HARYANA
बृज भूमि से उठी हुंकार, नौजवान, किसान, दुकानदार, हिंदु-मुसलमान-सरदार, बदलेंगे अब खट्टर सरकार-सुरजेवाला

सुरजेवाला ने दी मेवात में जोरदार दस्तक, हथीन की परिवर्तन रैली में उमडे हजारों लोग
सुरजेवाला ने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी-खट्टर जाने वाले हैं
भाजपा ने खडी की विभिन्न धर्मों और वर्गों के बीच जात-पात और भेदभाव की दीवार
पलवल/हथीन, 10 मार्च। सबका साथ-सबका विकास करने की बात करने वाली भाजपा सरकार का नारा अब प्रांत का विनाश खुद का विकास बन गया है, इसलिए इस सरकार को बदलकर कांग्रेस सरकार लाने की जरूरत है।
उक्त उद्गार कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज हथीन की विशाल अनाज मंडी में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बृज भूमि से उठी हुंकार, नौजवान, किसान, दुकानदार, हिंदु-मुसलमान-सरदार, बदलेंगे अब खट्टर सरकार।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी द्वारा आयोजित इस रैली की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने की जबकि विशाल रैली में इलाके के नेता और पूर्व मंत्री एसी चौधरी, किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह फौगाट, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन, महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, पूर्व मंत्री करतार भडाना के पुत्र मनमोहन भडाना, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश चेयरमैन राकेश भडाना, पूर्व विधायक मा. अजमत खान, पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह के पौत्र राव अर्जुन सिंह, वीणा देशवाल, सीमा जैन के अलावा हजारों लोगों ने भाग लिया।
भारी भीड से उत्साहित सुरजेवाला ने भाजपा पर तीखे हमले बोले और उस पर समाज के विभिन्न धर्मों और वर्गों के बीच जात-पात और भेदभाव की दीवार खडा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार मेवात के लोगों के बीच भाजपा ने ही अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए आपसी अविश्वास और धार्मिक उन्माद फैलाया जिसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के चक्र का हवाला देते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने समृद्ध हरियाणा को एक तरह से दिवालियापन के कगार पर ला खड़ा कर दिया है। खट्टर सरकार ने बजट में स्वयं ही स्वीकार किया है कि 2017-18 में प्रदेश का ऋण बढक़र 1,41,792 करोड़ हो गया है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल के अंत यानि 2013-14 में प्रदेश का कर्ज 60 हजार करोड था, जोकि भाजपा सरकार बनने के बाद बढक़र 81 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो काफी चिंताजनक है। ऐसी प्रदेश सरकार जो प्रदेश की सरकारी सम्पत्ति को बेचकर पैसा कमाने की बात करती हो और अगले एक साल में बीस हजार करोड रूपये अतिरिक्त कर्ज लेने की बात करती हो ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को जनता की गाढी कमाई से केवल चिंतन, आयोजन, भोजन और मंथन क रने का आरोप लगाया जो जनता के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि केन्द्र व खट्टर सरकार कोरी झूठ और नीरी लूट की सरकार है। अब समय आ गया है मोदी व खट्टर सरकार से सवाल करने का कि चार साल बीत जाने के बाद भी मोदी व खट्टर सरकार ने देश व प्रदेश के लिए क्या किया।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों को वायदा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वायदे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया। उन्होंने कहा कि यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा।
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Ayodhya
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।
राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।
बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति