Bihar
Chandrayaan-2 LIVE ISRO का ऐलान- हम इतिहास रचने के लिए तैयार हैं चंद्रयान-2 की लैंडिंग

चंद्रयान-2 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग भारत को रूस, अमेरिका और चीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बना देगी
चंद्रयान-2 के चांद पर लैंडिंग में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. 7 सितंबर की रात 1:30 बजे विक्रम लैंडर की चांद पर ऐतिहासिक लैंडिंग होगी.
मिशन चंद्रयान-2 से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिक
डॉ के सिवन चेयरमैन, इसरो, डॉ एस सोमनाथ (क्रायोजेनिक इंजन एक्सपर्ट), डॉ वी नारायण (क्रायोजेनिक इंजन फ़ैसिलिटी) केपी कुन्हीकृष्णन (निदेशक, यूआर राव सैटलाइट सेंटर), जे जयप्रकाश (मिशन डायरेक्टर, रॉकेट लॉन्च), रघुनाथ पिल्लै (व्हीकल डायरेक्टर, रॉकेट लॉन्च), डॉ वीवी श्रीनिवासन (इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क), एम वनिता (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान 2), ऋतु कारिधाल (मिशन डायरेक्टर, चंद्रयान 2), अनिल भारद्वाज (निदेशक, पीआरएल, अहमदाबाद)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. चंद्रयान-2 की लैंडिंग के वक्त पीएम मोदी इसरो मुख्यालय में मौजूद रहेंगे.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान -2 (Chandrayaan 2 ) अंतरिक्ष यान शनिवार को सुबह 1.30 से 2.30 बजे के बीच कभी भी चंद्रमा (Mission Moon) पर उतरेगा. इन सबके बीच देश भर में शुभकामनाओं और दुआओं का दौर जारी है.
Less than 3 hours to go !
Watch the live telecast from 1:15 AM IST on our website https://t.co/H6xiSf2TIP and on DD National.
Live streaming also available on:
Youtube: https://t.co/xzjitfLyHz, Facebook: https://t.co/zugXQAGoNq pic.twitter.com/8wQ1LL6nYA— ISRO (@isro) September 6, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ ही देश कई गणमान्य लोगों ने आशा जताई है कि यह मिशन सफलतापूर्वक संपन्न होगा और पहले ही प्रयास में चांद पर जाने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा.
I urge you all to watch the special moments of Chandrayaan – 2 descending on to the Lunar South Pole! Do share your photos on social media. I will re-tweet some of them too.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019
इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में पूजा अर्चना शुरू हो गई है ताकि चंद्रयान सफलता के साथ लैंड करे.
Ever wondered about Pragyan’s different parts and how it functions? Watch the full video to find out!https://t.co/EuL6Gf72Jd#ISRO #Chandrayaan2 #Moonmission
— ISRO (@isro) September 6, 2019
बता दें इस दौरान लैंडर ‘विक्रम’ (Vikram) और रोवर ‘प्रज्ञान’ (Pragyan) की ओर लोगों की निगाहें होंगी. बात दें सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देश भी Chandrayaan 2 की ओर से उम्मीदों से देख रहे हैं.
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Ayodhya
स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम

स्वर्ण कपाटों से सज गया राम मंदिर, पहली तस्वीर आई सामने; 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा ये काम
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।
गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।
राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।
बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति