LATUR
RailCoachFactory at Latur Maharastra Bhumipujan.

Golden moment for Marathwada!!!
CM Devendra Fadnavis and Union Minister Piyush Goyal performs Bhumipujan of #RailCoachFactory at Latur.
Ministers Pankaja Munde , Sambhaji Patil Nilangekar were present.
Acident
Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
Acident
एग्री किया तो प्राइवेसी खत्म होगी, नहीं किया तो अकाउंट डिलीट वॉट्सऐप नई पॉलिसी

वॉट्सऐप की नई पॉलिसी: एग्री किया तो प्राइवेसी खत्म होगी, नहीं किया तो अकाउंट डिलीट करना होगा; सवाल-जवाब में समझें आप पर इसका क्या असर होगा?
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नया साल नई शर्तों के साथ शुरू हुआ है। शर्तें भी ऐसी जिन्हें नहीं माना तो अकाउंट डिलीट करना होगा। शर्तें मानना है या नहीं, इस बारे में सोचने के लिए 8 फरवरी तक का वक्त है। दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं। इन शर्तों से जुड़े कई सवाल दिमाग में उठ रहे होंगे। हम ऐसे ही इनके जवाब दे रहे हैं।
1. क्या है वॉट्सऐप की नई पॉलिसी?
वॉट्सऐप पर नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी का अपडेट मिलने लगा है। इसमें लिखा है कि यूजर्स को ये पॉलिसी एग्री करना होगी। ये 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। इस तारीख के बाद इसे एग्री करना जरूरी होगी। यदि एग्री नहीं करते हैं तब अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आप हेल्प सेंटर पर विजिट कर सकते हैं। अभी पॉलिसी में एग्री और नॉट नाउ का ऑप्शन मिल रहा है।
इसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है।
2. वॉट्सऐप ने ऐसा फैसला क्यों लिया?
इस पॉलिसी को एग्री करने के बाद वॉट्सऐप अपनी 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा एक्सेस कर पाएगी। यानी वो उनके डेटा को दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर पाएगी। नई पॉलिसी के नोटिफिकेशन में उसने साफ लिखा है कि अब वॉट्सऐप आपकी हर सूचना अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा। यानी वॉट्सऐप अपने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकती है।
3. पॉलिसी का यूजर पर क्या असर होगा?
ये तय हो चुका है कि आप वॉट्सऐप चलाते हैं तब ये पॉलिसी एग्री करना होगी। यानी न चाहते हुए भी आपको अपने वॉट्सऐप की प्राइवेसी कंपनी के साथ शेयर करना होगी। यानी वॉट्सऐप अब आपके डेटा पर पूरी नजर रखेगी और आपकी प्राइवेसी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इस बात को ऐसे समझें…
•खर्च से तय होंगे विज्ञापन: वॉट्सऐप आपके बैंक का नाम, कितनी राशि और डिलीवरी का स्थान सभी ट्रैक करेगा। इससे फेसबुक-इंस्टाग्राम भी आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जान जाएंगे। ट्रांजेक्शन डिटेल से कंपनी आपकी प्रोफाइलिंग करेगी। यानी आप इडली-डोसा खाते हैं तो अमीर आदमी नहीं हैं। स्टारबक्स जाते हैं तो अमीर हैं। फिर आपको महंगी गाड़ियों के विज्ञापन दिखने लगेंगे।
•आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस होगी : वॉट्सऐप ने विकल्प दिया है कि यूजर अपनी लोकेशन एक्सेस डिसेबल कर सकते हैं। हालांकि उसने यह भी कहा है कि आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर से अंदाजा लग जाएगा आप कब-कहां जाते हैं।
•स्टेटस भी सुरक्षित नहीं: वॉट्सऐप आपका स्टेटस भी पढ़ेगा। जोखिम यह है यदि आपने लिखा- बताओ कौन सी गाड़ी खरीदूं। तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी इसे पढ़ेंगे और आपको कार, बाइक के विज्ञापन दिखने लगेंगे। ठीक ऐसे ही यदि आपने लिखा- घूमने कहां जाना चाहिए। तब आपके सोशल पेज पर कई टूर से जुड़े विज्ञापन आएंगे।
•कंटेंट पर सजेशन और एनालिसिस मिलेगा: वॉट्सऐप आपको दोस्तों, ग्रुप्स, कंटेंट आदि के सजेशन भी देगा। एक तरह से वॉट्सऐप आपकी हर हरकत पर नजर रखेगा और उसका एनालिसिस करेगा। फेसबुक इसी आधार पर आपको शॉपिंग, प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाएगा।
•कॉल पर भी होगी नजर: कंपनी को पता होगा आप किसे कितने वॉट्सऐप कॉल करते हैं? किस ग्रुप में ज्यादा सक्रिय हैं? ब्रॉडकास्ट लिस्ट कितनी है? फोटो-वीडियो फॉरवर्ड करने पर सर्वर पर अधिक समय स्टोर रहेंगे। उसे पता होगा कौन-सा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड हो रहा है। फेक न्यूज ट्रैक करने व चुनाव के समय ये जानकारी अहम होगी। बिजनेस अकाउंट से शेयर होने वाले कैटलॉग का एक्सेस भी वॉट्सऐप के पास होगा।
4. क्या पॉलिसी को एक्सेप्ट करना चाहिए?
नई पॉलिसी का यूजर की प्राइवेसी पर गहरा असर होने वाला है। यानी आप जैसे ही कंपनी की नई पॉलिसी को एग्री करते हैं, उसे अपने डेटा का एक्सेस करने के राइट्स भी दे देंगे। समस्या ये है कि वॉट्सऐप चलाना है तब पॉलिसी को एग्री करना जरूरी है। क्योंकि 8 फरवरी के बाद तो पॉलिसी मानना ही पड़ेगी। यदि एग्री नहीं करते तो वॉट्सऐप अकाउंट को डिलीट करना पड़ेगा।
5. कंपनी की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी का क्या हुआ?
वॉट्सऐप अपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी में इस बात का दावा करती थी कि आपके मैसेज, डेटा उसके पास भी नहीं रहता। 8 फरवरी के बाद ये खत्म हो जाएगी। कंपनी ने अपनी इस पॉलिसी में लिखा था कि आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है, इसलिए हमने आपके लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर तैयार किया है।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट होने से आपके मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉइस मैसेज, डॉक्यूमेंट, स्टेटस और कॉल सुरक्षित हो जाते हैं और कोई उनका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर से यह पक्का हो जाता है कि मैसेज और कॉल सिर्फ आपके और आपके कॉन्टैक्ट के बीच ही रहें। कोई और, यहां तक कि वॉट्सऐप भी उन्हें पढ़, सुन और देख न पाए।
Acident
31 मई गायत्री जयंती पर 100 देशों में एकसाथ नैनो पद्धति से करोड़ों परिवार करेंगे हवन, मांगेंगे- कोरोना से मुक्ति

गायत्री जयंती के मौके पर 31 मई को 100 देशों में एक साथ नैनो पद्धति से हवन किया जाएगा।
यानी घर-घर में लोग उपलब्ध पूजन सामग्रियों से हवन करेंगे। इस दौरान सभी भक्त मिलकर यही कामना करेंगे कि पूरे विश्व को जल्द से जल्द कोरोना से छुटकारा मिले। हवन कैसे किया जाना है, शांतिकुंज, हरिद्वार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
वैसे तो गायत्री जयंती 2 जून को मनाई जाएगी, लेकिन हवन के लिए 31 तारीख तय की गई है। सार्वजनिक रूप से बड़ा कार्यक्रम करने के बजाय इस बार नैनो पद्धति से गायत्री परिवार के लोग अपने-अपने घरों में यज्ञ करेंगे। यानी घर में ही छोटे रूप में और उपलब्ध सामग्रियों से हवन किया जाएगा। गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रों से एक साथ दुनिया के 100 देशों में आहुतियां दी जाएंगी। गायत्री यज्ञ एवं उपासना का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश एवं जिला गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। इसके लिए एक गाइडलाइन भी ट्रस्ट द्वारा जारी की गई है ताकि विधि-विधान और नियमों के अनुसार यज्ञ संपन्न कराया जा सके। गायत्री परिवार के मीडिया एवं प्रोटोकॉल प्रभारी अमित डोये ने बताया कि इस बार नैनो पद्धति अपनाई जा रही है। इससे लोग कहीं इकट्ठे होने के बजाय घर में रहकर ही अनुष्ठान कर सकेंगे। संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा। विश्व को कोरोना से मुक्ति और प्रत्येक मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।
हवन का वैज्ञानिक लाभ
गायत्री परिवार का दावा है कि केंद्रीय आयुष विभाग द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध (सेनिटाइज) होता है। यह कोरोना के विषाणु का खात्मा करता है। ट्रस्ट ने कहा है कि गायत्री परिवार से जुड़े लोग अपने परिचितों, मित्रों, रिश्तेदारों, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं को यज्ञ के वैज्ञानिक लाभ और उसके उद्देश्य के बारे में बताएं।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं हवन
जो परिजन खुद से हवन करने में असहज महसूस करें, वे पंडितों द्वारा ऑनलाइन कराए जाने वाले हवन को देखकर भी विधान कर सकते हैं। यहां बता दें कि यह यज्ञ मानव कल्याण व कोरोना से मुक्ति के लिए किया जा रहा है। पूरे विश्व में लोग हवन करके यही प्रार्थना करेंगे।
ऐसे करें हवन
#मोबाइल_पण्डित | #MobilePandit What is Yagya or other Name Yagna ? पवित्रीकरण मन्त्र ॐ अपवित्र: पवित्रो वा, सर्वावस्थाम गतोपि वा । ॐ पुनातु पुण्डरीकाक्ष:, पुनातु पुण्डरीकाक्ष:,पुनातु। आचमन ॐ अमृतोपस्तरणमसि स्वाहा । ॐ अमृतापिधानमसि स्वाहा । ॐ सत्यं यश: श्रीर्मयि, श्री: श्रयतां स्वाहा। शिखावंदन ॐ चिदरूपिणी महामाये दिव्यतेज़: समन्विते। तिष्ठ देवि शिखामध्ये, तेजोवृद्धि कुरुष्व में ।। न्यास ॐ वाड’ में आस्येस्तु । ( मुख को) ॐ नासोर्मे प्रणोस्तु ( नासिक के दोनों छिद्रों को ) ॐ अक्षनोर्मे चक्षरस्तु ( दोनों नेत्रों को ) ॐ कर्णयोर्म श्रोत्रमस्तु ( दोनों कानो को ) ॐ बहोरमे बलमस्तु ( दोनों भुजाओ को ) ॐ उवोर्मे ओजोस्तु ( दोनों जंघाओं को ) चंदनधारानम ॐ चंदनस्य महत्पून्यं पवित्रं पापनाशनम। आपदां हरते नित्यं लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा।। कलश पूजनं ॐ कलशस्य मुखे विष्णु, कण्ठे रूद्र समाश्रित। मुले त्वस्य स्थितो ब्रह् मध्ये मातृ गाना:स्मृता।। कुक्षो तू सागरा सर्वे सप्तदीपा वसुंधरा। ऋग्वेदोथ यजुर्वेद: सामवेद हाथवर्ण1। अंगैश्च सहिता: सर्वे,कालशंन्तु समाश्रिताः। अत्र गायत्री सावित्री,शांति पुष्टिकरी सदा।। दीप पूजनं ॐ अग्निज्योतिजयतिराग्नि स्वाहा।सूर्यो ज्योतिज्योति:सूर्य:स्वाहा अग्निर्वरचो ज्योतिर्वाच स्वाहा। पहली 7 आहुति घी से इन मंत्रों के साथ 1 ॐ प्रजापतये स्वाहा। इदं प्रजापतये इदं न मम।। 2 ॐ इन्द्राय स्वाहा। इदं इन्द्राय इदं न मम।। 3 ॐ अग्नये स्वाह । इदं अग्नये इदं न मम।। 4 ॐ सोमाय स्वाहा। इदं सोमाय इदं न मम।। 5 ॐ भू: स्वाहा। इदं अग्नये इदं न मम।। 6 ॐ भुवः स्वहा। इदं वायवे इदं न मम।। 7 ॐ स्व: स्वाहा इदं सूर्याय इदं न मम।। All World Gayatri Pariwar Shantikunj, Haridwar Bharat
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति