its panel of #doctors and medical staff. #Free consultation, BP tests, weight checks, sugar tests were done and medicines were also distributed in this camp. The camp was organized from 12 pm to 5 pm on Sunday. During this, about 286 people got their health checked. Dr. Poonam Gupta and Dr. SK Hera were included in the doctor panel in the camp. During this, the organizer of the camp #AnkurAgarwal said that such camps were organized from time to time under #CSR initiative. #DrPoonam, #DrHeera, Arpit, #Asif, #Shivani and #Shadab played an important role in making the camp a success.
कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा आयोजित गोपा अष्टमी कार्यक्रम

दिनांक 22.11.2020 को कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा आयोजित गोपा अष्टमी कार्यक्रम में सत्यदेव पचौरी (सांसद कानपुर नगर), अमिताभ बाजपेई (विधायक आर्यनगर विधानसभा)सलिल विश्नोई(प्रदेश उपाध्यक्ष भा.ज.पा., पूर्व विधायक)
रमेश चंद्र मिश्र (आरएसएस नगर समर्पक प्रमुख,पुर्व पार्षद कानपुर नगर
श्याम बाबू गुप्ता, महेश चंद्र मिश्र,अतुल दीक्षित ,आदि लोग उपस्थित थे।
एबीवीपी ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब ने पंजाब सरकार द्वारा किए गए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कैम के मुद्दे पर आज एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला
एबीवीपी ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब ने पंजाब सरकार द्वारा किए गए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कैम के मुद्दे पर आज एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला और जांच सीबीआई से या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की।


आम आदमी पार्टी ने कहा राहुल गांधी कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल किसान के बिल पर राजनीति कर रहे हैं
आम आदमी पार्टी ने कहा राहुल गांधी कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल किसान के बिल पर राजनीति कर रहे हैं
स्पीकर से कहा कि जब आपने पंजाब भवन को पंजाब विधानसभा काहिस्सा बनाते हुए अंदर जाने से क्यों रोका
अकाली दल स्पीकर के सामने रख रहा है अपनी बात स्पीकर से कहा कि जब आपने पंजाब भवन को पंजाब विधानसभा का हिस्सा बनाते हुए मीडिया के लिए जगह नियत की है तो हमें अंदर जाने से क्यों रोका गया अकाली दल ने आज कैबिनेट मंत्रियों की किसानों के साथ पंजाब भवन में होने वाली मीटिंग पर भी उठाया सवाल
कि आखिर मंत्री बिना इजाजत के विधानसभा का हिस्सा ऐलान किए गए पंजाब भवन में मीटिंग कैसे कर सकते हैं अकाली दल को अंदर आने से रोकने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई अकाली दल को पंजाब भवन में कृषि कानून को लेकर पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र में अकाली दल और आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए हंगामे पर पंजाब कांग्रेस ने किया पलटवार केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नए खेती कानूनों को लेकर आज पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया है जिसमें इन बिलो के खिलाफ पंजाब विधानसभा में नए बिल पेश किए जाएंगे जिनसे इनका असर पंजाब में ना पड़े इसको लेकर जहां कांग्रेस सरकार पूरी तरह सरगरम है वहीं विपक्षी पार्टियां भी लगातार विरोध कर रही है आज आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा के बाहर केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बिल की कॉपियां जलाई और फाड़ी वही विधानसभा के अंदर भी पंजाब सरकार द्वारा तैयार किए गए नए कृषि बिल के प्रारूप को देखने के लिए विपक्षी पार्टियों ने खूब हंगामा किया जिसके चलते विधानसभा का सत्र कल तक के लिए स्थगित करना वहीं पंजाब सरकार के प्रवक्ता राजकुमार वेरका का कहना है कि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने जो आज विधानसभा में हंगामा किया वह सिर्फ और सिर्फ एक नौटंकी है यह दोहरी राजनीति कर रहे हैं आज शाम तक इस बिल का प्रारूप तैयार हो जाएगा और कल इस को विधानसभा में पेश किया जाएगा इसलिए आम आदमी पार्टी और अकाली दल इस पर सियासत ना करें
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नए खेतीवाड़ी कानूनों को लेकर आज पंजाब विधानसभा का स्पेशल बुलाया गया है जिसमें इन दोनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में नए बिल पेश
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नए खेतीवाड़ी कानूनों को लेकर आज पंजाब विधानसभा का स्पेशल बुलाया गया है जिसमें इन दोनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में नए बिल पेश किए जाएंगे
जिनसे इनका असर पंजाब में ना पड़े इसको लेकर जहां कांग्रेस सरकार पूरी तरह सर गरम है वहीं विपक्षी पार्टियां भी लगातार विरोध कर रही है आज शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा जाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बिल की कॉपियां जलाई और पंजाब विधानसभा के बाहर काफी हंगामा किया शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब भवन के के अंदर जाना चाहते थे लेकिन उन्हें पुलिस ने पंजाब भवन के गेट के बाहर ही रोक लिया उसी को लेकर अकाली दल ने पंजाब भवन के बाहर ही धरना जारी रखा और कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी वहीं अकाली दल ने पंजाब भवन के बाहर रोटी भी खाई और उसके बाद अपना धरना समाप्त करके पंजाब विधानसभा के पास गए और उन्हें विधानसभा पंजाब विधानसभा स्पीकर से बात की पत्रकारों की जाने की मनाही पर भी बात की :बिक्रम सिंह मजीठिया अकाली नेता
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भाया बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में सेब तोड़ना
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भाया बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में सेब तोड़ना -इंस्टाग्राम में डाली स्टोरी लिखा एप्पल-एप्पल एवरिव्हेर एप्पल -सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं
शिल्पा बालीबुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आजकल बड़ा गढ़ में सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं। ए फार एप्पल,बी फार बड़े एप्पल और सी फार छोटे एप्पल यह कहना है शिल्पा शेट्टी का। आलू के भाव मिल रहे हैं एप्पल और इन एप्पल के साथ शिल्पा की अठखेलियां रोमांच को बढ़ा रही है। जिला कुल्लू में इन दिनों जहां बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है। वहीं बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए भी कलाकार कुल्लू घाटी में पहुंचे हुए हैं। जिसके चलते यहां का साहसिक पर्यटन व सेब के बागीचों का रोमांच भी जोर पकड़ने लगा है। बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग के लिए भी शिल्पा शेट्टी, परेश रावल सहित अन्य कलाकार घाटी में डेरा डाले हुए हैं। शिल्पा शेट्टी फिल्म की शूटिंग के अलावा अपना अन्य समय सेब के बगीचों में व्यतीत कर रही है और इन रोमांचकारी पलों को इंस्टाग्राम में शेयर कर रही है। शिल्पा ने लिखा है कि एप्पल-एप्पल एवरिव्हेर एप्पल। शिल्पा ने यह भी लिखा है कि यह बहुत सुंदर स्थल है और चारों तरफ पेड़ों में सेब ही सेब है। मैं सेब को तोड़कर खाने का आनंद लेती हूं और सेब स्वास्थ के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने लिखा है कि बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में यादगार पल बिताने का अवसर प्रदान हुआ है। शिल्पा यहां के हर एक यादगार पल को सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही है। वहीं रिजॉर्ट प्रबंधन द्वारा बालीबुड के लोगों की अच्छी खातिरदारी की जा रही है। #shilpa #instagram #apple #himachal
स्कॉलरशिप घोटाले में अपने मंत्री को बचाने में जुटी पंजाब सरकार, निष्पक्ष जांच होः एबीवीपी 20 अक्टूबर
स्कॉलरशिप घोटाले में अपने मंत्री को बचाने में जुटी पंजाब सरकार, निष्पक्ष जांच होः एबीवीपी 20 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रदेश स्तर का बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा चंडीगढ़।
पंजाब प्रदेश में एससी एससटी विद्यार्थियों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में हुए करोडों रूपये के घोटाले के आरोपी मंत्री को बचाने में पंजाब सरकार कोई कसर नहीं छोड रही है। करोड़ों रूपये के इस घोटाले के आरोपी पंजाब सरकार के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को पद से हटाने की मांग और इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एबीवीपी चंडीगढ़ की ओर से मंगलवार को पंजाब विश्वविद्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को पंजाब प्रदेश सहमंत्री दीक्षा भनोट चंडीगढ़ महानगर मंत्री अजय सूद, पंजाब विश्वविद्यालय इकाई सचिव प्रिया शर्मा ने संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीक्षा भनोट ने कहा कि जस से यह मामला सामने आया है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंजाब में जिला स्तर पर पंजाब सरकार की इस करतूत का विरोध भी किया और राज्यपाल को जिला अधिकारियों के द्वारा ज्ञापन देकर इसकी जांच की मांग भी की थी लेकिन जांच के परिणाम से यह साफ पता लगता है कि उस जांच को प्रभावित किया गया था। प्रदेश सह मंत्री दीक्षा भनोट ने कहा कि पंजाब के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कृपा शंकर सरोज की रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि इस घोटाले में सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की भी मिलीभगत है, इसलिए मंत्री को पद से हटाने के साथ-साथ घोटाले में शामिल सभी अधिकारियों को खारिज किया जाए। दीक्षा भनोट ने आगे कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत उन शिक्षण संस्थानों को भी पैसा आवंटित कर दिया गया जिनको माननीय हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी। इसलिए उन सभी शिक्षण संस्थानों से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का पैसा वसूला जाए जिन्हें यह पैसा आवंटित किया गया है। एबीवीपी पंजाब विशवविद्यालय मंत्री प्रिया शर्मा ने कहा है कि एडीशनल चीफ सेक्रेट्री की रिपोर्ट में करीब 1 साल के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है जो कि करीब 64 करोड़ रुपए का है । उन्होंने कहा कि अगर पिछले सालों के रिकॉर्ड की जांच की जाए तो यह घोटाला और भी ज्यादा हो सकता है। उन्होंने कहा कि साधु सिंह धर्मसोत दलित समुदाय से ही है इसके बावजूद उन्होंने दलित विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया है। वह मंत्री पद पर रहने के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार दलित विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए यह पैसा पंजाब को और देश के बाकी राज्यों को भेजती है मगर पंजाब की कांग्रेस सरकार दलित विद्यार्थियों को उनके हक से वंचित रख रही है। उन्होंने कहा है कि दलित विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कीम का पैसा लेने के लिए हर बार सड़कों पर धरने लगाते हैं मगर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का पैसा जारी करने की बजाय उस में मिलीभगत कर घोटाले कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंडीगढ़ महानगर मंत्री अजय सूद ने कहा कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख रेख में हो। प्रदेश सचिव ने बताया के आगामी समय में पंजाब के सभी जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जाएंगे और 20 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रदेश स्तर का एक प्रदर्शन किया जाएगा और इस बात को लेकर अभावी पंजाब के कार्यकर्ता सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के पास भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि तब तक संघर्ष जारी रखेगी जब तक विद्यार्थियों को उनका हक नहीं मिल जाता। इस घोटाले में.शामिल लोगों को इसकी सजा नहीं मिलती। #scholarship #student