Connect with us

Acident

गाय के गोबर का कंडा करेगा क्रोना वायरस खत्म

Published

on

 

एक उपला या गोबर का कंडा लें । उसको आधे का आधा तोड़ लें ।
उसे जलाएं या सुलगा दें और उस पर गुग्गल, गुड़ या थोड़ी सी हवन सामग्री डाल दें ।
उसका हल्का हल्का निकलने वाले धुंवे को हर कमरे में दिखा दें ।
कम से कम हफ़्ते में एक बार यह प्रक्रिया अवश्य अपनायें ।

इस प्रक्रिया से आपके घर के अंदर से दूषित वायु खत्म हो जाएगी ।
बहुत से रोगाणुओं का ख़ात्मा हो जाएगा ।

अगर आप बीमार रहते हैं और अक्सर समय समय पर बीमार हो जाते हैं , तो अब उस बीमारी का अंत समय आ गया है ।

इस धूवें या धूम्र से घर के अंदर रहने वाली नकारात्मक ऊर्जा बिल्कुल शून्य हो जाएगी , positive एनर्जी का अधिपत्य बढ़ेगा और घर के वातावरण में एक अलग सी ऊर्जा का आभास होगा ।

इस धूवें से कई बैक्टीरिया और वायरस का खात्मा होगा जो TB, दमा , typhoid , pneumonia, फ्लू etc के जनक होते हैं। आप को नहीं पता होगा लेकिन हो सकता है इसी बहाने CORONA Virus भी ख़त्म हो जाये ।

इस धूवें से आपके body के hormones भी active होते हैं , अच्छे hormones का secretion होगा और आप भी तरो ताज़ा महसूस करेंगे ।

आप चाहें तो इस धूवें की quality बढाने के लिए , उस गोबर से बने हुए उपले पर हवन सामग्री का भी उपयोग कर सकते हैं ।

उस धुंवे को और upgrade करने के लिए कभी आम की लकड़ी , कभी जामुन की , कभी नीम की लकड़ी, कभी अमरूद की लकड़ी , कभी मदार या आक की , कभी अजवाइन , कभी लौंग , कभी तेजपत्ता , कभी दालचीनी, कभी कभी दूब की घास , कभी पलाश , कभी सूखे हुए गुलाब , कभी चिड़चिड़ा , कभी पीपल की लकड़ी , कभी बेल की लकड़ी ,कभी तुलसी की लकड़ी , कभी जौ , कभी तिल, कभी अमरूद की लकड़ी , कभी मेथी का दाना , कभी सरसों का , कभी जौ , कभी तिल, कभी अलसी के बीज , कभी सूखा हुआ गेंदा , गुलाब , अन्य फूल इत्यादि , कभी कभी लौंग , कभी नींबू की पत्तियां या लकड़ी सुखाकर , इन सभी लकड़ी के छोटे छोटे टुकड़े बनाकर उसके दोनों सिरों पर घी लगाकर उसको जलते हुए उपले पर रख दें ।

इसके जलने या सुलगने से इनके अंदर मौजूद Essential Oils volatile होकर या वाष्पीकृत होकर घर के अंदर अच्छे bacterias का निर्माण करेंगे ।

आप नहीं जानते कि कितने अनगिनत कीटाणुओं , जीवाणुओं का विनाश होगा और आपके घर की ऊर्जा का कितना विकास होगा ।

हर दिन कोई अलग अलग लकड़ी या वनस्पति का प्रयोग करें सुखाकर ।
अगर कुछ न मिले , तो गाय के गोबर से बने हुए उपले को ही जला दीजिये ।

आपको मैं लिख कर दे सकता हूँ कि धीरे धीरे आप hospital और doctors से कोसों दूर होते जाएंगे और चमत्कारी प्रभाव होगा ।
इसका धुवाँ सिर्फ बाह्य वातावरण ही नहीं बल्कि नासिका द्वारा अंदर पहुंचकर आपके शरीर की महती विकास में कारगर सिद्ध होगा ।

अगर आपके घर के होने वाले डॉक्टर और दवाईयों का खर्च कम होते होते बिल्कुल खत्म न हो जाये तो बताना ।

हमारे शास्त्र विज्ञान में यज्ञ और हवन का महत्व ऐसे ही नहीं बताया गया था । वह मूर्ख नहीं थे ।

यह शुरू करिये और चमत्कारिक लाभ देखिएगा और मुझे बताईयेगा ।

साथ ही साथ शुद्ध सात्विक और हरे शाक सब्जी का सेवन अपने भोजन में करें । बाज़ारू , packaged foods , डिब्बाबन्द भोजन या कोई भी सामान , Fast foods इत्यादि को ऐसे देखें मानों संसार के सबसे बड़े शत्रु आपके वहीं हों।
इसके बाद मुझे बताईयेगा ।

और ज्यादा जानकारी चाहिए हो लकड़ी और विधि के विषय में तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Acident

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

Published

on

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे

‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा

लगा. भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
जहाज पर मौजूद सभी 21 चालक दल के लोग सुरक्षित
उत्तरी अरब सागर में एमवी लीला नॉरफ़ॉक के अपहरण के प्रयास पर भारतीय नौसेना की त्वरित गति से कार्रवाई की. जहाज पर सवार सभी 21 चालक दल (15 भारतीयों सहित) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
Continue Reading

Acident

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्‍हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

Published

on

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्‍हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

Hit and Run New Law Live:

मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.

वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

Continue Reading

Acident

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Published

on

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

Continue Reading
Advertisement

Trending