Connect with us

HARYANA

तीसरे कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन का शुभारंभ ।

Published

on

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में तीसरे कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। करने के उपरांत भारी संख्या में उपस्थित किसानों व अन्य विशिष्ट अतिथियों को संबोंधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रगतिशील एवं जागरूक किसानों व कृषक संगठनों को एक लाख और 51 हजार रूपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला व हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम कर रहे इन किसानों की हौंसला-अफजाई की। हरियाणा के किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य से प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित तीसरे कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन का शनिवार को शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के मेला ग्राउंड में इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रदेशभर से आए हजारों किसानों के लिए यह सम्मेलन काफी लाभदायक साबित हो रहा है। मेले में कृषि बाजार पांडाल बता रहा है कि किसानों को अब अपनी चारदीवारी से बाहर निकलकर उत्पाद के लिए सही खरीददार ढूंढना होगा, तभी उसे मेहनत की उचित कीमत मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का किसान जागरूक एवं उद्यमशिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में अनेक निर्णय सरकार ने लिये है। जबतक हम किसान को जोखिम फ्री नहीं बनायेंगे तब तक किसान सुखी नहीं हो सकता। उन्होंने उपस्थित प्रगतिशील किसानों से अपील की कि वे अपने गांव या आसपास के कम से कम एक प्रगतिशील किसान 10 किसानों को प्रगतिशील व उद्यमी बनाये। उन्होंने कहाक कि सम्मेलन में किसानों के साथ-साथ अन्य कंपनियों व किसान उत्पादक समूहों ने अपने स्टाल लगाये है जो मेले में आने वाले किसानों को आगे बढऩे की निश्चित रूप से प्रेरणा देंगे। मनोहर लाल, मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि दिल्ली, फरीदाबाद, गुरूग्राम व नोएडा के चार करोड़ से अधिक की जनसंख्या के बाजार पर हरियाणा के किसान की पकड़ हो, इसके लिए पेरी अर्बन कृषि अवधारणा लागू की गई है ताकि इस बाजार में हरियाणा फ्रेस ब्रांड का दूध, फल, फूल, सब्जी, मछली, अण्डा जैसे उत्पादों की बिक्री हो। किसानों की आय कम से कम एक लाख रुपए प्रति एकड़ हो। इस दिशा में कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ गम्भीरता से कार्य कर रहे है। मनोहर लाल, मुख्यमंत्री।

Ayodhya

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

Published

on

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…

अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।

Continue Reading

Ayodhya

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

Published

on

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

 

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।

Continue Reading

Ayodhya

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

Published

on

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।

रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।

गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।

राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।

बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending