ALLAHABAD
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के ये हॉटस्पॉट होंगे सील,देखें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है. इस दौरान यूपी के 15 जिलों में मौजूद हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. यह जानकारी प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि आगरा में 22 हॉटस्पॉट हैं, तो गाजियाबाद में इसकी संख्या 13 है. जबकि कानपुर में 12, वाराणसी में 4. शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर और बस्ती में तीन-तीन, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4. सीतापुर में 1 और राजधानी लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 92 है.
वहीं इसके लागू होने के बावजूद आम लोगों को घबराने की कतई जरूरत नहीं है. यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि केवल इन 15 जिलों में स्थित ये हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील रहेंगे. प्रदेश के डीजीपी ने एक बयान में यह जानकारी दी. लेकिन मेडिकल दुकानें और एटीएम भी बंद रहने की जानकारी दी गई है. इस दौरान यहां रहने वाले लोगों को जरूरी सामानों की आपूर्ति उनके घरों तक होगी.
कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर, डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर और यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा. जबकि मस्जिद अलीजान ,सदर , मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव और रजौली मस्जिद ,गुडंबा शामिल हैं.
आगरा में हैं ये हॉटस्पॉट
आगरा शहर में कोरोना के कई पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद यहां के ये इलाके इसके हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आये हैं. इस लिस्ट में आठ मस्जिदों सहित 22 इलाके बने हॉटस्पॉट, जिसमें आजमपाड़ा, मंटोला, मगतई, हींग की मंडी, वजीरपुरा, घटिया, साबुन कटारा, मोहरपुरा, इमिनेंट अपार्ट, कृष्णा विहार, सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल ,सीतानगर, चारसू गेट, किशोरपुरा, छोगरा तेहरा, सुभाषनगर, हसनपुर, न्यू आगरा, नाई की मंडी, ताजगंज, एमएम गेट आदि शामिल है.
कानपुर के ये हैं हॉटस्पॉट
कानुपर के 13 एरिया हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनका फैलाव सात थाना क्षेत्रों में है. ये इलाके हलीम मुस्लिम, चमनगंज, हुमायू मस्जिद,कर्नलगंज, हाजी इनायत मस्जिद ,कुलीबाजार,शेखलालमन मस्जिद,कुलीबाजार, हातावाली मस्जिद,कुलीबाजार, खैर मस्जिद,मछरिया, नसीमाबाद मस्जिद,मछरिया, मदरसा हिदायतउल्ला,मछरिया, सूफा मस्जिद,बाबूपुरवा, बिलाल मस्जिद,बाबूपुरवा,काजियानी मस्जिद,घाटमपुर, रहमनिया मस्जिद,घाटमपुर, बड़ी मस्जिद और बरीपाल सजेती हैं.
बस्ती का ये है हाल
बस्ती में अब तक मिले 8 कोरोना पॉजिटिव और इसी वजह से जनपद में तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं, जिसमें तुरकहिया, गिदही, मिल्लतनागर मोहल्ला शामिल है.
मेरठ के11 हॉटस्पॉट सील होंगे
आठ थाना क्षेत्रों में 11 इलाके सील, जिसमें सरधना और मवाना थाना क्षेत्र का कुछ हिस्सा, थाना नौचंदी क्षेत्र का शास्त्री नगर सेक्टर 13 और हुमायूं नगर, थाना सिविल लाइन का सूर्य नगर ,हरनाम दास रोड , थाना सरूरपुर क्षेत्र के खिवाई इलाका और थाना फलावदा क्षेत्र का महलका गांव होगा सील.
सहारनपुर के 4 हॉटस्पॉट
जिले में चार हॉटस्पॉट हैं, जिसमें ग्राम दुमझेड़ा, मदीना मस्जिद, थाना चिलकाना, लोहानी सराय/ढोली खाल, बकरीया मस्जिद, थाना कुतुबशेर, याहियाशाह पक्का बाग- नदीम दीवान पुत्र इकबाल का घर मौहल्ला याहियाशाह, थाना मंडी और हबीबगढ़ माहीपुरी, निकट बेरी वाली मस्जिद, थाना जनकपुरी शामिल हैं.
मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
पूरे प्रदेश में घर से बाहर निकलने के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इस आदेश को नहींं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी है.
ये है यूपी का हाल
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पाट इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है. इसमें वो इलाके शामिल हैं, जहां काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 15 जिलों के डीएम, एसएसपी और संबंधित मंडलायुक्तों को एक पत्र जारी किया है. इसमें इन 15 जिलों के प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के बारे में लिखा गया है. ये आदेश बुधवार रात 12 बजे के बाद यह लागू माना जाएगा. जिन जिलों को लेकर ये फैसला किया गया है, उनमें लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाएगा. 15 अप्रैल तक सील किए गए इन जिलों के हालात की फिर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही सीलिंग की कार्रवाई पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी में अभी तक कुल 343 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. प्रदेश के सभी संक्रमित जिलों में से 6 या उससे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या वाले 15 जिलों में डीएम-एसपी द्वारा 22 हॉटस्पॉट को चिह्नित करने का काम किया गया है.
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
Acident
Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति