मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव आजम खान को सलाह, बोलीं- माफी मांगे

0
1280

अपर्णा यादव  ‘मुझे लगता है कि आजम खान साहब काफी मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें इस तरीके की बात नहीं कहनी चाहिए थी.’

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव ने रविवार को रामपुर से सपा सांसद आजम खान को महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र भाषा पर माफी मांगने की सलाह दी है. अपर्णा यादव ने कहा कि आजम खान एक बड़े नेता हैं. इस अभद्र बयान पर उनको रमा देवी से माफी मांगनी चाहिए. अपर्णा कहती हैं कि आजम खान अगर मांफी मांग लेंगे तो उनका कद कम नहीं हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आजम खान साहब काफी मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें इस तरीके की बात नहीं कहनी चाहिए थी. अगर वो (रमा देवी) माफी के लिए कह रही हैं तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से एसपी सांसद आज़म खान ने सभापति की कुर्सी पर बैठी रमा देवी पर निजी और विवादास्‍पद टिप्‍पणी की थी. इसे लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here