Acident
मुंबई पुलिस एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारी

मुंबई पुलिस के सुपर कॉप हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारी
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है । जानकारी के अनुसार रॉय ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है । उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
रॉय 1988 के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर थे और कई बड़े मामलों को सुलझाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी । रॉय के द्वारा ही आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला उजागर किया था । उन्होंने ही बिंदू दारा सिंह को बुकियों के साथ तालमेल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था ।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र एटीएस के चीफ रॉय पिछले कुछ समय से कैंसर से भी पीडि़त थे । हालांकि उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है । वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं ।
पूर्व ATS चीफ हिमांशु रॉय ने घर में खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली है. हिमांशु रॉय काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि बीमारी कि, वजह से वो डिप्रेशन में थे. हिमांशु रॉय महाराष्ट्र के बड़े पुलिस अफसरों में से थे जिन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच सहित महाराष्ट्र ATS कि कमान संभाली थी. हिमांशु कि गिनती है प्रोफ़ाइल अफसरों के तौर पर की जाती थी.
अब तक जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक, हिमांशु रॉय ने अपने सर्विस रिवाल्वर से दिन में करीब 1 बजकर 40 मिनट पर खुद को गोली मारी है. घटना के वक़्त घर में उनके इलावा उनकी पत्नी थी. जिसके बाद उन्हें फ़ौरन बॉम्बे अस्पताल ले जाय गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस वक़्त मुंबई पुलिस के कई वरिये अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं.
सूत्रों के मुताबिक , ATS से ट्रांसफर के बाद हिमांशु रॉय ने कोई नई नियुक्ति नहीं ली थी. उन्हें कैंसर था और वो स्टेरॉइड्स पर ज़िंदा थे. लगातार उनकी बीमारी फैलती ही जा रही थी जिसकी वजह से वो पूरी तरह डिप्रेशन में चले गए थे और काफी परेशान रहने लगे थे. इस वक़्त महाराष्ट्र पुलिस में वो ADG रैंक पर थे मगर अपनी बीमारी की वजह से उन्होंने नई पोस्टिंग नहीं ली थी. काफी इलाज के बाद भी उनके सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा था.
हिमांशु रॉय की गिनती उन है प्रोफ़ाइल अफसरों के तौर पर होती है जिन्होंने कई बड़े बड़े केस का उद्भेदन किया था. 1988 बैच के इस अधिकारी ने क्राइम ब्रांच और ATS में कई बड़े काम किये थे. जिसमे डॉन दाऊद के भाई इक़बाल पर फायरिंग, एक्ट्रेस लैला खान के पूरे परिवार का क़त्ल, पत्रकार जे डे हत्याकांड और अनुज टिक्कू और एक्ट्रेस मिनाक्षी थापा हत्याकांड शामिल था.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी हिमांशु रॉय की टीम ने बड़ा काम किया था. जिसमे विन्दु दारा सिंह और मैयप्पन की गिरफ्तारी भी शामिल है. पल्लवी पुरकयस्था हत्याकांड भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने हिमांशु रॉय के मार्ग दर्शन में ही सुलझाया था.
एटीएस प्रमुख हिमांशू रॉय यांनी आपल्या दीर्घ आजाराला कंटाळून आत्महत्या केल्याची बातमी समोर आली आहे. कॅन्सर या आपल्या दुर्धर आजाराला कंटाळून त्यांनी स्वतःवर गोळी झाडून घेतली. त्यानंतर त्यांना तातडीने बॉम्बे रूग्णालयात दाखल करण्यात आले. मात्र तिथे त्यांना मृत घोषित करण्यात आले. सह पोलीस आयुक्त म्हणून त्यांची कामगिरी वाखाणण्याजोगी होती. दोन वर्षांपूर्वी त्यांना कॅन्सर अर्थात कर्करोगाने ग्रासले. त्यातून ते बरे होत होते मात्र नैराश्यातून त्यांनी आत्महत्या केल्याचे समजते आहे.
Mumbai: Mumbai police officer Himanshu Roy has committed suicide, police confirm.
Himanshu Roy headed the Anti-Terror Squad of Maharashtra.
The 1988 batch Indian Police Service (IPS) Officer allegedly shot himself at his home in Mumbai.
Himanshu Roy led investigations into several big cases including the 2013 Indian Premier League spot-fixing case.
He had gone on a long leave on medical grounds.
“He was a very bright officer. Such a tragedy,” said MN Singh, who was his superior at a point.Himanshu Roy was the Additional Director General of Police of Maharashtra. He was ATS Maharashtra Chief. He was an IPS officer of Maharashtra Cadre of 1988 batch and alumni of St. Xavier’s College, Mumbai who hail form Rajput-origin.
Acident
कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप

कार्गो शिप से मार्कोस कमांडो ने 15 भारतीयों को सुरक्षित निकाला, जहाज को समुद्री लुटेरों ने किया था किडनैप
मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैंसोमालिया के पास हाइजैक हुए जहाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल सुरक्षित है और मरीन कमांडो मार्कोस का ऑपरे
‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा
Acident
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल

चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर रोक, 2 व्हीलर को 2 और कार को 5 लीटर ही मिलेगा फ्यूल
Hit and Run New Law Live:
मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई. भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
महाराष्ट्र के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया गया, वहीं नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्री बसों के चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर काम बंद किया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में ट्रक चालक भी शामिल थे जिससे सामान ढुलाई प्रभावित हुई. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित होने के भय से शहरों में पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
Acident
Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।

हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिले में हड़ताल के दौरान चालकों ने पुलिस पर पथराव किया। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति