HARYANA
शराब के नशे में टल्ली लेडी डॉक्टर का हंगामा पंचकुला हरियाणा

इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज के परिजनों ने बताया कि जब वो अस्पताल पहुंचे तो महिला डॉक्टर शराब के नशे में चूर थी.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर रानी में बुधवार देर रात ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर शराब के नशे में धुत थी. महिला डॉक्टर ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे होश ही नहीं था.
मरीज के परिजनों ने जब नशे में धुत डॉक्टर साहिबा से शराब पीने के बारे पूछा तो डॉक्टर ने उनके साथ बद्तमीजी की. मामला बढ़ता देख वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी संजीव गोयल से बात की गई, जिस पर संज्ञान लेते उन्होंने दूसरे डॉक्टर को डयूटी पर भेज दिया.
अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजन डॉक्टर का मेडिकल करवाने की बात पर जोर देते रहे पर किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि आरोपी महिला डॉक्टर का ब्लड सैम्पल ले सकें और जब तक अस्पताल में पुलिस पहुंची तब तक डॉक्टर वहां से निकल चुकी थी,गाड़ी लेकर भाग गई डॉक्टरअस्पताल में मीडिया के पहुंचने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख नशे में धुत डॉक्टर अपनी गाड़ी लेकर अस्पताल से भाग निकली. .
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दी जानकारी
. परिजनों ने बताया कि अनिल विज के पीए से उनकी बात हुई है और उन्होंने उचित कार्यवाही करने की बात कही,अस्पताल में ड्यूटी के समय शराब का सेवन कर मरीजों का इलाज कर रही डॉक्टर के बारे में मरीजों के परिजनों ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को फोन से अवगत करवाया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द रायपुर रानी सीनियर मेडिकल ऑफिसर संजीव गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचकूला से सुबह सीनियर डॉक्टरों की टीम आई थी. उन्होंने जो जानकारी उनसे मांगी गई उक्त जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है.डॉक्टरों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
जब इस मामले सिविल सर्जन पंचकूला योगेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 से वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बनाकर समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर रानी भेज दी गई थी. टीम में डॉक्टर यशपाल, डॉक्टर नवजोत ने हर पहलू पर जांच पड़ताल की है.
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Ayodhya
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।
राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।
बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति