मनीश सिसोदिया ड्रग्स का मुद्दा खत्म हो भगवंत मान अभी प्रधान है

0
697

भगवंत मान अभी प्रधान है , अभी अस्तीफा मंज़ूर नहीं किया।

ड्रग्स का मुद्दा खत्म हो है, अमरिंदर सरकार देखे ड्रग्स मुद्दे काक्या करना है।

2019 में ड्रग्स मुद्दा रहेगी, दिल्ली से कोई प्रचार के लिएआएगा या महि इसपे कोई जवाब नही दिया

ड्रग्स मुद्दे पे 2019 में जो नाम सामने आएगा , उसको सहनेलाएंगे। सिसोदिया

ड्रग्स मुद्दे पर घिरे मनीष सिसोदिया प्रेस कांफ्रेंस छोड़ करनिकले, कहा अब कैप्टन सरकार देखे।

भगवंत मान अभी प्रधान है , अभी अस्तीफा मंज़ूर नहीं किया।

ड्रग्स का मुद्दा खत्म हो चुका है, अमरिंदर सरकार देखे ड्रग्समुद्दे का क्या करना है।

2019 में ड्रग्स मुद्दा रहेगी, दिल्ली से कोई प्रचार के लिएआएगा या नही इसपे कोई जवाब नही दिया

बिक्रम मजीठिया के मुद्दे को अब कांग्रेस सरकार देखे।

केजरीवाल की माफी का वर्करों पर कोई असर नहीं

पार्टी पंजाब में अच्छा काम कर रही है।

आप के कारण ही अमरिंदर सिंह को 1 साल में अपना मंत्रीबदलना पड़ा।

आप पंजाब में अपना अखबार ” आप की क्रांति” शुरू करेगी।

चुनाव में सभी मुद्दों के साथ माइनिंग का मुद्दा भी उठाएगेंगे।

रत्न सिंह ककडकलां

पार्टी शाहकोट में मज़बूत , चुनाव ज़रूर जीतेंगे अमरजीत के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ा। अमरजीतन घर के रहे ना घाट के।।

रत्न सिंह ककडकलां पार्टी शाहकोट में मज़बूत , चुनाव ज़रूर जीतेंगे।

अमरजीत के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ा। अमरजीतन घर के रहे ना घाट के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here