Home Blog Page 3

28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड

0

‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला

राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड

‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड’ लखनऊ, 22 अप्रैल 2021. उत्तरप्रदेश के रियल इस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भाग्यांश ग्रुप के चेयरमैन देवेश मिश्रा ने मात्र 28 साल की उम्र मे देश का बड़ा भरोसेमंद और प्रतिस्थिट (राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड) अपने नाम कर प्रदेश का मान बढ़ाया| दिल्ली के द पार्क होटल मे आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे देश के 100 से ज़्यादा कॉरपोरेट जगत की नामचीन कंपनिया शामिल थी जिसमे उत्तरप्रदेश के देवेश मिश्रा ने रियल इस्टेट राइज़िंग स्टार ऑफ यूपी का अवार्ड अपने नाम कर यह साबित कर दिया की उत्तरप्रदेश का युवा हर क्षेत्र मे अपनी कुशलता साबित करने का दम रखता है| बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फिल्मजगत के जाने माने अभिनेता रज़ामुराद, बाग़बान फिल्म के अभिनेता अमन वर्मा तथा करणवीर वोहरा एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे| अवधेश नारायण पाण्डे जी ने कहा की 28 साल के युवा का इस क्षेत्र मे इस मुकाम तक पहुँचना खुद मे एक बड़ा कदम है| प्रदेश के हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए| पुरस्कार विजेता देवेश मिश्रा ने बताया की वो प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के दिशा से प्रेरित होकर भाग्यांश बिल्डर्स ग्रुप का गठन किया और हर वर्ग के लोगो तक अपना घर अपनी छत मिशन के अंतर्गत कम मूल्य पर लखनऊ शहर मे प्लॉट और घर उपलब्ध कराए| उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय अपनी पूरी टीम और भाग्यांश परिवार को दिया| भाग्यांश ग्रुप शहर की सबसे तेज़ उभरती हुई एक रियल इस्टेट कंपनी है जिसने मात्र कुछ ही साल के अंदर लखनऊ शहर के सुल्तानपुर नगराम रोड पर इंद्रपुरम हाइटेक सिटी बनाकर लोगो का अपना घर अपनी छत का सपना पूरा करने मे अहम योगदान दिया था|
‘28 साल के युवा बिज़नेसमैन देवेश मिश्रा को मिला
the newsroomnow

 

 

लखनऊ, 22 अप्रैल 2021. उत्तरप्रदेश के रियल इस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भाग्यांश ग्रुप के चेयरमैन देवेश मिश्रा ने मात्र 28 साल की उम्र मे देश का बड़ा भरोसेमंद और प्रतिस्थिट (राजीव गांधी एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड) अपने नाम कर प्रदेश का मान बढ़ाया| दिल्ली के द पार्क होटल मे आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे देश के 100 से ज़्यादा कॉरपोरेट जगत की नामचीन कंपनिया शामिल थी जिसमे उत्तरप्रदेश के देवेश मिश्रा ने रियल इस्टेट राइज़िंग स्टार ऑफ यूपी का अवार्ड अपने नाम कर यह साबित कर दिया की उत्तरप्रदेश का युवा हर क्षेत्र मे अपनी कुशलता साबित करने का दम रखता है| बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फिल्मजगत के जाने माने अभिनेता रज़ामुराद, बाग़बान फिल्म के अभिनेता अमन वर्मा तथा करणवीर वोहरा एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर अवधेश नारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे| अवधेश नारायण पाण्डे जी ने कहा की 28 साल के युवा का इस क्षेत्र मे इस मुकाम तक पहुँचना खुद मे एक बड़ा कदम है| प्रदेश के हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए| पुरस्कार विजेता देवेश मिश्रा ने बताया की वो प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के दिशा से प्रेरित होकर भाग्यांश बिल्डर्स ग्रुप का गठन किया और हर वर्ग के लोगो तक अपना घर अपनी छत मिशन के अंतर्गत कम मूल्य पर लखनऊ शहर मे प्लॉट और घर उपलब्ध कराए| उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय अपनी पूरी टीम और भाग्यांश परिवार को दिया| भाग्यांश ग्रुप शहर की सबसे तेज़ उभरती हुई एक रियल इस्टेट कंपनी है जिसने मात्र कुछ ही साल के अंदर लखनऊ शहर के सुल्तानपुर नगराम रोड पर इंद्रपुरम हाइटेक सिटी बनाकर लोगो का अपना घर अपनी छत का सपना पूरा करने मे अहम योगदान दिया था|

बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता ,अधिकारी हम किसी से डरते नहीं हिमाचल प्रदेश मंडी

0
बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता . शिकायत करने पर भी नहीं हो रही

बिजली कर्मचारियों के रवैए से परेशान हुई जनता .

शिकायत करने पर भी नहीं हो रही बिजली की मरम्मत बिजली कर्मचारियों बिजली कर्मचारियों का शिकायत करने पर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता का जवाब जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत करें हम किसी से डरते नहीं . हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहसील लड भडोल के समूचे इलाके में बिजली जाने से लोग हुए परेशान लोगों को कहना है कि बिजली कर्मचारियों को शिकायत करने पर भी नहीं कर रहे बिजली की मरम्मत और वही बिजली कर्मचारी की शिकायत अगर किसी को करते हैं तो बिजली कर्मचारियों का जवाब होता है कि आप जिस मर्जी अधिकारी को शिकायत कर दीजिए हम किसी से डरते नहीं। तो वहीं गांव वासियों का कहना है कि आजकल करोना के दौर पर जहां बच्चों के पढ़ाई ऑनलाइन होते हैं तो वहीं बिजली बार-बार चली जाती है और बिजली के बार-बार जाने से बिजली लोडिंग बहुत ज्यादा आता है उसे उनके घरों के TV फ्रीज इत्यादि काफी बार जल चुके हैं और गांव वालों का कई बार काफी सामान का नुकसान भी इसमें चुका है लड़ भड़ोल के लोग बिजली के अनियमित कटो से परेशान ! बसालन गांव वासी रवि कुमार पराशर ने कहा कि मेरे घर बिजली बिभाग के सहायक अभियंता लड़ भरोल आये थे क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 में शिकायत की हुई थी मैंने शिकायत नहीं करनी परन्तु जब मैंने दो दिन पहले पंडोल सेक्शन के कनिष्क अभियंता को फ़ोन किया उन्होने मुझे बताया की बिजली की समस्या मैं ट्रांसफार्मर से हैं क्योंकि वो लोड नहीं उठा पा रहा बहुत पुराना हो चुका हैं बार बार ट्रिप हो जाता हैं फिर मैंने सहायक अभियंता जी को फ़ोन किया सहायक अभियंता जी ठीक से बात करना उचित नहीं समझे बोलते हैं ये बिजली की से समस्या पीछे से हैं परन्तु ये नहीं बताया कि कहाँ से समस्या हैं मैने बोला इस समस्या का हल करो फिर उन्होने बोला की अभी नही होगी मैने क्यो नही होगी मैने बोला आगे बात करता हूँ तो बोलते कर दो जहा मर्जी शिकायत करनी मुझे कोई प्रॉब्लम नही हैं फिर मैने कल शुबह 7 बजे मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन में शिकायत कर दी और सहायक अभीयता जी का कल 8:45 फ़ोन आ जाता हैं और आग बबुले हो गए की आप कौन हो कहाँ से हो आपकी ऊमर कितनी हैं मेरी ऊमर 55 साल हैं क्या प्रॉब्लम आपको मैने बोला की बार बार बिजली जा रही हैं स्कूल की ऑनलाइन पढाई मैं दिक्कत आ रही हैं मैने ये भी बोला सारे भरोल इलाके की समस्या हैं उसका हल कीजिये मेरी ऊमर चाहे कितने साल भी हो मैने बोला कोई टीवी, फ्रीज खराब हो जाता तो कौन ज़िम्मेबार तो इनका जबाब था अगर जलेगा तो हम हरजाना दे देंगे मैने बोला जब ज़लेगा तब देंगे परंतु आप समस्या का हल नही करेंगे और अपने कौन सी अपनी जेब से देना और आज मेरे घर के पास आते तो मुझे धमकाने लग गए बोलते तेरे घर का लोड़ चेक्क करवाता हूँ मैने बोला की करवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोलकरवाओ ज़ी अभी ही और बोलते तुझे प्रॉब्लम हैं और मुझे बोल रहे थे की इन्वेर्टर लगा लो क्या सभी लोग इन्वर्टर लगाने में सक्षम है ऐसे अधिकारी जनता से ऐसे बात करते हैं क्यो नही काम करते ये लोग सरकार इंतनी तनखाह दे रही फिर भी ये लोग काम नही करना चाहते और आम जनता को ऐसे धमकाते हैं समस्त भड़ोल् इलाके मैं लोगो को इतनी समस्या आ रही हैं परंतु इनको लोड़ चेक्क करवाना हैं तो करवाओ जी हम बिजली की चोरी नही करते और बिल देते देते फ्री की बिजली नही हैं ऐसे अधिकारी रखे हैं भड़ोल में ज़िनसे इनके अधिकारी भी दुखी हैं ये ऊच अधिकारी ऐसे बात करते हैं आम जनता से कैसे बात की जाती हैं ये लोग आम जनता को समझते कुछ नही और काम नही करना चाहते हैं बिजली की समस्या का हल नही हो रहा हैं ! दूसरे दिन सहायक अभियंता जी ने गाँव बसालन में रवि कुमार पराशर के घर बिजली बिभाग के कार्मचारीयों को लोड़ चेक्क करने के लिए भेज दिया रवि का कहना हैं सहायक अभियंता जी बिजली समस्या को ठीक करने के बाजये लोगो का लोड़ चेक करके अपनी कुर्शी का गलत दुरपयोग कर रहे हैं ! आम जनता अगर कुछ बोले भी तो फिर धमकिया मिलती हैं तो ऐसे अधिकारी को किसकी छतरछाया हैं ये लोग अपनी ज़िमेबारी क्यो नही समझ रहे हैं !

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

0

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया #Rainfall in the #National #Capital #Region also #BrokenRecord 45 #years ago. #CycloneTauktae #Tauktae #delhi #wather #rain
महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती टाउते (Cyclone Tauktae) के आने और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बेमौसम बरसात हो रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि बारिश भी हल्की या मध्यम नहीं इतनी तेज हो रही है कि कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पिछले 24 घंटे से हो रही ये बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं बारिश ने मई में अब तक पिछले कुछ सालों में हुई बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए मानक स्‍थापित कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में  मई माह में 1 दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने 19 मई को रात्रि 8:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 60 मिलीमीटर बारिश होना रिकॉर्ड किया है.

वहीं, इसने 1976 यानी कि 45 साल पहले 24 मई को रिकॉर्ड किए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभी बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने संभावना भी जताई है कि ‘भारी’ से ‘बेहद भारी’ बारिश कुछ इलाकों में होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी बताया है कि निचले इलाकों में वाटर लॉगिंग और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या के साथ-साथ कुछ हल्के छोटे पौधों के उखड़ने का भी पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम की वजह से नमी महसूस की जा रही है. साथ ही नोएडा में भी पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 60 मिलीमीटर, पालम में 36.8 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 57 मिलीमीटर, एसपीएस में 39.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

0
Delhi Highest Rainfall: मौसम विभाग ने 19 मई को रात्रि 8:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है. बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती टाउते (Cyclone Tauktae) के आने और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बेमौसम बरसात हो रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि बारिश भी हल्की या मध्यम नहीं इतनी तेज हो रही है कि कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पिछले 24 घंटे से हो रही ये बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं बारिश ने मई में अब तक पिछले कुछ सालों में हुई बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए मानक स्‍थापित कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में  मई माह में 1 दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने 19 मई को रात्रि 8:30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 60 मिलीमीटर बारिश होना रिकॉर्ड किया है.

वहीं, इसने 1976 यानी कि 45 साल पहले 24 मई को रिकॉर्ड किए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अभी बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने संभावना भी जताई है कि ‘भारी’ से ‘बेहद भारी’ बारिश कुछ इलाकों में होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए यह भी बताया है कि निचले इलाकों में वाटर लॉगिंग और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या के साथ-साथ कुछ हल्के छोटे पौधों के उखड़ने का भी पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम की वजह से नमी महसूस की जा रही है. साथ ही नोएडा में भी पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 60 मिलीमीटर, पालम में 36.8 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 57 मिलीमीटर, एसपीएस में 39.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

विद्यांत कॉलेज मे “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस”

0
  • विद्यांत कॉलेज मे  “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना  कार्यक्रम अधिकारी डॉ उषा देवी,डॉ. बीबी यादव,डॉ. शहादत हुसैन और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार यादव ने किया। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, स्व- रचित  कविता,भाषण, स्किट सेल्फ डिफेंस स्किल्सआदि जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी छात्राओ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डा. राजीव शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ बीवी यादव ने बालिकाओं एवं महिलाओं तथा छात्रों को  सुरक्षा के लिये शपथ दिलाई । साथ ही एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ धर्म कौर (प्रिंसिपल), डॉ राजीव शुक्ला, डॉ गीता कपिल, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ विजय  यादव, डॉ अमित वर्धन, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ  शशिकांत, डॉ डी.के त्रिपाठी, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ  नरेंद्र सिंह, डॉ  श्रवण गुप्ता, डॉ  प्रभा गौतम, डॉ  अर्शी परवीन, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. सुरभि शुक्ला, डॉ  नीलिमा, डॉ  जितेंद्र, डी. के  मौर्य, डॉ अनित श्रीवास्तव, सौरभ पालीवाल, डॉ  राजू , डॉ कौटिल्य, डॉ अभिषेक, डॉ शांतनु, डॉ गीतेश ,सुरेंद्र मिश्रा, मीता चौधरी, विमल कुमार, मनोहर लाल यादव, अब्दुल, विश्वजीत, आलोक तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं  उपस्थित थी। नैंसी निगम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत वैष्णवी मिश्रा ने गाया । शिवम यादव तथा मुस्कान ने नाटक प्रस्तुत किया तथा बेटी गीत गाया। शिफा ने स्वरचित बेटी गीत गाया। रावत, नसरा खातून, नैंसी निगम, सिमरन वाही ,कोमल गौतम, सोनाली मिश्रा, नेहा शुक्ला, दीपाली सिन्हा, अंजलि, मुस्कान, उमा,  मेघना वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, तथा निलेश ने स्वरचित  कविता प्रस्तुत की । मंदिरा मिश्रा ने इंग्लिश में, जानवी गुप्ता तथा  कृष्ण कुमार ने हिंदी में महिला दिवस पर निबंध प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त सोनाली मिश्रा, कोमल गौतम, नसरा खातून, मेनका रावत, कृष्ण कुमार शुक्ला, अंशुमन यादव ,मेघना वर्मा, वैष्णवी मिश्रा ,मनीषा यादव, आर्ची निगम नेहा शुक्ला अंकिता सिंह ,गौरव श्रीवास्तव, शिफा, ईशा राजपूत आदि ने पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया इन्हीं छात्राओं के द्वारा सेल्फ डिफेंस के कौशलो का भी प्रदर्शन किया गया और यह बताया गया कि विभिन्न परिस्थितियों में किसी के द्वारा शोषण करने या छेड़छाड़ करने पर हम किस तरह से स्वयं को बचा सकते हैं । महाविद्यालय के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। मेनका, नशरा,सोनाली,अमन सोनकर, अभय सिंह, अथर्व, मानस, अनुराग,जतिन आदि छात्रों ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा. उषा देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पहले 27 से 8 मार्च तक महिलाओं के मुद्दों पर 10 दिनों तक वेबिनार, मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस अभ्यास सत्र , सुरक्षा और सशक्तिकरण की शपथ, पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 10 दिनों के वेबिनार में  वैश्विक स्तर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा उपायों, राष्ट्रीय स्तर पर, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दों को कवर किया। महिलाओं के मुद्दों पर दैनिक वेबिनार में विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पहलुओं को कवर किया ।कल 8 मार्च, 2021 को, विद्यांत कॉलेज मे “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ उषा देवी,डॉ. बीबी यादव,डॉ. शहादत हुसैन और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार यादव ने किया। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, स्व- रचित कविता,भाषण, स्किट सेल्फ डिफेंस स्किल्सआदि जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी छात्राओ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डा. राजीव शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ बीवी यादव ने बालिकाओं एवं महिलाओं तथा छात्रों को सुरक्षा के लिये शपथ दिलाई । साथ ही एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ धर्म कौर (प्रिंसिपल), डॉ राजीव शुक्ला, डॉ गीता कपिल, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ विजय यादव, डॉ अमित वर्धन, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ शशिकांत, डॉ डी.के त्रिपाठी, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ श्रवण गुप्ता, डॉ प्रभा गौतम, डॉ अर्शी परवीन, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. सुरभि शुक्ला, डॉ नीलिमा, डॉ जितेंद्र, डी. के मौर्य, डॉ अनित श्रीवास्तव, सौरभ पालीवाल, डॉ राजू , डॉ कौटिल्य, डॉ अभिषेक, डॉ शांतनु, डॉ गीतेश ,सुरेंद्र मिश्रा, मीता चौधरी, विमल कुमार, मनोहर लाल यादव, अब्दुल, विश्वजीत, आलोक तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी। नैंसी निगम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत वैष्णवी मिश्रा ने गाया । शिवम यादव तथा मुस्कान ने नाटक प्रस्तुत किया तथा बेटी गीत गाया। शिफा ने स्वरचित बेटी गीत गाया। रावत, नसरा खातून, नैंसी निगम, सिमरन वाही ,कोमल गौतम, सोनाली मिश्रा, नेहा शुक्ला, दीपाली सिन्हा, अंजलि, मुस्कान, उमा, मेघना वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, तथा निलेश ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की । मंदिरा मिश्रा ने इंग्लिश में, जानवी गुप्ता तथा कृष्ण कुमार ने हिंदी में महिला दिवस पर निबंध प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त सोनाली मिश्रा, कोमल गौतम, नसरा खातून, मेनका रावत, कृष्ण कुमार शुक्ला, अंशुमन यादव ,मेघना वर्मा, वैष्णवी मिश्रा ,मनीषा यादव, आर्ची निगम नेहा शुक्ला अंकिता सिंह ,गौरव श्रीवास्तव, शिफा, ईशा राजपूत आदि ने पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया इन्हीं छात्राओं के द्वारा सेल्फ डिफेंस के कौशलो का भी प्रदर्शन किया गया और यह बताया गया कि विभिन्न परिस्थितियों में किसी के द्वारा शोषण करने या छेड़छाड़ करने पर हम किस तरह से स्वयं को बचा सकते हैं । महाविद्यालय के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। मेनका, नशरा,सोनाली,अमन सोनकर, अभय सिंह, अथर्व, मानस, अनुराग,जतिन आदि छात्रों ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा. उषा देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले 27 से 8 मार्च तक महिलाओं के मुद्दों पर 10 दिनों तक वेबिनार, मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस अभ्यास सत्र , सुरक्षा और सशक्तिकरण की शपथ, पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 10 दिनों के वेबिनार में वैश्विक स्तर पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा उपायों, राष्ट्रीय स्तर पर, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दों को कवर किया। महिलाओं के मुद्दों पर दैनिक वेबिनार में विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पहलुओं को कवर किया ।

दिल्‍ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प

0

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021)

दिल्‍ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प THENEWSROOMNOW
दिल्‍ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प

के मौके पर किसान ट्रैक्‍टर रैली (Farmers tractor Rally) निकाल रहे हैं. लेकिन इस रैली के दौरान किसान पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़कर कई जगहों से दिल्‍ली में घुस गए हैं. इस दौरान पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुई हैं.दिल्‍ली के ट्रांसपोर्ट नगर में सिंघु बॉर्डर की ओर से घुसे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागेदिल्‍ली के ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों और पुलिस की झड़प हुईट्रांसपोर्ट नगर में किसानों ने झड़प के दौरान पुलिस के वाहन पर भी कब्‍जा ट्रांसपोर्ट नगर में किसान और किसान समर्थकों की पुलिस से झड़पकिसान दिल्‍ली के आईटीओ इलाके में पहुंच गए हैं. वहां डीटीसी की बस को पुलिस ने रास्‍ता रोकने के लिए लगायाआईटीओ पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागकर उन्‍हें रोकने की कोशिश

दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस बंद

0
दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस बंद

दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के जिलों में मोबाइल सर्विस बंद (Mobile service Ban) कर दिया गया है. केंद्रीय गृह सचिव राजीव अरोड़ा (Rajeev Arora) ने मंगलवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है.

इसके तहत हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और SMS सर्विस बंद रहेगी. केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी. यह बैन बुधवार शाम पांच बजे तक लागू रहेगा. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन और ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को लेकर अफवाहों और गलत सूचना के फैलाने को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद की गई है.

दरअसल मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और परेड निकाली थी. इस दौरान लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा और उपद्रव हुआ. स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई थी. शाम तक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. माना जा रहा है कि इसके तहत ही गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने यह आदेश जारी किए हैं.

उपद्रवियों ने पुलिस को घेरकर ऐसे किया हमला, 109 जवान घायल…VIDEO VIRAL

0
https://youtu.be/45AABnivSdE
लाल किला सहित आसपास करीब109 पुलिसअधिकारी हुए हैं घायल नालेगड्ढे में गिरने की वजह दिल्लीपुलिस घायल THENEWSROOMNOW

ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के लिए निर्धारित मार्ग से हटकर लाल किले (Red Fort) पहुंचे प्रदर्शनकारी किसानों के समूह और पुलिस के बीच हुए संघर्ष का एक वीडियो सामने सामने आया है. वीडियो में उपद्रवियों से बचने के लिए पुलिसकर्मी लाल किले की कई फीट दीवार से कूदते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज करते दिख रहे हैं. बता दें प्रदर्शनकारियों के साथ हुई हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

वहीं दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने हिंसा को लेकर बताया कि “एडिशनल (ईस्ट) डीसीपी मंजीत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई, सुरक्षाबलों ने उन्हें समय रहते बचा लिया वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. इसके अलावा एक अन्य पुलिस अधिकारी के भी चोटें आई हैं. वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं.

इस हिंसा को लेकर ईस्टर्न रेंज में पुलिस ने 4 मुकदमे दर्ज किए हैं. इसमें मामला एक पांडव नगर थाने में, दो गाजीपुर थाने में और एक सीमापुरी थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक उपद्रवियों ने 8 DTC बस, 17 पब्लिक व्हिकल, 4 कंटेनर, 300 से ज्यादा लोहे के बेरीकेड्स तोड़े हैं. इसके अलावा किसानों के उग्र आंदोलन में आज द्वारका जिले में 30 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. द्वारका डिस्ट्रिक्ट में तीन एफआईआर उत्तम नगर, नजफगढ़ और बाबा हरीदास नगर थाने में दर्ज की जा रही हैं.
पुलिस द्वारा आईटीओ से खदेड़े गए प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह अपने ट्रैक्टर लेकर लालकिला परिसर पहुंच गया. ये प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए और उस ध्वज-स्तंभ पर अपना झंडा लगाते दिखे जहां से प्रधानमंत्री 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. उन्होंने लालकिले के कुछ गुंबदों पर भी अपने झंडे लगा दिए.

तांडव पर तांडव जारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया

0
The Information and Broadcasting Ministry released the orgy on Tandav, summoned the officials of Amazon Prime Video in India
The Information and Broadcasting Ministry released the orgy on Tandav, summoned the officials of Amazon Prime Video in India thenewsroomnow

तांडव पर तांडव जारी, IT मंत्रालय ने Amazon Prime Video के अधिकारियों को किया तलब

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Technology) ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के अधिकारियों को वेब सीरीज तांडव (Taandav) को लेकर जारी विवाद के मामले पर तलब किया है. प्राइम वीडियो पर हाल ही जारी हुई वेब सीरीज ताडंव पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है. इस संबंध में भाजपा सांसद ने इस सीरीज को बैन करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. भाजपा सांसद मनोज कोटक ने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर एमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘‘तांडव’’पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से प्रतिबंध लगाने का रविवार को अनुरोध किया.

वेब सीरीज ‘‘तांडव’’ में अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिगमांशु धूलिया, डिनो मोर्या, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब, गौर खान, कृतिका कामरा ने अभिनय किया है. इसका प्रीमियर शुक्रवार को किया गया. फिल्मकार अली अब्बास जफर राजनीति पर आधारित ड्रामे के निर्माता एवं निर्देशक हैं. इसे गौरव सोलंकी ने लिखा है जो ‘आर्टिकल 15’ को लेकर जाने जाते हैं.

ट्रेन पर सवार होने के बाद गायब हो गए थे नेताजी अब ऐतिहासिक ट्रेन का नाम होगा ‘नेताजी एक्‍सप्रेस’

0
Netaji disappeared after boarding the train, now the historic train name will be 'Netaji Express'
Netaji disappeared after boarding the train, now the historic train name will be 'Netaji Express' thenewsroomnow

इंडियन रेलवे खास अंदाज में दे रहा सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि, अब इस ऐतिहासिक ट्रेन का नाम होगा ‘नेताजी एक्‍सप्रेस’

भारतीय रेलवे (Indian Railways) महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर अपने ही अंदाज में उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है. रेलवे ने ऐलान किया है कि ऐतिहासिक हावड़ा-कालका मेल (Hawrah-Kalka Mail) का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्‍सप्रेस’ (Netaji Express) किया जा रहा है. हावड़ा-कालका मेल भारतीय रेलवे नेटवर्क की उन सबसे पुरानी ट्रेनों (Oldest Train) में एक है, जो अभी भी पटरियों पर दौड़ रही है. ये ट्रेन पहली बार 1866 में चली थी यानी ये रेलगाड़ी 150 साल से देश की सेवा कर रही है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस-वे पर आगे बढ़ाया था. मैं उनकी जयंती पर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ की शुरुआत से काफी रोमांचित हूं. इंडियन रेलवे ने ट्वीट किया कि भारतीय रेलवे को 12311/12312 हावड़ा-कालका एक्‍सप्रेस का नाम बदलकर नेजाती एक्‍सप्रेस करने में खुशी हो रही है. नेताजी अपने पराक्रम से देश को स्‍वतंत्रता और विकास के एक्‍सप्रेस रूट पर ले गए. बता दें कि कालका मेल का शुरुआती नाम 63 अप हावड़ा पेशावर एक्सप्रेस था.

नेताजी इसी ट्रेन पर सवार होने के बाद गायब हो गए थे 
नेताजी 18 जनवरी 1941 को यानी 80 साल पहले ब्रिटिश अधिकारियों को चकमा देकर इसी ट्रेन से धनबाद जिले के गोमो जंक्शन से सवार होकर निकले थे. इसके बाद वह गायब हो गए और किसी के हाथ नहीं आए. नेताजी की यादों से जुड़ी होने के कारण रेलवे ने कालका मेल का नाम नेताजी एक्सप्रेस किया है. बता दें कि इससे पहले पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 23 जनवरी 2009 को धनबाद जिले के गोमो जंक्शन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो किया था. ये ट्रेन फिलहाल 02311 और 02312 स्‍पेशल ट्रेन के नाम से चल रही है. ब्रिटिश अधिकारी शिमला जाने के लिए इसी ट्रेन का इस्‍तेमाल करते थे. तब शिमला गर्मियों में देश की राजधानी होता था

MOST POPULAR

HOT NEWS