Featured
हरियाणा के जींद Rally में अमित शाह ने जाटलैंड से , बोले- पहली बार आया तो 47 सीटें मिलीं, फिर आया हूं अब 75 पार

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article-370) हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हरियाणा के जींद जिले (Jind Rally) में पहली रैली करने पहुंचे. बीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित रैली से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजा दिया. शाह राज्यसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के बुलावे पर हरियाणा आए हैं. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं पहली बार हरियाणा आया था हरियाणा की जनता ने 47 सीटें भाजपा को दी. अब दोबारा आया हूं तो इस बार 75 से ज्यादा सीटें मिलेगी.
LIVE: Home Minister and BJP National President Shri @AmitShah is addressing Astha Rally in Jind Haryana. #AmitShahAtAsthaRally https://t.co/l4AMqbwF0K
— BJP (@BJP4India) August 16, 2019
शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा वासियों ने हमेशा मेरी झोली कमल के फूलों से भरी है. फिर से यह भूमि मनोहर लाल खट्टर जी को आशीर्वाद देगी. वहीं उन्होंने धारा 370 पर कहा कि ये धारा कहीं ना कहीं कश्मीर को भारत से जुड़ने में रोक रही थी. मोदी जी ने 75 दिन में 370 को खत्म किया और
जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख के विकास का रोड़ा हट गया है.
हरियाणा के जींद में आयोजित ’आस्था रैली’ को संबोधित किया।
पिछली बार हरियाणा ने भाजपा को 47 सीटों पर आशीर्वाद देकर सरकार बनाई थी, इस बार मैं हरियाणा की जनता से आवाहन करता हूं कि 75 से अधिक सीटों पर जीत के साथ प्रदेश में भाजपा की एक प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनायें। pic.twitter.com/0lDfDzbk0O
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2019
अमित शाह ने कहा कि धारा 370 वही हटा सकता था, जो वोटबैंक की राजनीति नहीं करता. मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए देशहित ही सर्वोपरि. उन्होंने देश के विकास के लिए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया.रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने खुलेमन से की सीएम मनोहरलाल की सराहना की. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश से जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार खत्म किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि गुजरात आज भी केरोसिन मुक्त नहीं हुआ लेकिन हरियाणा हो गया है. मनोहर लाल ने दिखाया भ्रष्टाचार विहीन शासन कैसे होता है.
Ayodhya
अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर

अगले 48 घंटों में गिरेगा दो से तीन डिग्री पारा, उत्तर भारत में धूप के बाद भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अभी शीत लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसमें पूरा उत्तर भारत नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग का मानना है कि ठंडी हवाओं के चलते गलन भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है…
अगले 48 घंटे में उत्तर भारत के सभी इलाकों में न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री के करीब और नीचे गिर जाएगा। जबकि दिल्ली और एनसीआर समेत कुछ हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन गलन वाली ठंड में कोई कमी नहीं होगी। अगले 48 घंटे के भीतर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में इस तरीके की तब्दीलियां देखी जा सकती हैं। वहीं कोहरे को लेकर विभाग का अनुमान है कि पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।
Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, खरगे-अधीर ने भी किया किनारा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
Election
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, स्पीकर ने खारिज की विधायकों की अयोग्यता की याचिका
महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहा। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में 1200 पन्नों का फैसला सुनाया। विधानसभा स्पीकर ने अपने फैसले में शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। साथ ही 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी। फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी में बंटवारा हुआ था, तब शिंदे गुट के पास 37 विधायकों का समर्थन था। ऐसे में उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने भी इसे मान्य करार दिया था।
-
Featured7 years ago
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में देंगे क्रिकेट का ज्ञान
-
Featured7 years ago
जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥ ४.९ ॥श्रीमद् भगवद्गीता यथारूप 4.9
-
Acident7 years ago
कानपुर के अस्पतालों का फिर दिखा घिनौना चेहरा इस बार सिंधी हॉस्पिटल में हुआ दर्दनाक हादसा
-
CHANDIGARH7 years ago
स्टेम सेल क्या है?स्टेम सेल ट्रीटमेंट बोनमैरो, अस्थिमज्जा, लीवर, कैंसर…. बीमारियों के इलाज
-
NEWS7 years ago
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी
-
Featured7 years ago
श्मशान में चल उठी अधजलि लाश, मचा हड़कंप
-
Featured7 years ago
Jai Mahaprabhu ⚫❗ Sri Jagannath – Puri
-
Gallery6 years ago
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति । तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति