Connect with us

CHANDIGARH

Girls Rise for Mohali (GRM), an organization working on gender equality today celebrated the festival of Lohri

Published

on

Girls Rise for Mohali Celebrates Lohri
Girls Rise for Mohali (GRM), an organization working on gender equality today celebrated the festival of Lohri with Janitors/Safai Karamcharies of Mohali.
Janitors clean our streets all the year round and keep the city beautiful. As a gesture to thank them for this noble task, Girls Rise for Mohali celebrated the festival of Harvest, Lohri with them.  On this occasion a bonfire was lit in Phase 11 and all the gathered danced to the beats of Punjabi Dhol, spreading a message of universal equality.
Speaking on this occasion, Mrs Opinder Preet Kaur Gill, elected Municipal Councilor from Mohali, requested all gathered to live a healthy and happy life by staying away any form of drugs, especially tobacco. She also told that tobacco causes irreparable loss to life and limb.
The organization was founded with the aim to spread message of equality in society and to empower the downtrodden and the less privileged, especially women.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ayodhya

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

Published

on

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…

अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।

Continue Reading

CHANDIGARH

चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प  संजीव राणा की एंट्री

Published

on

चंडीगढ़ भाजपा का आप्रेशन कायाकल्प  संजीव राणा की एंट्री
  चंडीगढ़ भाजपा संगठन का पुनर्गठन किया गया है। नए बने प्रधान  जितेन्द्र मल्होत्रा ने अपनी टीम की घोषणा की। इसमें नए युवा चेहरों को एंट्री मिली,उसमें सबसे ज्यादा धमाकेदार एंट्री संघ से जुड़े संजीव राणा की मानी जा रही है।  उन्हें सचिव पद पर नियुक्त किया गया। जबकि वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर का नाम सूची से गायब हुआ। संजीव पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं ।भाजपा पत्रकारिता से जुड़े कैलाश जैन को  
तरक्की देकर उपप्रधान बनाया गया है। राणा को सचिव पद की जिम्मेदारी देकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले एक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
 राणा का आम जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ाव व सामाजिक आंदोलनों में बनी विशेष पहचान का भाजपा को लाभ मिल सकता है। संगठन में पूनम शर्मा की एंट्री हो गई। जबकि महासचिव पदों पर हुक्म चंद और अमित जिंदल को जिम्मेदारी देकर संगठन को नया रूप देने का प्रयास किया गया है।
देखे सूची।
Continue Reading

Acident

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्‍हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

Published

on

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्‍हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

Hit and Run New Law Live:

मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.

वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

Continue Reading
Advertisement

Trending